वैसे क्या आपने कभी सोचा है की अगर Rakesh Roshan Salman और Shah Rukh के बदले अपने बेटे Hrithik Roshan को, Ajay Devgan के साथ cast करते तो क्या होता? यह बात तो सब जानते है की शुरुआत में Rakesh,
“Karan” के role के लिए Ajay Devgan को prefer कर रहे थे. पर सवाल यहाँ यह है की क्या दूसरे एक्टर्स “Karan-Arjun” के किरदार को वह न्याय दे पाते जो Salman और SRK ने दिया है? Hrithik उस वक्त काफी छोटे थे, और हर नए actor की तरह तब वह भी industry को समझ ही रहे थे. हालांकि उनके पिता Rakesh Roshan के कहने पे वह एक Assistant director के रूप में “Karan Arjun” में शामिल हुए. इस कारण Hrithik तब इस film के लिए ना ही सही थे, और ना ही वह Arjun के किरदार को निभाने की काबिलियत रखते थे. वही Ajay के साथ अगर Akshay Kumar होते तो शायद मामला कुछ और होता
और किसे पता वह आज industry के karan Arjun भी होते? होने को तो कुछ भी हो सकता था. पर यह भी सच है की जो न्याय Salman और SRK ने इस किरदार को दिया है वह श्याद ही कोई दे पाता.
एक बात तो clear है की इस बार Karan Arjun 2 के lead किरदार Salman और Shah Rukh नहीं होंगे, पर सवाल यह है की इन किरदारों को फिर कौन निभाएगा? बात सीधी सी है की जब film नए ज़माने का है तो इसके किरदार भी नए ज़माने के होंगे. हो सकता है की Film के lead किरदार को दो opposite characteristics का लिया जाए, एक जो दिखने में थोड़ा serious और ज़िम्मेदार है, तो वही दूसरा जो बिलकुल care free है. Rakesh Roshan ने sequel के लिए Ranveer और Ranbir के नाम तय किये थे. पर Ranveer Singh और Arjun Kapoor भी इस किरदार के लिए सही है. यह जोड़ी film “Gunday” में भी साथ नज़र आ चुकी है, जिसे लोगों ने काफी सराहा था. वैसे भी Film में नए actors को जगह देने से अच्छा उन actors को मिलाकर pairing की जानी चाहिए, जिसे लोग एक साथ परदे पे देखने के लिए काफी वक्त से बेताब है. क्यूंकि film को prequel जितनी hit बनानी है तो एक दमदार जोड़ी तो जरूर ही चाहिए, जो सलमान और Shah Rukh को टक्कर दे सके.
जिन लोगों को लगता है की यह film Karan Arjun की continuation होगी, तो वह गलत सोच रहे है, क्यूंकि makers Salman और Shah Rukh की जोड़ी को evergreen बनाये रखना चाहते है, जिसे आने वाले वक्त में कोई replace ना कर सके. यही कारण है की sequel की कहानी बिलकुल fresh होगी. इसमें किरदार, कहानी, location हर कुछ नया होगा. जिस तरह से film “Bhool Bhulaiyaa 2” अपने prequel से बिलकुल अलग थी, कुछ उसी तरह से Karan Arjun 2 भी अपने आप में नयी होगी. कहानी इस बार पूर्णजन्म के बदले amnesia यानी की memory loss की बीमारी पे based हो सकती है. लेकिन property की लड़ाई और माँ का angle, prequel जैसा ही रहेगा ताकि दर्शकों को film से connect कर पाने में आसानी हो. Rakesh Roshan कुछ सालों से कई तरह की नयी कहानी पे काम कर रहे है. ख़ास कर वह नए ज़माने के सिनेमा में, technology को पुराने भारत के culture से भी जोड़ने का प्रयास कर रहे है. इस वजह से Karan Arjun के sequel में कई सारी नयी elements add होने की chances काफी high है.
Film की production की बात करें तो इसकी शूटिंग 2025 तक तो नहीं होने वाली है और इसके पीछे भी एक ख़ास वजह है. असल में film के director Rakesh Roshan फिलहाल अपनी दूसरी projects को बनाने में व्यस्त है. और यह बात तो हम सभी जानते है की वह जिस भी project को शुरू करते है, तो वह उसे वक्त लेकर पूरा करने में विश्वास रखते है, और इसी कारण लगभग उनकी बनायीं हुई सारी projects दर्शकों को काफी पसंद आयी है. वैसे भी अगर filmmakers 90s की किसी superhit film को आज के ज़माने में लाने की सोच रहे है, तो यक़ीनन ही उनके पास एक दमदार script तैयार होगी. और ऐसी script पे काम करने में वक्त तो लगता ही है. कुछ साल पहले जब Karan Arjun के sequel को लेकर Rakesh Roshan से सवाल किया गया था, तो उन्होंने कहा की वह इस film के sequel में SRK और Hrithik को cast करना चाहेंगे. वही जब यह बात SRK तक पहुंची तो उन्होंने कहा की अब वह सिर्फ Karan नहीं, बल्कि “डॉ Karan” बन जाएंगे, क्यूंकि Karan अब बड़ा हो चूका है.