Munna Bhai-3

हो सकता है की इस बार हमें “Munna Bhai 3” में कोई lead actress देखने को ना मिले. यह film पूरी तरह से Munna और Circuit की friendship और उनकी journey पर based हो सकती है. Rajkumar Hirani अपनी फिल्मों और उनकी कहानियों के साथ experiment करना चाहते है. यह बात भी सच है की लोग film में Sanjay dutt aka Munna Bhai की love life को देखने में उतने interested नहीं होंगे, जितना की वह Circuit और Munna की bonding को देखने में है. Hero centric फ़िल्में Bollywood में पहले भी आ चुकी है, इस मामले में ऐसा नहीं है की Munna Bhai 3 की कहानी कुछ अलग होगी. हालांकि यह फिर भी नये generation के लिए थोड़ा नया concept जरूर होगी. Bollywood में भले ही बिना heroine के किसी film का होना less common हो. पर Amitabh Bacchan की “मर्द” और “Yaarana” जैसी फ़िल्में पूरी तरह से male centric थी. इनमें female किरदार, ना के बराबर है और ऐसा ही कुछ Munna Bhai 3 की भी theme हो सकती है. Hirani वैसे भी Munna Bhai 3 से कुछ नया explore करना चाहते है, ऐसे में नई theme की कहानी दर्शकों को जरूर ही पसंद आएगी.

Film Munna Bhai 3 को लेकर सबसे बड़ा सवाल यह है की आखिर हम इस film से क्या expect कर सकते है? Recent reports का मानना है की film में कही से भी comedy की कमी नहीं होगी. Rajkumar Hirani काफी कोशिश कर रहे है, जिससे वह film के dialogues में comedic तड़का बनाये रखे. यह कुछ उसी तरह से होगा जैसा की “Munna Bhai MBBS” और “लगे Raho Munna Bhai” में था. हालांकि इस बार Munna का comedic अंदाज़ काफी नया होगा. इसके अलावा आजकल की audience की पसंद को ध्यान में रखते हुए, film की कहानी को जितना हो सके authentic बनाया जा रहा है. आजकल की audience को उन कहानी में ज्यादा interest है, जिनकी storyline से या तो audience relate कर पाती है, या फिर जिन कहानी में सच्चाई ज्यादा और fake bollywood मसाला कम होता है. वैसे तो Hirani authentic फिल्मों को बनाने में माहिर है. पर तब भी वह Munna Bhai 3 की script को बारिकी से लिख रहे है,ताकि यह sequel अपनी prequel को टक्कर दे सके.

Munna Bhai 3 को लेकर इन दिनों Arshad Warsi काफी चर्चा में है. Arshad Warsi का कहना है की उनकी ज़िन्दगी Munna Bhai 3 के बाद से काफी बदली है. उन्हें इसके बाद कई ऐसी फिल्मों के offers मिलने लगे, जिसका उन्हें काफी वक्त से इंतेज़ार था. हालांकि Arshad ने यह बात भी कबूला की Bollywood में बिना connection के आने के कारण, उन्हें कई बार nepotism का भी शिकार होना पड़ा. Arshad “Nepotism” शब्द को खुलकर नहीं कहते, क्यूंकि उन्हें आज भी इसी industry में टिकना है. पर फिर भी उनके कहने के तरीके से लोग उनकी ज़िन्दगी की कठिनाइयों को समझ जाते है. Arshad जो अपनी शुरुआती दौर में salesman का काम कर चुके है, उनका कहना है की उन्हें कई फिल्मों के offers मिले जरूर थे, लेकिन कितनी बार ऐसा हुआ, जब वह offer उनसे इसीलिए छीन लिया गया क्यूंकि director किसी famous actor को cast करना चाहते थे. Arshad एक actor के रूप में खुद को किसी से कम नहीं मानते है. बस उन्हें इसी बात का दुख है की उन्हें वह मौका नहीं दिया गया, जिसके वह हकदार थे. Arshad आजतक Supporting actor के ही रूप में रह गए.

Bollywood में connection का होना एक actor के लिए कितना जरुरी है, यह बात सिर्फ Arshad Warsi का ही नहीं, बल्कि Actress Priya Bapat का भी यही मानना है. Priya Bapat film Munna Bhai MBBS में एक medical student के किरदार में नज़र aayi थी. इसके अलावा उनकी acting के कारण Munna Bhai की sequel में Hirani ने उन्हें फिर cast कर लिया था, वह भी एक prominent role के लिए. Priya का मानना है की इस industry में बिना किसी Godfather के कदम रखना एक बड़ा risk है. Priya यह बात अपने personal experience के बदौलत कह रही है. Munna Bhai उन्हें कैसे offer हुआ. इस बात को share करते हुए Priya कहती है की, वह तब इतनी छोटी थी की उन्हें इस बात का एहसास ही नहीं था की Munna Bhai MBBS असल में कितनी बड़ी scale की film है. Priya का कहना है की वह Director Rajkumar Hirani के office में गयी, audition दिया और select हो गयी. उन्हें यह सब कुछ सीधा साधा लग रहा था. उन्हें इस बात का अंदाज़ा भी नहीं था की वह जिस film की हिस्सा बनी है, वह उनकी आने वाली career को बदलने की ताकत रखता है.

 

Comment Your Thoughts.....

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

Related Post

SHOLAY 2 ,Salman Khan , Shahrukh Khan,Bollygrad Studioz bollygradstudioz.com

Sholay 2

Mithilesh Kumar Srivastava ek aisa chor jisne har hadde paar kar di chori ke naam par, jab jab isse giraftaar kiya jaata tha wo kuch

Read More »
Hera Pheri 3 , Paresh Rawa and Sunil Shetty bollygradstudioz.com

Hera Pheri 3

Raju ek shaitani hasi hasne lagta hai, Babu bhaiya kehte hai “ ae halkat hass kya raha batana iss paper mein kya hai ?”. Shyam

Read More »
Animal

Animal

लैला मजनू, बुलबुल और काला जैसी फिल्मों में काम करके एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी ने audience का दिल ऐसा जीता था कि audience अब उन्हें हर

Read More »

Bollygrad Studioz

Get the best streaming experience

Contact Us

41-A, Fourth Floor,

Kalu Sarai, Hauz Khas,

New Delhi-16

 

011 4140 7008
bollygard.fti@gmail.com

Monday-Saturday: 10:00-18:00​

Get Connected