Singham Again

Film को लेकर एक बड़ा खुलासा यह हुआ है, की अभी तक film की lead actress तय नहीं हुई है! Ji हाँ! शुरुआत से ही कहा जा रहा था की Kareena Kapoor इस बार भी Ajay की wife का किरदार निभाएंगी, लेकिन एक rumour का कहना है की, अभी तक lead actress का नाम नहीं तय हुआ है. अजीब बात यह है की Kareena का शुरुआत से ही लिया जा रहा था. पर अब अचानक से उनके नाम पर एक बड़े से question mark का उठना, किसी को समझ नहीं आ रहा है. क्या इसकी वजह film में cameo कर रही actress Deepika Padukone है? Kareena और Deepika के बीच सालों से चली आ रही cat fight से तो हर कोई वाकिफ है. वह बात अलग है की Deepika ने आजतक Kareena को लेकर publicly कुछ नहीं कहा है, लेकिन Kareena वक्त वक्त पर Deepika को अपने stardom का रुतबा दिखाते आई है. क्या पता Kareena को खुद का किरदार पसंद ना आया हो? क्यूंकि एक तरफ जहाँ Deepika cop के किरदार में होंगी, वही दूसरी तरफ Kareena का role सिर्फ Ajay की wife तक ही सीमित है. हालांकि film की leading lady को लेकर यह rumour कितनी सच है यह तो वक्त ही बताएगा.
Film की leading actress को लेकर भले ही चर्चा फिर शुरू हो गई हो, लेकिन इसी बीच Rohit Shetty की एक interview सामने आई है, जिसमें उन्होंने बताया था की आखिर किस तरह से Kareena ने उन्हें फ़ोन कर, Singham की दूसरी instalment का हिस्सा बनने की अपनी इच्छा जताई थी. Rohit कहते है की “kareena और मैं काफी वक्त पहले से एक दूसरे को जान रहे है. हमने साथ में Golmaal 3 की और फिर Singham. Singham Returns पर जब मैं काम कर रहा था, तब Kareena ने मुझे फ़ोन कर पूछा की “Rohit, What are you doing next?” मैंने कहा की मैं Singham Returns पर काम कर रहा हु. Kareena ने फिर पूछा की ‘actress कौन है?यह film मैं करुँगी’ मैंने उन्हें बताया की role उतनी बरी नहीं है. इस पर Kareena ने कहा की ‘वह बात नहीं है, मुझे बस team के साथ time spend करना है और film में रहना है.’ और इसी के साथ film की actress Kareena बन गयी.” अब देखना यही है की Kareena एक बार फिर Singham की team का साथ देती है या नहीं
___________________________________________________Film को लेकर कहा जा रहा की इस बार Akshay kumar का किरदार काफी important होगा. Akshay senior officer Veer Sooryavanshi के किरदार में नज़र आएंगे. Rumours का कहना है की जिस तरह से Rohit Shetty Ajay के बाद, सीधे Akshay पर ध्यान दे रहे है, उससे यही पता चलता है की यह film Akshay के career को एक रफ़्तार देने के लिए भी बनाई जा रही है. Ajay devgan पर ध्यान देना तो समझ आता है क्यूंकि यह उनकी ही film है. हालांकि Akshay को देखकर ऐसा लगता है जैसे, Singham Again उनके खोये हुए form को वापस लाने का काम करेगी. Akshay का किरदार इस बार Ajay की ही तरह important होगा. Akshay एक बार फिर intense action करने वाले है,ताकि उनकी खोयी हुई popularity वापस आ सके. बात acting की करें तो Akshay अपने इस किरदार के लिए काफी मेहनत कर रहे है. वह भले ही इस साल के अंत से film की shooting करेंगे, लेकिन वह अपने किरदार को लेकर काफी focused है. पिछले कुछ सालों से Akshay की fandom में उनकी weak acting के कारण कमी आई है. खास्कार उनकी film सम्राट पृथ्वीराज में तो उनकी acting की जमकर बेज़्ज़ती हुई थी. लोगों ने तो उनसे serious किरदार को ना करने की भी सलाह दे दी.
Vicky Kaushal को लेकर रोज़ाना यह चर्चा बढ़ते जा रही है की शायद Vicky, इस बार film Singham का हिस्सा बनेंगे. Vicky ने film URI में कमाल की acting कर यह prove कर दिया था, की वह देशभक्ति या officers की फिल्मों को करने में माहिर है. ऐसे में जब Vicky, Rohit Shetty के cop universe में शामिल होंगे तो यह fans के लिए एक बड़ा मौका होगा. Vicky की filmography की बात करें, तो film Bombay Velvet से लेकर Masaan, Jubaan जैसी 4-5 फ़िल्में flop होने के बाद उन्हें film Raazi और Sanju से वह popularity मिली, जिसके बाद Vicky ने कभी पीछे नहीं देखा. Film URI के बाद तो हर जुबाँ पर Vicky Kaushal बस छा गए थे. हालांकि present situation की बात करें तो Vicky की फ़िल्में बस चल जा रही है. उनकी acting को लेकर critics का कहना है की अब उनमें वह authencity नहीं रही, जिसे लोग पसंद किया करते थे. Vicky की acting अब पहले जैसी नहीं रही, ऐसा कई लोगों का मानना है. अब देखना यही होगा की आखिर Vicky Singham में क्या नया करते है.

Comment Your Thoughts.....

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Related Post

DON 3

Don 3

General Zia Ul Haq pakistan के छटे president थे। जिया उल हक के कई चेहरे थे जिस भी व्यक्ति ने जिया उल हक का मजाक

Read More »
JAWAN

Jawan

Ranjeet Singh जो कि मात्र 17 साल की उम्र में सन 2000 में भारतीय सेना में भर्ती हो गए थे । वह Punjab के एक

Read More »

Bollygrad Studioz

Get the best streaming experience

Contact Us

41-A, Fourth Floor,

Kalu Sarai, Hauz Khas,

New Delhi-16

 

011 4140 7008
bollygard.fti@gmail.com

Monday-Saturday: 10:00-18:00​