Krrish 4

 

कृष 4 की कहानी वहीं से शुरू होती है जहां पर कृष 3 की कहानी एंड हुई थी, जहां पर प्रिया ने एक बेटे को जन्म दिया था।

कृष और प्रिया ने अपने बेटे का नाम भी रोहित रख दिया है और रोहित के पास भी जन्म से ही सुपर पॉवर्स हैं। जब रोहित 15 साल का हो गया तब एक दिन रोहित को अपने स्वर्गीय दादा जी की लैब में पड़े कंप्यूटर पर कुछ कोड दिखाई देने लगे, रोहित को लगा कि शायद कोई उनके कंप्यूटर को हैक करने की कोशिश कर रहा है। फिर जब 15 साल के रोहित ने उनको ध्यान से देखा तो उसे पता चला कि सच में उनका कंप्यूटर हैक हो चुका है। जूनियर रोहित कंप्यूटर को हैक होने से तो नहीं रोक पाया, लेकिन जूनियर रोहित ने यह पता लगा लिया कि अमेरिका के फ्लोरिडा शहर के एक सीक्रेट रिसर्च सेंटर से यह हैकिंग की जा रही है। जूनियर रोहित कंप्यूटर को हैक होने से तो नहीं रोक पाया, लेकिन जूनियर रोहित ने यह पता लगा लिया कि अमेरिका के फ्लोरिडा शहर के एक सीक्रेट रिसर्च सेंटर से यह हैकिंग की जा रही है। अब फिल्म में दिखाया जाता है कि फिल्म के सुपर विलेन को जिसका नाम जोनास होता है। जोनास एक अमेरिकी वैज्ञानिक है और उसका मानना है कि आने वाले समय में पृथ्वी इंसानों के रहने लायक नहीं रहेगी, इसलिए जोनास कई सालों से स्पेस में एक ऐसे प्लैनेट को ढूंढ रहा है जहां पृथ्वी की तरह रहा जा सकता हो। फिर जोनास को जादू जिसको हम ‘कोई मिल गया’ फिल्म में देख चुके हैं, की प्लैनेट के बारे में पता चलता है। जादू जिसके प्लैनेट का नाम ‘हवेन’ है और पूरे यूनिवर्स में सबसे खूबसूरत प्लैनेट है।” जादू के प्लैनेट में कभी कोई एलियन बीमारी की वजह से नहीं मरता, और न ही वहां कोई बूढ़ा होता है। जोनास अब जादू के प्लैनेट पर कब्जा करना चाहता है, लेकिन जोनास जानता है कि कोई भी सरकार उसे ऐसा करने की परमिशन नहीं दे सकती, इसलिए उसने खुद की एक टीम बना ली है और एक खुफिया जगह पर अपना रिसर्च सेंटर बना लिया है। फिर जब जोनास को पता चलता है कि जादू को सिग्नल भेज कर रोहित मेहरा ने जिस कंप्यूटर के जरिए जादू को पृथ्वी पर बुलाया था, वह कंप्यूटर आज भी रोहित मेहरा की लैब में पड़ा हुआ है, तो जोनास ने उस कंप्यूटर के ऑन होते ही उसको हैक कर लिया। और जादू को सिग्नल भेजना शुरू कर दिया, फिर कुछ दिनों बाद जब जादू वह सिग्नल देखकर अपना स्पेस शिप लेकर फिर से पृथ्वी पर आया था, तब जोनास ने अपनी आर्मी की टीम के साथ उन पर हमला करके उनको कैद कर लिया। और उनको वापस प्लैनेट ले जाकर वहां कब्जा करना शुरू कर दिया। जोनास अब धीरे-धीरे अपने साथ और इंसानों को भी जोड़ रहा है, और उनको जादू के प्लैनेट पर लेकर आ रहा है।

जोनास चाहता है कि वह खुद जादू के प्लैनेट का किंग बने और उसे प्लैनेट पर इंसानों को लाकर जादू और उसके एलियन साथियों को उनकी ही प्लैनेट पर गुलाम बनाकर रखें। अब इसके बारे में जूनियर रोहित को पता चल जाता है। जूनियर रोहित इसके बारे में अपने पिता कृष को भी बता देता है।

*******

 

Divanshu

 

Comment Your Thoughts.....

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Related Post

Tridev 2

Aaj ka waqt aisa hai ki kiske mann mein kiya chal raha hai ye koi bhi nhi bata sakhta hai. Log chehre se toh masum

Read More »
Dabangg

Dabangg 4

2009 me Wanted ki सफलता को देख Arbaaz khan का अपने भाई Salman के साथ Dabangg बनाना, इतना अच्छा decision साबित होगा यह किसी ने

Read More »
Salaar , by Jaya Shree bollygardstudioz.com

Salaar

Bharat mai drugs se jude dhandhon ne toh kaafi baad mai peir failana shuru kiya tha. Lekin Videshi drugs dealers mai ek naam aisa bhi

Read More »

Bollygrad Studioz

Get the best streaming experience

Contact Us

41-A, Fourth Floor,

Kalu Sarai, Hauz Khas,

New Delhi-16

 

011 4140 7008
bollygard.fti@gmail.com

Monday-Saturday: 10:00-18:00​