Singham Again

Kareena Kapoor एक बार फिर Singham में “Avni Kamat” के किरदार से अपनी वापसी करने जा रही है. वह इस film में Ajay की वाइफ का किरदार निभाएंगी. Kareena का नाम Bollywood में modern लड़की के नाम से ज्यादा जाना जाता है, लेकिन Kareena ने पिछले कुछ सालों से एक traditional Indian wife के किरदार को निभाकर, दर्शकों के सामने अपनी एक अलग पहचान बनायीं है. Film “laal Singh Chadda” में भी Kareena ने typical Punjabi लड़की का किरदार निभाया था. Kareena का फ़िल्मी career एक bold लड़की से शुरू हुआ था, जो अब एक संस्कारी महिला पे आकर रुक गया है. Kareena ऐसे किरदारों को निभाने में माहिर भी हो गयी है. ऐसे में वह “Singham Again”में भी कमाल दिखाने से पीछे नहीं हटेंगी. हालांकि कुछ लोगों का मानना था, की film में क्यूंकि Deepika Padukone lady cop की भूमिका निभा रही है, इसी कारण Kareena पे लोगों का उतना ध्यान नहीं जाएगा. पर लोगों की ऐसी सोच के पीछे खुद Bollywood ही ज़िम्मेदार है, क्यूंकि फ़िल्मी दुनियाँ एक housewife को अब-तक कमज़ोर और dependant महिला के रूप में ही दिखाती आई है. ऐसे में जब एक housewife के सामने lady cop होगी तो लोग उसे ही ज्यादा prefer करेंगे.

Ajay Devgan के लिए 2023 और 24 काफी busy होने वाला है. सुनने में आया है की Singham Again की shooting ख़तम करते ही Ajay “Raid 2” पे काम करने लग जाएंगे. खबरों के मुताबिक Raid के director Rajkumar गुप्ता को film के लिए एक ऐसी दमदार story मिली है, जिस पे वह तुरंत काम शुरू करना चाहते है. ऐसा लगता है Ajay सालों बाद अपने फॉर्म में वापस लौटे है और इसका सबसे अच्छा example, film “Drishyam 2” की success ही बता रही है. Rohit Shetty भी Ajay के इस नये power का इस्तेमाल अपनी फिल्मों को उचाई देने के लिए कर रहे है. Ajay के साथ Singham करने के बाद, Rohit अगले साल Golmaal की नयी instalment पे भी काम शुरू कर देंगे. Singham Again को बड़े budget की film बताई जा रही है. खबरों का कहना है की Film action का powerpack होगा. Rohit काफी वक्त से film की script पे काम कर रहे थे. उन्होंने Singham को action की दुनियाँ में एक नया मुकाम देने का सोचा है. Rohit बेस्ट stunt performer को बुलाने वाले है, ताकि उनकी film की सारी sequence बारिकी से shoot हो सके.

Bollywood में Mythology को शामिल करने का ट्रेंड सा आ गया है. लोगों का कहना है की “Singham Again” के makers, film के character sketch और plot line को रामायण पे based बनाने वाले है. यह बिलकुल वैसा ही होगा जैसा की Film “Rajneeti”, Mahabharat पे based थी. Singham Again एक बड़े budget की film होने वाली है, जो 2024 की “Biggest Release” मानी जा रही है. Film को fictional-action thriller बताया जा रहा है, जो रामायण से reference लेगी. Rohit Shetty की अब तक की जितनी भी projects आई है, सब Mid budget की ही होती है. ऐसे में Singham Again, Rohit के लिए एक बड़ा और risky project होने वाला है. अगर इसे बड़े budget में बनाया जा भी रहा है, तो इसका मतलब साफ है की Rohit इस film को लेकर 100% confident है. Film की shooting की बात करें तो इसे 100 से 115 दिन में खतम करने का प्लान बनाया गया है, जिसके बाद Ajay फिर “Raid 2” की shooting में लग जाएंगे. Film की shooting location के लिए Rohit ने देश और विदेश, दोनों ही जगहों के locations तय किये है.

Singham Again की initial shooting Mumbai और Maharashtra के अंदर के इलाके में होने वाली है. अगर हम इस franchise के prequels की बात करें, तो film की कहानी को Mumbai से शुरू कर गोवा तक ले जाया गया था. Goa में film के गाने और action sequence shoot हुई थी. असल में Goa Rohit Shetty की फिल्मों का favourite location है. उनकी जितनी भी फ़िल्में आई है एक बार तो Goa से जरूर टकराई है. शायद इस बार भी Rohit Bajirao Singham के किरदार को, Goa ले जाएंगे. Film में Maharashtra के कुछ गाँव को भी शामिल किया जाएगा. Hyderabad और Goa शायद वही स्पॉट होगा, जहा पे Singham, बाकी के cop से मिलेगा. Film की plot setting India तक ही रहेगी, और सिर्फ music videos को विदेशी locations दी जायेगी. Rohit film के settings को अच्छे locations पे shoot कर एक unique blend देने की कोशिश कर रहे, ताकि theatre में film देखने वाले दर्शकों को advance visual experience मिले. Film की shooting को 3 से 4 महीने तक चलेगी.

 

Comment Your Thoughts.....

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Related Post

Dostana 2

Dostana 2

धर्मा फिल्म के बारे में बहुत कुछ कहा और लिखा गया है, जो दोस्ताना 2 या दोस्ताना सीक्वल के बारे में हैं। हाल ही में

Read More »
Bhool Bhulaiya 3, Kartik Aaryan,Bollygrad Studioz ,bollygradstudioz.com

Bhool Bhulaiyaa 3

Japan ke Okinawa Island pe stith Nakagusuku(नकागुसुकु) hotel Japan ke most haunted place me shaamil hai. Iss hotel ki khaas baat yahi hai ki iska

Read More »

Krrish 4

हमारे इंडिया के सबसे पहले सुपर हीरो कृष से हम सब को काफी उम्मीदें हैं कि कृष 4 में वह कुछ अलग और नया लेकर

Read More »

Bollygrad Studioz

Get the best streaming experience

Contact Us

41-A, Fourth Floor,

Kalu Sarai, Hauz Khas,

New Delhi-16

 

011 4140 7008
bollygard.fti@gmail.com

Monday-Saturday: 10:00-18:00​