बाहुबली the conclusion के end में दिखाया गया है कि महेंद्र बाहुबली भल्लालदेव को मार देते हैं लेकिन भल्लालदेव के पिता bijal dev का end नहीं दिखाया है और देखा जाए तो bijal Deva ही मूवी के मेन विलन रहे हैं क्योंकि उनके कैरेक्टर ने ही सब षड्यंत्र रचे थे अपने बेटे को राज्य का सिंहासन दिलाने के लिए। चाहे वह कटप्पा का अमरेंद्र बाहुबली को मारना हो या शिवगामी को धोखा देना, यह सब bijal देव का ही किया दरा था, तो इससे पता चलता है कि वह बदला लेने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं। तो शायद अगले part में उनके character को महेंद्र बाहुबली से अपने बेटे की मौत का बदला लेते हुए स्टोरी आगे बढ़ाई जा सकती है।
नंबर दो कटप्पा का फिल्म में बहुत imp role है, जो अपने वचन पर हमेशा अमल करते हैं, पर सोचने वाली बात यह है की उनके कैरेक्टर की past लाइफ के बारे में कुछ ज्यादा नहीं दिखाया गया है, हम बस यही देखते हैं की वहां महिष्मति राज्य के गुलाम है और उनके पूर्वजों के दिए हुए वचन के कारण वह हमेशा माहिष्मती के गुलाम ही रहेंगे. तो यह स्टोरी भी अपने आप में ही एक पहेली है की ऐसा क्या हुआ था जो कटप्पा इतने वफादार है? और अगर कटप्पा को ही कुछ हो जाए तो माहिष्मती और बाहुबली का क्या होगा? क्योंकि फिल्म में दिखाया गया है की जब तक कटप्पा बाहुबली के साथ है, उन्हें कोई नहीं मार सकता. बाहुबली के अगले पार्ट में कटप्पा की history दिखाई जा सकती है जैसे उनकी फैमिली, उनके past से रिलेटेड कोई और incident फिल्म के आगे आने वाली स्टोरी को बहुत इमोशनल इंपैक्ट कर सकती है।
आपको याद होगा कि बाहुबली द बिगिनिंग कटप्पा के इंट्रोडक्शन सीन में उनका सामना काबुल के शेख असलम खान से होता है जो कटप्पा की वफादारी को देखे उन्हें कहते हैं कि कभी भी कोई जरूरत पड़े तो भूलना नहीं की आपका एक दोस्त भी है शेख असलम खान. Sheikh Aslam Khan का कैरेक्टर सुधीर ने प्ले क्या है और सभी जानते हैं की सुधीर भी बहुत मशहूर एक्टर हैं, तो उनके कैरेक्टर को बाहुबली के अगले पार्ट में यूज किया जा सकता है और शायद इसीलिए कटप्पा और असलम खान का ये एक सीन बहुत इंपॉर्टेंट significant रखता है।
फिल्म में भल्लालदेव का एक बेटा दिखाया गया है जो शिवा के हाथों मारा जाता है पर सोचने वाली बात यह है कि भल्लालदेव की पत्नी का कैरेक्टर बिल्कुल नहीं दिखाया गया है और शायद फिल्म के डायरेक्टर राजामौली ने yah step बहुत सोच समझ कर लिया है और वह बाहुबली के आगे आने वाले फिल्म्स में भल्लालदेव की पत्नी या उनके एक और बेटे या बेटी का character introduce कर सकते हैं जो भल्लालदेव की मौत का बदला लेने के लिए महिष्मति राज्य वापस आ जाते हैं, और अगर ऐसा होता है तो यह story भी और interesting हो जाएगी।