फिल्म लियो की हाइप इतनी बढ़ चुकी है कि, अब फिल्म की नाम को बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के किंग शाहरुख खान की नाम जोड़ा जा रहा है। कुछ दिन पहले ही ये खबर आई थी कि फिल्म जवान में एक्टर विजय थलापति कैमियो करने वाले हैं और शायद यही चाहते हैं डायरेक्टर एटली कुमार। यहां तक कि, जब लियो फिल्म के डायरेक्टर लोकेश से लियो में कैमियो के बारे में पूछा गया था। तो लोकेश ने कहा था कि, “वो फिल्म में किसी बॉलीवुड एक्टर को कास्ट करेंगे अगर possible हुआ तो वो भी कैमियो के लिए”। यहां तक कि खबर तो ये भी आई थी कि, कुछ दिन पहले ही लियो की शूटिंग के दौरान एसआरके को स्पॉट किया गया था और विजय के साथ । तो क्या ये सच है कि, फिल्म में एसआरके कैमियो कर सकते हैं, अगर ये बात सच हुई तो audience के लिए ये कोई लॉटरी से कम नहीं होगा क्योंकि जहां एक तरफ बॉलीवुड का सुपरस्टार तो दूसरी तरफ टालीवूड का सुपरस्टार होगा फिल्म में।
अभी के audience को फिल्म में इस्तमाल किये गये ग्राफिक्स से कोई मतलब नहीं होता है। Audience अगर कोई फिल्म को देखना चाहते हैं तो वो भी इसलिए ताकि उन्हें कोई अच्छी और unique कंटेंट वाली फिल्म देखने को मिल सके और फिल्म लियो के मेकर्स इस बात पर ही ज्यादा ध्यान दे रहे हैं। फिल्म के डायरेक्टर लोकेश कनगराज ने कहा भी था कि, “उन्होंने फिल्म से रिलेटेड हर चीज पर काम किया है” साथ ही साथ अगर उन्हें किसी बात पर सबसे ज्यादा ध्यान दिया है तो वो है फिल्म की कहानी। क्योंकि आज के वक्त में जिस फिल्म की कहानी strong और unique है वही फिल्म थिएटर में धूम मचा रही है । तो लोकेश भी यहीं चाहते हैं कि, वो अपनी फिल्म में ऐसी कहानी दिखाएं जो बाकी के फिल्मों की कहानियों का राजा बन सके। अब ये देखना इंटरस्टिंग होगा कि, लोकेश जो कहानी audience को दिखाना चाहते हैं वो audience को पसंद आती है या नहीं।
फिल्म लियो की पोस्टर को रिलीज करने के लिए सबसे यूनिक आइडिया का इस्तेमाल किया गया था। जिसमें मेकर्स ने ये सोचा था कि, क्यों ना पोस्टर को किसी थिएटर में रिलीज किया जाए ताकि वो audience की reaction को देख सके। सच में जब पोस्टर रिलीज हुआ था तो audience का reaction इतना खतरनाक आया था कि, पूरा थिएटर एक्टर विजय थलापति के नाम से गूंजने लगी थी। मेकर्स ने जब audience का रिएक्शन देखा तो मानो जैसे उन्हें ये पता चल गया हो फिल्म क्या बवाल मचाने वाली है। यहां तक कि audience की reaction ने ये भी बता दिया कि, audience फिल्म को जल्द से जल्द देखना चाहते हैं । और तो और उन्होने थिएटर में अपने-अपने फोन की फ्लैश लाइट को ऑन करके विडियो बनाते हुए ये कह रहे थे कि, “विजय सर आपकी फिल्म थिएटर फाड़ने वाली है”। जैसे ही कुछ विडियों को सोशल मीडिया पर अपलोड किया गया था, तो वो कुछ दिनों के अंदर ही वायरल हो गई थी।
Chandan Pandit