एक्टर विजय थलापति ने सबसे ज्यादा फीस लेने का रिकॉर्ड तो बनाया ही है साथ ही साथ उनकी आने वाली फिल्म थलापति 68 ने भी एक नया रिकॉर्ड बना दिया है। और वो रिकॉर्ड ये है कि, मेकर्स ने फिल्म के music composer युवान शंकर राजा को भी विजय जितनी हाई फीस दी जाएगी और ऐसा मेकर्स ने खुद कहा था। जब युवान से उनकी रिएक्शन जानने के लिए उनसे ये पूछा गया था कि, आज उनकी और विजय की फीस सेम है तो उन्हें कैसा feel हो रहा है ? युवान ने जवाब देते हुए कहा था कि, “उन्हें बहुत खुशी है कि मेकर्स ने उन्हें इस लायक समझा” लेकिन उनकी जिम्मेदारी वही नहीं खत्म हो जाती है। मेकर्स ने युवान को पहले ही कह दिया था कि, बस फिल्म में म्यूजिक देखने और सुनने लायक होनी चाहिए जो बाकी सभी फिल्मों के रिकॉर्ड्स को आसानी से तोड़ दे। अब देखना ये है कि, युवान मेकर्स की उम्मीदों पर खड़ा उतर पाते है या नहीं।
अगर कोई भी बड़ी बजट वाली फिल्म आने वाली होती है तो उस फिल्म से फ़ायदा कैसे उठाना है ये टी सीरीज़ वालों से बेहतर कोई भी नहीं जानता है। जैसी ही फिल्म थलापथी 68 की announcement हुई थी, उसके मेकर्स ने फिल्म से रिलेटेड हर काम शुरू कर दिया था जिसमें से एक सबसे important अगर कोई काम था तो वो music की rights को बेचना । जब इसके बारे में टी सीरीज वालो को पता चला था तो वो दौड़े दौड़े मेकर्स से बात करने आए थे और उन्होंने एक डील रखी जिसे मेकर्स ने मान लिया था और अब म्यूजिक के सारे राइट्स टी सीरीज को दे दिया गया है। फिल्म के डायरेक्टर वेंकट प्रभु से जब फिल्म की शूटिंग के बारे में पूछा गया था तो उन्हें कहा था कि, अभी फिल्हाल शूटिंग शुरू नहीं हुई है क्योंकि फिल्म से जुड़े बहुत सारे काम अभी बाकी है और कास्टिंग भी फिल्हाल बाकी है तो ये सब काम पूरे होने के बाद ही शूटिंग शुरू हो पाएगी।
डायरेक्टर एटली कुमार और एक्टर विजय थलापति बहुत अच्छे दोस्त हैं और एटली शुरू से ये चाह रहे थे कि, फिल्म थलापति 68 को वो डायरेक्ट करें। लेकिन समय की कमी होने के कारण विजय ने एटली को कहा था कि, “वो ज्यादा इंतजार नहीं कर सकते”। क्योंकि एटली अभी भी जवान फिल्म की शूटिंग में बिजी हैं और जब तक जवान रिलीज नहीं होगी, एटली किसी दूसरे प्रोजेक्ट पर अच्छे से ध्यान नहीं दे पाएंगे फिर चाहे थलापथी 68 हो या कोई और फिल्म। विजय के पास भी इतना वक्त नहीं है कि, वो एटली की फ्री होने का इंतजार करें, क्योंकि मेकर्स ने फैसला किया था कि वो थलापथी 68 के लिए डायरेक्टर वेंकट प्रभु से बात करेंगे और जब वेंकट को फिल्म की ऑफर आई थी तो उन्होंने एक बार में फिल्म को डायरेक्ट करने के लिए हां बोल दिया था। अब देखना ये है कि, वेंकट कैसे अपनी फिल्म थलापाति 68 को एक ब्लॉकबस्टर फिल्म बना पाते हैं या नहीं।
Chandan Pandit