एक्टिंग skill से तो audience को impress तो किया ही है, लेकिन अगर उन्हें कोई आइटम song perform करने के लिए कहा जाता है तो वो उस गाने में चार चांद लगा देती है और वो कोई और नहीं एक्ट्रेस दिशा पाटनी है। लेकिन लेकिन दिशा एक गलतफहमी की शिकार हो गई थी जब उन्हें फिल्म प्रोजेक्ट के का ऑफर आया था। कुछ दिन पहले हुए अपने एक इंटरव्यू में दिशा ने कहा था कि, जब उन्हें प्रोजेक्ट के के लिए कॉल आया था तो उन्हें लगा था कि, मेकर्स उन्हें फिल्म में लीड रोल के लिए कास्ट करना चाहते हैं। पहली बार ये खबर सुनते ही दिशा पागल हो गई थी की मेकर्स उन्हें फिल्म में कास्ट कर रहे हैं। लेकिन जब मेकर्स ने दोबारा कॉल करके दिशा को बताया कि, उन्हें पेपी गाने को परफॉर्म करने के लिए कास्ट किया जा रहा है तो दिशा के चेहरे पर मायूसी चाह गई थी लेकिन कुछ देर बाद उन्हें एहसास हो गया था कि, वो उनकी सिर्फ एक गलतफहमी थी जो अब दूर हो चुकी है।
फिल्म प्रोजेक्ट के एक साइंस फिक्शन फिल्म होने वाली है जिसमें साइंस की दुनिया को मेकर्स एक्सप्लोर करते हुए नजर आएंगे। प्रोजेक्ट के के मेकर्स ने ये कहा था कि, “वो चाहते हैं कि फिल्म इस तरह से बनाई जाए कि audience को लगे कि उनकी जो भी फैंटेसी है साइंस फिक्शन फिल्म को लेकर वो पूरी हो सके”। मेकर्स ने ये भी कहा था कि, फिल्म में वो हर सीन को वीएफएक्स की मदद से एक दम एडवांस्ड टेक्नोलॉजी का इस्तमाल करके फिल्म को ऐसा बनायेंगे कि audience को लगेगा वो किसी और ही दुनिया में है जहां साइंस ही सब कुछ है। अब देखना ये है कि, मेकर्स जो ये इतने बड़े-बड़े दावे कर रहे हैं वो किस हद तक पूरे हो पाते हैं। क्योंकि बहुत सारे फिल्म मेकर्स ऐसे हैं जो फिल्म में बड़े-बड़े एक्टर्स को कास्ट तो कर लेते हैं, लेकिन कहानी और सिनेमैटोग्राफी के नाम पर मानो जैसे कार्टून दिखाते हैं audience को बोलते हैं ये है फिल्म।
अब सभी फिल्म मेकर्स धीरे-धीरे अपनी फिल्मों को माइथोलॉजिकल टच देने लगे हैं। मेकर्स ये सोच रहे हैं कि, अगर फिल्म को भगवान से जोड़ा जाएगा तो वो audience करीब जा पाएंगे। यही तरिका इस्तेमाल कर रहे हैं फिल्म प्रोजेक्ट के मेकर्स ताकी वो माइथोलॉजिकल topic बोलकर audience को अपनी तरफ से आसानी से कनेक्ट कर सकें और फिल्म की जो हाइप बनेगी सो अलग। मेकर्स ने फिल्म की कहानी को लेकर 2 बातें बताई थी, एक तो ये कि फिल्म पूरी साइंस से रिलेटेड होगी और दूसरी बात ये कि, वो फिल्म में महाभारत से रिलेटेड कुछ सीन्स दिखा सकते हैं, लेकिन अपने तरीके से। अब अगर मेकर्स अपनी तरीके से फिल्म को दिखाने में फेल हो जाएंगे तो फिल्म को भी फ्लॉप होने से कोई भी नहीं बचा पाएगा। अब देखना ये है कि, मेकर्स फिल्म की सभी चीजों पर ध्यान देते हैं या नहीं क्योंकि अभी के वक्त में audience को इम्प्रेस करना बहुत मुश्किल हो गया है।
Chandan Pandit