फाइटर” फिल्म को लेकर इंटरनेट पर काफी ज्यादा buzz बना हुआ है। कई सारी रिपोर्टों में यह कहा गया है कि “फाइटर” फिल्म के सामने पठान कुछ भी नहीं है। साथ ही साथ, यह भी कहा गया है कि “फाइटर” मूवी के एक्शन सीन पठान से लागभग दोगुना बेहतर होंगे। जबसे लोगों ने यह सुना है, तबसे ही उनके मन में “फाइटर” फिल्म को जल्द से जल्द देखने की इच्छा है। लेकिन क्या सच में “फाइटर” का एक्शन पठान से बेहतर होगा? तो इसका जवाब हां हो सकता है। क्योंकि “फाइटर” फिल्म का बजट पठान से कई गुना ज्यादा है। “फाइटर” को डायरेक्ट कर रहे सिद्धार्थ ने भी कहा है कि “फाइटर” में ऑडियंस को काफी कुछ ऐसा देखने मिलेगा जो अभी तक उन्होंने किसी भी एक्शन मूवी में नहीं देखा है। कुछ रिपोर्टों के माने तो, “फाइटर” मूवी के अंदर हमें फ्लाइंग एक्शन देखने को मिलेगा, जिसके लिए फिल्म के साथ हॉलीवुड के बड़े स्टंट कोऑर्डिनेटर को ऑन बोर्ड किया जाएगा। इसके अलावा, हमें कई सारे खतरनाक बाइक रेसिंग के सीन भी देखने को मिल सकते हैं। हां, जानता हूं हमने कई सारी मूवीज़ के अंदर बाइक चेसिंग के सीन देखे हुए हैं, लेकिन “फाइटर” मूवी में अब तक देखे गए बाइक के सीक्वेंस से हटके होने वाले हैं।
********
फाइटर” फिल्म को लेकर जो रिपोर्ट से आ रही है, उसे सुनने के बाद सभी के मन में एक सवाल आ रहा है: क्या “फाइटर” फिल्म केजीएफ का रिकॉर्ड तोड़ पाएगी? तो इसका जवाब मुश्किल है। क्योंकि केजीएफ में जो रॉकी भाई का स्वैग था, जो एक्शन था, जो डायलॉग्स थे, उन्हें मैच कर पाना आसान नहीं होगा रितिक रोशन के लिए। और मुझे नहीं लगता कि रितिक रोशन खुद यह चाहेंगे कि उनकी फिल्म को केजीएफ से कंपेयर किया जाए, क्योंकि इससे फिल्म को नुकसान पहुंच सकता है। लेकिन अगर हम सभी बातों को साइड में रखकर सोचें तो “फाइटर” फिल्म केजीएफ के रिकॉर्ड के आसपास जरूर पहुंच सकती है। क्योंकि रितिक रोशन एक शानदार वर्सेटाइल एक्टर है, वह हर तरह के कैरेक्टर में परफेक्ट फिट हो जाते हैं, चाहे वह एक्शन हो, कॉमेडी हो, ड्रामा हो, या फिर कोई और ही कैरेक्टर हो। केजीएफ ने अपने पूरे लाइफटाइम में 1500 करोड़ की कमाई करी है और अगर “फाइटर” इसके आसपास भी पहुंचना है, तो उसे सबसे पहले एक अच्छा और लंबा वीकेंड चाहिए होगा, जैसे 15 अगस्त या दिवाली, जिससे इसे अच्छी ओपनिंग मिले। और क्योंकि रितिक रोशन इस फिल्म में है, तो एक्टिंग हमें अच्छी देखने मिलेगी। रितिक रोशन की फिल्म “विक्रम वेदा” भले ही बॉक्स ऑफिस पर नहीं चली हो, लेकिन उनकी एक्टिंग की सभी ने तारीफ की है और साथ ही साथ उनके स्वैग की भी जमकर तारीफ की है। और यही चीज अगर वह “फाइटर” में दिखा दे, तो वह अपनी फिल्म “फाइटर” को हजार करोड़ के आसपास पहुंचा सकते हैं।
†*********
Divanshu