आज हम बाहुबली का कंपैरिजन कैप्टन अमेरिका से करेंगे और देखेंगे कि दोनों में से ताकतवर कौन है.
शुरुआत करते हैं durability se यदि हम दोनों character की durability को देखें तो कैप्टन अमेरिका को जिस सीन में सुपर सिरम से सुपर सोल्जर में ट्रांसफार्म किया जा रहा था, वहां पर कैप्टन अमेरिका ने अपनी durability दिखाई और उस खतरनाक पेन को सहन किया और अगर आपको याद होगा तो कैप्टन अमेरिका मूवी में एक सीन है जहां कैप्टन अमेरिका का दोस्त बग्गी एक के बाद एक तीन गोली उन्हे मारता है पर हमारा कैप्टन अमेरिका फिर भी खड़ा हो जाता है, इसके बाद इंफिनिटी war में कैप्टन अमेरिका थानोस के खतरनाक punchs को सहता है और उसे कड़ी टक्कर भी देता है और इन सारे सीन से पता चल ही जाता है की कैप्टन अमेरिका की durability बहुत ही एक्सट्रीम लेवल की होती है, और दूसरी तरफ बाहुबली की बात करें, तो बाहुबली ने कुछ ज्यादा durability nhi दिखाई है फिर भी बाहुबली कटप्पा को बचाने वाले सीन के अंदर एक साथ 5 से 10 तीर अपनी पीठ पर खा लेता है, उसके बावजूद वह खड़ा हो जाता है और अपने सारे दुश्मनों को खत्म भी कर देता है, तो अगर मैं यहां ऑनेस्टली बोलूं तो durability का पॉइंट जाता है हमारे कैप्टन अमेरिका को।
अब बात करते हैं स्पीड की। स्पीड वाले राउंड में हम कैप्टन अमेरिका और बाहुबली की स्पीड को आसानी से कैलकुलेट कर सकते हैं, जिसके लिए हमें कोई कैलकुलेटर की जरूरत नहीं है। सबसे पहले बात करते हैं बाहुबली की। जब बाहुबली पिंडारी से देव सेना के साथ लड़ रहा होता है, तो वहां एक सीन में बाहुबली मिलीसेकंड में फ्लैश की तरह सुपर स्पीड से पिंडारीयों की सेना पर टूट पड़ता है और उन्हें बारी-बारी से नुकसान पहुंचाता है। वहीं कैप्टन अमेरिका की स्पीड की बात करें। कैप्टन अमेरिका ने कहीं पर भी अपनी स्पीड को ज्यादा नहीं दिखाया है। हमने “Infinity War” में वाकांडा के एक्शन सीन के दौरान देखा था, जहां कैप्टन अमेरिका अपनी फुल स्पीड में दौड़ते हुए ब्लैक पैंथर से भी आगे निकलते हुए सारे दुश्मनों पर टूट पड़ता है। दूसरा सीन है “The Age of Ultron” में, जब कैप्टन अमेरिका उल्ट्रॉन को उलझाए रखने के लिए उसके सामने आ जाते हैं और उसके हमलों से बचने के लिए अपनी पूरी रफ्तार से भाग रहे होते हैं। लेकिन फिर भी उनकी इतनी स्पीड नहीं है कि वह बाहुबली की स्पीड के समान हो, इसीलिए स्पीड का पॉइंट जाता है हमारे बाहुबली, यानी प्रभास को।
इन दोनों के अलावा भी बहुत सारे पॉइंट हैं जो मैं आपको अपनी अगली वीडियो में बताऊंगा। तब तक आप मुझे कमेंट सेक्शन में बताएं कि आपका फेवरेट कौन है, कैप्टन अमेरिका या फिर बाहुबली? I WILL SEE YOU ALL IN THE NEXT VIDEO. TILL THEN, BYE BYE!
*******
DIVANSHU