Ramayan

Nitesh Tiwari की Ramayan को लेकर लोगों में फिर सवाल उठने लगा है. इस बार यह सवाल film की casting को लेकर है. लोग Ranbir Kapoor को Ram और Alia Bhatt को सीता मानने को तैयार ही नहीं है. लोगों का कहना है की अगर सीता के किरदार को किसी Bollywood Actress निभाती भी है, तो इसे या तो Kiara Advani या फिर Deepika Padukone को निभाना चाहिए. क्यूंकि इन actresses का स्वाभाव शांत है, और यह गंभीरता से सीता के किरदार को न्याय दे पाएंगी. लोगों का कहना है की सीता का किरदार Alia Bhatt कभी नहीं निभा सकती. वैसे Nitesh और Bollywood को, लोगों की बातों से offend होने से अच्छा उन्हें इसे seriously लेना चाहिए और वैसी casting करनी चाहिए, जिससे लोग खुश हो. हालांकि current updates के मुताबिक Nitesh ने अपनी casting कर ली है और वह Ram और सीता के रूप में जहाँ Ranbir और Sai Pallavi को ला रहे है, वही रावण का किरदार Yash द्वारा ही निभाए जाने की बता उठ रही है. लोगों का कहना है की “Bollywood film बिना South actor के नहीं चल सकती. यही कारण है की वह बार-बार South cinema के stars को अपनी फिल्मों में शामिल करते है.” अब लोगों की यह बात इस मामले में कितनी सही है, यह तो वक्त ही बताएगा.

Ramayan को लेकर पूरे देश भर में सवाल उठने का कारण Westernized culture है. असल में Bollywood के filmmakers Hollywood से इतने ज्यादा inspired हो चुके है, की वह अब हर जगह “lord of the Rings” और “Game of Thrones” जैसी फ़िल्में बनाने लग गए है. पर makers को यह बात कौन समझाये की Mythological फिल्मों को Mytho पर ही based रहने दे. क्यूंकि Mythological कहानी या किरदार में बदलाव लाने का अधिकार किसी को नहीं है. Ramayan को लेकर Nitesh ने यह तो कह दिया है की “मेरी film किसी को दुख नहीं पहुंचायेगी” लेकिन इस बात की surety उनसे ज्यादा, actors के हाथों में है. अगर Ramayan को Bollywood actors निभाने में सफल होते है तो अच्छा है. वरना कही Adipurush की आग में भरके लोग, Nitesh को भी ना ले डूबे. Nitesh के मुताबिक वह Arun Govil की serial “Ramayan” से inspired होंगे, जिसे लोग देखते बड़े हुए है. Nitesh अपनी film को भी iconic बनाना चाहते है, जिस वजह से film में शामिल होने वाले गाने और costumes का ख़ास ध्यान रखा जाएगा. Ramayan में Indian classical instruments का इस्तेमाल, film के background music को form करने में होगा.

______________________________________________________

“Ramayan” का नाम जब भी लोगों के दिमाग में आता है, तो सबसे पहले ख्याल Arun Govil Starrer “Ramayan” का ही आता है. हालांकि इस ज़माने की Bollywood में, Hindu Mythology पर फ़िल्में बनाने का trend सा आ गया है. Nitesh Tiwari की Ramayan भी अब उसी रास्ते चल पड़ी है. लोगों का Adipurush को देखकर Bollywood से वैसे भी भरोसा उठ गया है, पर फिर भी लोगों को Nitesh से थोड़ी उम्मीद है. पर यहाँ सवाल यह है की लोग Bollywood की Mythological film से इतना चिढ़ती क्यों है? देखा जाए तो इसका सबसे बड़ा कारण खुद Bollywood ही है, जो बार-बार Hindu epics का मज़ाक उड़ाने पर तुली है. Bollywood को समझना चाहिए की जब वह Mythological फ़िल्में बनाती है, तो वह यह film कुछ गिने-चुने audience के लिए नहीं, बल्कि पूरे देश के लिए बनाती है, जिनकी भावनाएं उन कहानियों से जुड़ी है. आप भगवान Ram का नाम film में दे रहे है, और उन्हें Aggressive दिखा रहे है, उनके किरदार, उनके बात करने के तरीकों में बदलाव ला रहे है तो क्या लोग शांत बैठेंगे? दूसरी ओर लंकापति रावण का नाम दिया जाता है, जो राक्षस होने के बावजूद भी एक Shiv भक्त थे. उन्हें एक मुग़ल के ज़माने का साशक का रूप देना जरुरी है? लेकिन इसके बावजूद भी Adipurush जैसी फ़िल्में ऐसा करती है. जान बूझकर लोगों की भावनाओं का अपमान करती है और फिर लोगों को ही बेवक़ूफ़ कहती है.

हम यह तो नहीं बता सकते की Westernize culture की bollywood, Ramayan को कितना न्याय देगी, लेकिन यह लोगों का Nitesh Tiwari पर भरोसा ही है, जो वह एक बार फिर ऐसी फिल्मों से उम्मीद लगाए बैठी है. Adipurush अपने खराब किरदार, VFX और dialogues के कारण पूरे देशभर से criticise हो रही है. ऐसे में Nitesh का Ramayan पर एक और film बनाना आग से खेलने जैसा है. Audience बस यही चाहती है की उनकी भावनाओं, और उनकी धारनाओं का Filmmakers अब और मज़ाक़ ना उड़ाये. Nitesh Tiwari को सबसे पहले अपनी film की casting सही करनी होगी. Stardom के पीछे भागने से अच्छा उन actors को cast किया जाना चाहिए, जो सच में भगवान Ram और सीता के किरदार को न्याय देनी की ताकत रखते हो. लोगों का ऐसा मानना है की भगवान Ram, हर भारतीय की तरह रंग में सांवले थे. इसके अलावा उनका स्वभाव काफी शांत और maturity से भरा था. ऐसे में यह किरदार उसी actor को निभाना चाहिए, जिनकी personality Ram की तरह शांत हो. या वह actor जो सच में Ram के किरदार को निभा पाए. “Ramayan” जैसी mythological फ़िल्में “मसाला Entertainment” नहीं है की जिसे मन करें उसे cast कर लिया जाए और भगवान के नाम पर कुछ भी लोगों को पेश कर देंगे तो वह ले लेंगे. Nitesh Tiwari को Adipurush जैसी फिल्मों से सबक लेना चाहिए.

 

Comment Your Thoughts.....

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Related Post

Judwaa 3

Judwaa 3

  ये बात सभी जानते हैं कि डेविड धवन की फिल्म जुड़वा 3 को गोविंदा करने वाले थे, लेकिन जब सलमान ने कुछ नया करने

Read More »

Aashiqui 3

Bollywood के Charming star कार्तिक आर्यन की kitty ढेर सारी फिल्मों से फूल हो चुकी है, जिसमें मास मसाला, कॉमेडी और biopic यह सब कुछ

Read More »
Rambo, tiger shroff,Bollygrad Studioz bollygradstudioz.com

Rambo

दुश्मन के इलाके में indian army! आज की कहानी की 6th June से होती है। इंडियन आर्मी मणिपुर में हुए हमले का बदला लेने के

Read More »

Bollygrad Studioz

Get the best streaming experience

Contact Us

41-A, Fourth Floor,

Kalu Sarai, Hauz Khas,

New Delhi-16

 

011 4140 7008
bollygard.fti@gmail.com

Monday-Saturday: 10:00-18:00​