गदर पार्ट 2 के आगे सबसे बड़ा रोडा हट गया है, यानी कि रणवीर कपूर की एनिमल। तो क्या अब यह मूवी ‘पठान’ का रिकॉर्ड तोड़ पाएगी? देखो, ‘गदर 2’ के सामने से ‘एनिमल’ का हट जाना एक बहुत बड़ी खुशखबरी है। क्योंकि ‘एनिमल’ एक मॉन्सटर मूवी थी, बीस्ट मूवी थी। एक ऐसी मूवी थी जो कहीं ना कहीं ‘गदर पार्ट 2’ के साथ रिलीज होकर काफी सारी स्क्रीनें खा जाती। ‘गदर’ को तकलीफ तो नहीं देती, लेकिन बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर बहुत बड़ा इम्पैक्ट डाल सकती थी। लेकिन अब रास्ता साफ है। ‘पठान’ जो मूवी है, उसने बॉलीवुड की लाज बचाई है। ‘पठान’ ने बॉलीवुड को 1000 करोड़ से भी ज्यादा कमा कर दिया है, वह भी उस टाइम पर जब बॉलीवुड को कोई देखना नहीं चाहता। इस दौरान साउथ की भी कुछ बड़ी फिल्में आई जो वर्ल्ड वाइल्ड 500 करोड़ भी नहीं कर पाई, उनमें से सबसे बड़ा एग्जांपल है ‘आदि पुरुष’। तो 1000 करोड़ कोई मजाक तो नहीं है, लेकिन ‘गदर 2’ इसे तोड़ सकती है। क्योंकि ‘गदर’ कोई फिल्म नहीं है, वह इमोशन है। और यह कितना बड़ा इमोशन है, यह इसके पहले पार्ट re release ने बता दिया है। जहां पहले पार्ट के रीलीज ने डेढ़ करोड़ से भी ज्यादा की कमाई की। इसके पास 15 अगस्त का वीकेंड है, यानी 4 से 5 दिनों की छुट्टी। तो पूरा पूरा मौका है ‘गदर’ के पास एक नया रिकॉर्ड स्थापित करने का। ‘पठान’ का रिकॉर्ड तोड़ने का, लेकिन मुझे लगता है सनी देओल की नजर दंगल के ढाई हजार करोड़ पर होगी। और मैं ऐसा इसलिए कह रहा हूं क्योंकि इस फिल्म का लोग बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, जो कि साफ साफ दिखाई दे रहा है। अभी कुछ दिनों पहले जब इस फिल्म का सॉन्ग ‘उड़ जा काले कावा’ रिलीज हुआ था, तो वह तब से लेकर अभी तक नंबर वन, नंबर दो पर ट्रेंड कर रहा है। जिससे लोगों का प्यार साफ दिखता है। और यही नहीं, इस गाने ने चार-पांच दिनों के अंदर सबसे ज्यादा लाइक का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है। इसीलिए कहने में कोई हिचकिचाहट नहीं है कि यह फिल्म ‘पठान’ का रिकॉर्ड तोड़ेगी, ही तोड़ेगी।
*******
अमीषा पटेल की काफी लंबे समय बाद कोई फिल्म आ रही है, सनी देओल के साथ ‘गदर 2’। लेकिन फिल्म के रिलीज होने से पहले ही अमीषा ने फिल्म के डायरेक्टर अनिल शर्मा और उनकी प्रोडक्शन कंपनी को सुना दिया। अमीषा ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक के बाद एक कई सारे ट्वीट किए। इसमें उन्होंने बताया कैसे अनिल शर्मा की कंपनी ने ‘गदर 2’ से जुड़े लोगों को परेशानी में डाल दिया। वह तो भला हो, Zee स्टूडियो का सब ठीक हो गया। अमीषा ने सबसे पहले ‘गदर 2’ के टीचर की एक फोटो पोस्ट करते हुए लिखा कि चंडीगढ़ में ‘गदर 2’ का आखरी शूट शेड्यूल चल रहा था। कुछ सवाल थे, मसलन कई टेक्नीशियन लोग जैसे मेकअप आर्टिस्ट और कॉस्ट्यूम डिजाइनर्स को उनके पैसे नहीं मिले थे। यह बकाया अनिल शर्मा प्रोडक्शन की तरफ से था। जी, उन्हें पैसे नहीं मिले थे। मगर Zee स्टूडियोज ने आकर यह तय किया कि सारे बकाए सेटल किए जाएंगे। क्योंकि वह बहुत प्रोफेशनल कंपनी है। इसके बाद अमीषा दो और ट्वीट करती हैं, जिनमें वह लिखती है कि ठहरने की व्यवस्था से लेकर चंडीगढ़ एयरपोर्ट से ट्रांसपोर्ट की सुविधा और खाने के बिल नहीं भरे गए थे। कास्ट और क्रू से जुड़े कुछ लोगों को कार नहीं दी गई थी और उन्हें यूं ही अधर में छोड़ दिया गया था, जिसे फिर एक बार Zee स्टूडियोज ने ठीक किया। अमीषा के इन शब्दों से ‘गदर’ को कोई फायदा तो नहीं होने वाला, लेकिन नुकसान हो सकता है। आप लोग अमीषा पटेल के इन ट्वीट्स पर क्या कहना चाहते हैं, कमेंट सेक्शन में बताएं।
*******
Divanshu