Munna Bhai-3

Munna Bhai की तीसरी instalment के इंतेज़ार में बैठे fans के लिए Arshad Warsi ने एक चौकाने वाला खुलासा किया है. Arshad ने कहा की “Munna Bhai 3, शायद नहीं हो सकता!”. Arshad आगे कहते है की “यह सबसे अजीब बात है, हमारे पास director है, जो इसे बनाना चाहता है, producer भी है जो इसे produce करना चाहता है, दर्शक भी है, जो इसे देखना चाहते है, actor भी है, जो इसमें acting करना चाहते है पर फिर भी ऐसा नहीं हो रहा.” Arshad से जब पूछा गया की आखिर इस film को बनाने में इतना समय क्यों लग रहा, तो उन्होंने कहा की “बात यह है की Raju Hirani Perfectionist है. उनके पास 3 script है जो शानदार है, लेकिन उनमें कुछ faults भी है. इसीलिए जबतक वह script को लेकर 100 से 200% satisfy नहीं हो जाते, तब तक वह इसे शुरू नहीं करेंगे. हालांकि जब आप उनसे इस बारे में पूछेंगे तो वह हमेशा हाँ ही कहेँगे, ना कभी नहीं कहेँगे. वह कहते है ‘मैं कर रहा हु, एक बार script fix हो जाए ना, मुझे ये पसंद नहीं, मुझे वह पसंद नहीं’ एक बार जब वह उस फेज़ को पार कर लेंगे, तो वह शुरू कर देंगे.”

Arshad Warsi ने हाल ही में खुलासा किया है की Munna Bhai 3 की rough script तो तैयार है, लेकिन Rajkumar Hirani इससे satisfy नहीं है, और जब तक वह script से satisfy नहीं होंगे तब तक वह इसपे काम करना नहीं शुरू करेंगे. Arshad Warsi की बातों से Hirani के लिए थोड़ी irritation भी साफ झलक रही है. एक तरफ Hirani है, जिन्हें सब कुछ perfect चाहिए. वह अपनी script में थोड़ी सी भी गड़बरी पसंद नहीं करते है, तो वही दूसरी ओर Arshad है जिन्हें लग रहा है की जब Actor, producer, Director यहाँ तक की दर्शक भी तैयार है, तो फिर इंतेज़ार किस बात की? Arshad उतना perfection पर ध्यान नहीं देना चाह रहे जब उन्हें पता है की Hirani के पास जो script है, वह शानदार है. पर क्यूंकि Hirani अपनी हर script को बारिकी से बनाते आए है, इसी कारण उनकी हर film को audience ने खूब सराहा भी है. वह जानते है की “Munna Bhai 3” के लिए लोग कितने दिनों से इंतेज़ार में थे, ऐसे में वह film की कहानी से किसी भी तरह का risk नहीं लेना चाहते है.

Film “Munna Bhai 3” के लिए लोग काफी बेताब है. पर इस film का निर्माण शुरू ही नहीं हो पा रहा है. जब Hirani तैयार थे, तब Sanjay Dutt अपनी personal problem में फँसे हुए थे. वही जब Sanjay Dutt और बाकी actors film के लिए तैयार हुए तो film की script ही पूरी नहीं थी. लोग तो कहते है की Munna Bhai 3 की script Hirani के पास तैयार थी, जिसे उन्होंने film Dunki में बदल दिया. देखा जाए तो हर कोई इस film के लिए तैयार है लेकिन समय ही तैयार नहीं, जिस वजह से यह film delay होती जा रही है. यहाँ तक की अभी भी “Munna Bhai 3” को लेकर कोई planning नहीं की गई है. किसी को नहीं पता की भला इस film पर काम शुरू भी होगा या नहीं. Fans अपनी theory लगाकर कह रहे की यह film अब शायद नहीं आएगी. पर Hirani कह रहे की काम जारी है. अब क्या सच है यह तो वक्त बताएगा. पर Hirani को Munna Bhai के fans को निराश नहीं करना चाहिए, क्यूंकि वह 1 decade से भी ज्यादा समय से इस film के इंतज़ार में है.

Munna Bhai 3 की कहानी को एक adventure के roop में दिखाने का plan है. Makers दिखाना चाहते है की Munna और Circuit अपनी नयी life और मज़े के लिए मुंबई से Delhi आते है, जहाँ पर वह आकर ऐसे धमाल में फँसते है की उन्हें सीधे jail हो जाती है. कहानी में दिखाया जाएगा की कैसे Munna और Circuit अपनी इस नयी मुसीबत को हटाते है और कैसे वह अपने घर मुंबई वापस जाते है. पहले यह कहानी America में based होने वाली थी, जिसे cancel कर दिया गया है. Hirani Circuit और Munna की जोड़ी को उसी तरह fresh रखना चाहते है, जैसा की पहले instalment में था. Film को comedy और emotional दोनों genre को mix कर बनाया जाना है. Actors की बात करें तो Arshad Warsi aka Circuit को आखिरी बार web Series “Asur 2” में देखा गया है, जो काफी hit रही थी. वही Sanjay Dutt negative role से south के cinema में अपनी अलग पहचान बना चुके है. देखते है की हमें अब कब इन दोनों actors को साथ में Munna-Circuit के किरदार में देखने को मिलेगा.

 

Comment Your Thoughts.....

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Related Post

housefull

Housefull 5

Har film ke success ke peeche तगड़ा promotion chupa hota hai. Issi kaaran director ho ya phir actor, jise jaha jagah milti hai woh apni

Read More »
Pathaan, Shah Rukh Khan, Deepika Padukone, John Abraham, Dimple Kapadia,Bollygrad Studioz bollygradstudioz.com

Pathan

1990s में और नई century में, US Intelligence community के चार main spy agent थे, जो अभी  रूस के लिए भी जासूसी कर रहे थे,

Read More »
Rambo, tiger shroff,Bollygrad Studioz bollygradstudioz.com

Rambo

Indian army की बड़ी मुश्किल! आज की कहानी शुरू होती है 5th June की Ek दर्दनाक घटना से मणिपुर में इंडियन आर्मी की बस पर

Read More »

Bollygrad Studioz

Get the best streaming experience

Contact Us

41-A, Fourth Floor,

Kalu Sarai, Hauz Khas,

New Delhi-16

 

011 4140 7008
bollygard.fti@gmail.com

Monday-Saturday: 10:00-18:00​