Ramayan

Nitesh Tiwari की film “Ramayana” में राम और सीता के किरदार में Ranbir Kapoor और Alia Bhatt नज़र आने वाले है. Film RRR करने के बाद से Alia में सीता बनने की इच्छा ख़ास जागी है. सुनने में आया था की पहले Deepika Padukone को सीता के किरदार के लिए approach किया गया था, लेकिन फिर बाद मे उन्हें हटा कर, Alia को ले लिया गया. अब Deepika को क्यों film से हटाया गया, यह हमें बताने की क्या जरूरत, आप तो खुद ही समझदार है. वैसे भी जब Ranbir Kapoor, राम का किरदार निभा रहे है, तो Alia कैसे किसी और actress को सीता बनते हुए देख सकती थी. वैसे भी सदियों से अगर किसी जोड़ी को ख़ास माना गया है, तो वह “राम और सीता” की जोड़ी ही है. खैर, film की बात करें तो पिछले साल कहा जा रहा था की रावण का किरदार Hrithik Roshan निभाने वाले है, लेकिन अब खबर आ रही है की उन्होंने इस film को reject कर दिया है. अब War जैसी blockbuster film करने वाले Hrithik थोड़ी ना परदे पर रावण बनेंगे, Reputation जैसी चीज़ भी तो कुछ होती है.

Film रामायण में रावण के किरदार की बात करें तो Hrithik Roshan के बाद यह किरदार, कन्नड़ Superstar Yash के पास गया. KGF जैसी hit फ़िल्में देने वाले Yash किसी परिचय के मोहताज नहीं है. वही KGF से एक hero के तौर पर जो उनकी reputation बढ़ी है, वह किसी भी actor के मुकाबले बहुत है. हालांकि हम इसमें Prabhas को नहीं add कर रहे. ऐसा लगता है जैसे “Rocky और Rani” के बदले, South में “Rocky और Bahubali” की जोड़ी ज्यादा famous है. खैर, रावण के किरदार को reject करने वाले Yash का यही मानना है की वह अपने career के इस पराव पर आकर, कोई negative किरदार नहीं करना चाहते है. Yash के sources का इस मामले में कहना है की “Yash इस बात का बहुत ध्यान रखते है की उनके fans क्या चाहते है, और फिलहाल वह निश्चित रूप से Yash को एक negative character में accept नहीं करेंगे. Yash ने हमेशा अपने fans पर विश्वास किया है और उनकी भावनाओं को ध्यान में रखा है, इसीलिए वह यह भूमिका नहीं निभाएंगे.” कहा जा रहा है की Yash ने इस मामले में अपनी team के साथ चर्चा की थी और इसे ना करने का फैसला किया था.

पता नहीं Bollywood में South actors को villain बनाने का इतना craze क्यों है. जबकि Bollywood से जब भी कोई actor South industry में जाता है, तो उसे ना सिर्फ इज़्ज़त दी जाती है, बल्कि उन्हें prominent role भी दिया जाता है. अब RRR को ही देख लीजिये, Tamil language की इस film ने अपने चलते Bollywood के actors Ajay Devgan और Alia Bhatt के career graph को भी एक पँख दे दी. इसी film से तो Alia ने सीता के रूप में अपना सफर शुरू किया था, जो अब नितेश तिवारी की Ramayan तक आ पहुंची है. Film को लेकर कहा जा रहा है की, इसपर काम जारी है और film की shooting इस साल के अंत से शुरू हो जायेगी. Release डेट की बात करें तो film को आते-आते 2024 से 25 लग सकता है. अभी इसे लेकर कुछ भी clear नहीं किया गया है. इसके अलावा Prabhas की film Adipurush को लेकर जिस तरह से controversial drama create किया जा रहा, उसे देखते हुए director Nitesh Tiwari थोड़ा सोच-समझ कर ही film की scripting करेंगे.

Dangal के director रह चुके Nitesh Tiwari, अपनी आगामी film Ramayan के लिए काफी serious है. वह अपनी कहानी को कुछ इस तरह से form करना चाहते है, जिससे दर्शकों की भावनाओं को दुख ना पहुंचे. Film के लिए Nitesh, Namit Malhotra के साथ team-up कर रहे है, जिन्होंने film Brahmastra में VFX का काम संभाला था. Brahmastra भी Ranbir-Alia की ही film थी. Sources का कहना है की Ramayan में कमाल का VFX होगा, वह भी बड़े scale पर. यानी की हर कुछ काफी grand होने वाला है. Ramayan का माहौल create करने के लिए CGI की मदद से set तैयार की जाएगी, ताकि वही पुराना दौर, परदे पर ज़िंदा हो सके. Film के लिए एक special set भी तैयार किया जा रहा है. वही Film Adipurush को उसके dialogues, VFX और performance के लिए काफी troll किया जा रहा है, जिस वजह से Nitesh Tiwari से उमीदें काफी बढ़ गयी है. देखा जाए तो Bollywood के filmmakers biopic से break लेकर, अब epics पर film बनाने लगे है. लगता है यह Bollywood का नया trend है. लेकिन जो भी हो इसकी शुरुआत तो Rajamouli और Bhansali ने ही की है, जो अब देखते ही देखते Bollywood के बाकी के filmmakers के बीच भी popular हो गयी है. कम से कम इसी बहाने ही सही, लोगों को देश की epics के बारे में पता तो चलेगा

 

Comment Your Thoughts.....

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Related Post

Golmaal 5,Directed by Rohit Shetty. With Ajay Devgn, Arshad Warsi, Kunal Kemmu, Tusshar Kapoor,Bollygrad Studioz bollygradstudioz.com

Golmal 5

Golmal 5   अगर आप Gen – Z में पैदा हुए किसी भी व्यक्ती से पूछेंगे कि उसके लिए Golmal का क्या मतलब है तो

Read More »

Jawan

Bollywood के बादशाह Shah Rukh Khan की film Jawan की trailer आ चुका है. इसमें high intense action scenes और कमाल का VFX इस्तेमाल किया

Read More »

Maidaan

Bollywood actor अजय देवगन की अपकमिंग फिल्म मैदान कै डायरेक्टर अमित शर्मा को अजय की इमेज पर डाउट होने लगा। ‌पर क्यो? अब मैदान एक

Read More »

Bollygrad Studioz

Get the best streaming experience

Contact Us

41-A, Fourth Floor,

Kalu Sarai, Hauz Khas,

New Delhi-16

 

011 4140 7008
bollygard.fti@gmail.com

Monday-Saturday: 10:00-18:00​