डायरेक्टर नितेश तिवारी की फिल्म रामायण जिसमें हमें आलिया भट्ट, रणबीर कपूर और यश को लेकर चर्चा सुनाई दे रही थी, उसकी चर्चा अब और भी बढ़ चुकी है।
Madhu Mantena,जो इस फिल्म को को- प्रोड्यूस कर रहे हैं ,उनके कहने के मुताबिक रामायण की शूटिंग 2023 में फाइनली शुरू हो सकती है।
वैसे इस फिल्म के प्रि-production काम को लेकर अभी बहुत सारी तैयारियां शुरू हो चुकी है। multiple look test, narrative, VFX डिजाइन इन सब को लेकर चर्चा ने रफ्तार पकड़ ली है।
इतना ही नहीं बल्कि मेकर्स ने सेट भी डिजाइन करना शुरू कर दिया है, जिसमें एक छोटा सा सेट बनाया जाएगा वह भी फिल्मसिटी में। सेट को बनाया जा रहा है और मेकर्स इस बात का पूरा ध्यान रख रहे हैं कि फिल्म रामायण बनाते वक्त फिल्म का सेट भी उतना ही दमदार होना चाहिए जो कि उसका एक बहुत ही अहम एलिमेंट है।
वैसे इस फिल्म का test shoot 28 जुलाई तक होने की चर्चा है।
- अब देखते हैं कि यह टेस्ट शूट किस तरह से होता है और फाइनली हमें और कौन सी नई खुशखबरी सुनाई देती है।
वैसे दंगल फिल्म से रिकॉर्ड बनाने वाले डायरेक्टर नितेश तिवारी ने अब रामायण जैसी फिल्म बनाने का बहुत बड़ा रिस्क ले लिया है क्योंकि इससे पहले आदि पुरुष का क्या हाल हुआ हम देख रहे हैं। पर हर एक डायरेक्टर का अलग नजरिया होता है और आदि पुरुष के साथ जो हुआ वह देखते हुए नितेश कोई गलतियां नहीं करेंगे।
वैसे KGF star यश ने रावण के किरदार को ना ना करते हुए कब हां कह दिया पता नहीं। मतलब टेस्ट शूट के लिए तो वह आएंगे ही। अब उसके बाद क्या होगा, यह आगे पता चलेगा। पर अब इस फिल्म को लेकर बहुत सारी तैयारियां फटाफट से शुरू की गई है।
वैसे नितेश VFX को लेकर काफी ज्यादा अलर्ट रहने वाले हैं इसके लिए उन्होंने VFX expert अमित मल्होत्रा से हाथ मिलाया है।
नमित ब्रह्मास्त्र और हॉलीवुड फिल्मों ड्यून और टेनेट के वीएफएक्स के लिए जाने जाते हैं।
देखते हैं नितेश की यह तैयारियां क्या रंग लाती है