फिल्म पुष्पा 2 की कहानी भले वहीं से शुरू होगी जहां पुष्पा की कहानी खत्म हुई थी, लेकिन इस बार एक्टर अल्लू अर्जुन के तेवर के साथ-साथ उनकी लुक भी बदली हुई नजर आएगी। जहां पुष्पा में अल्लू अर्जुन अपने मलिक के लिए काम करते थे, तो वही अब वो शिकारी बनकर खुद के लिए शिकार करेंगे और ऐसा खुद पुष्पा 2 के प्रोड्यूसर वाई. रवि शंकर का कहना है। रवि से जब फिल्म की कहानी के बारे में पूछा गया था तो उन्होंने यहीं कहा गया था कि, “वो अभी फिल्म से जुड़ी कोई भी important बात शेयर नहीं कर सकते हैं” लेकिन हां ये जरूर बता सकते हैं कि, फिल्म में अल्लू अर्जुन क्या करने वाले हैं ? और रवि ने ये बताया था कि, “ फिल्म में अपने दुश्मनों का शिकार करते हुए नजर आने वाले हैं अल्लू अर्जुन” और यही बात फिल्म को थोड़ा अलग बनाएगी दूसरी फिल्मों से। अब देखना ये है कि, अल्लू अर्जुन शिकार करते हैं या शिकार बनते हैं।
कोई भी एक्टर फिल्म में तभी हीरो बन सकता है जब वो अपने चाहने वालों के लिए अच्छे-अच्छे काम करे, उन्हें सभी मुसीबतों से बचाएं । अगर वही अपने लोगों को परेशान करे और उन्हें नुक्सान पहुंचाए तो वो ना ही हीरो के कैरेक्टर में गिना जाता है और ना ही विलेन के कैरेक्टर में, और ऐसा ही कन्फ्यूज करके रख दिया है अल्लू अर्जुन के प्रोमो विडियो ने। विडियो में ये साफ साफ दिख रहा था कि, जब तक न्यूज में पुष्पा के बारे में कोई announcement नहीं हुई थी तब तक सब सही था लेकिन जैसे ही सारे न्यूज चैनल पर पुष्पा के गमशुदगी के बारे में बताया गया था सारे के सारे लोग दंगे फसाद में उतर गए थे, इसलिए वो विडियो audience को कंफ्यूज कर रहा था । ये पता लगाने के लिए कि, “आखिर क्या है पुष्पा का असली कैरेक्टर”? क्या वो फिल्म में विलेन बनेगा या हीरो? अब तो इस सवाल का जवाब या तो फिल्म के ट्रेलर में मिलेगा या फिर फिल्म में ही है।
फिल्मों को बेस्ट बनाने की competition अब सिर्फ थिएटर तक ही नहीं रह गई है। बल्की अब तो मेकर्स अपनी फिल्म को बेस्ट बनाने के लिए उसे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी रिलीज कर रहे हैं। फिल्म पुष्पा 2 के मेकर्स ने सोच लिया है और अपना decision बनाकर उन्होंने ये announcement भी कर दिया है कि, जिस दिन पुष्पा 2 रिलीज होगी थिएटर में ठीक उस दिन ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी पुष्पा 2 आएगी। मेकर्स ने ये दावा किया है कि, आज तक जो भी रिकॉर्ड बनाए गए हैं ओटीटी प्लेटफॉर्म पर वो सारे के सारे टूटने वाली है और उसे कोई और नहीं पुष्पा 2 ही तोड़ेगी। सही में ये देखना तो काफी दिलचस्प होगा कि, “फिल्म थिएटर के साथ क्या ओटीटी प्लेटफॉर्म पर अपना जादू चला पाएगी या नहीं”, क्योंकि आज कल की audience ओटीटी पर ही नजर आते हैं थिएटर से ज्यादा। तो ऐसे में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर फिल्म को रिलीज करना एक अच्छा आइडिया है मेकर्स का।
Chandan Pandit