Krrish 4

 

कृष अब अमेरिका के फ्लोरिडा शहर जाकर जोनास का वह खुफिया रिसर्च सेंटर तबाह कर देता है। लेकिन जोनास कृष को वहाँ नहीं मिलता क्योंकि अब जोनास जादू के प्लैनेट पर रहता है। जब कृष को जोनास के बारे में पता चलता है, तो वह जादू से कहता है, “मैं जानता हूँ, कृष, तुम्हारे पुराने दोस्त रोहित मेहरा का बेटा hai और वह तुमैं बचाने यहाँ जरूर आएगा। मतलब, हृथिक रोशन कृष ४ में धरती के बाहर यूनिवर्स में फाइट करते नजर आएंगे।” अब वापस कहानी पर लौटते हैं, लेकिन जोनास जादू से कहता है, “कृष यह नहीं जानता कि उसकी सुपर पॉवर जो उसको जादू की वजह से ही मिली है, वो अर्थ से बाहर, धरती से बाहर काम नहीं करेगी। और इसलिए अगर वह यहाँ आ भी जाता है, तो वह मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकता। अभी जोनास यह सब जादू से कह रहा होता है।” तभी वहाँ पर कृष आ जाता है। कृष को देखकर जोनास के आदमी कृष पर हमला कर देते हैं। कृष जोनास के आदमियों को मार देता है बिना अपनी पावर का इस्तेमाल करें। लेकिन फिर जब वो अपनी सुपर पॉवर से जोनास पर हमला करने की कोशिश करता है, तब उसकी सुपर पॉवर काम नहीं करती। और यह देखकर कृष चौंक जाते हैं। अभी कृष समझने की कोशिश ही कर रहा होता है कि क्यों उसकी पॉवर काम नहीं कर रही, तभी जोनास अपने हाइटेक हथियार से कृष पर वार कर देता है, जिस वजह से कृष की हालत बहुत खराब हो जाती है। वह लगभग अमारी हालत में जमीन पर गिर जाता है। यह देखकर, जादू कृष को संभालने के लिए कृष की तरफ जाता है। तभी जोनास कृष से कहता है, “एक बार देखो, इस प्लैनेट को, इस प्लैनेट की खूबसूरती को, ऐसी खूबसूरती पर तो हम इंसानों का हक होना चाहिए, ना कि किसी एलियन का। जोनास यही नहीं रुकता और कृष को बोलता है, “तुम अपनी सुपर पावर्स के बिना कुछ नहीं हो, तुम बस एक इंसान ही हो। क्यों इस जादू के लिए अपनी जान देना चाहते हो? मेरे साथ दो और हम मिलकर इस प्लैनेट पर राज करेंगे।” तो कृष कहता है, “तुम इंसान हो ही नहीं सकते, क्योंकि तुम एक दूसरी गैलेक्सी के पर्सन का घर छीन कर उस पर कब्जा करना चाहते हो, उस पर राज करना चाहते हो। लेकिन कोई भी इंसान ऐसा नहीं करता। इसीलिए तुम इंसान नहीं हो, तुम रक्षा हो और तुम्हारा भी अंत वैसा ही होगा जैसा इस दुनिया की शुरुआत से लेकर अभी तक होते आया है। अच्छाई की बुराई पर जीत।” जोनास को कृष की बातें सुनकर गुस्सा आता है और जोनास कृष पर एक जोरदार वार करता है। तो दोस्तों, क्या इस जोरदार वार से कृष मर गया है? और क्या जूनियर रोहित जोनास से बदला लेने आएगा अपने पिता का? ये सारे सवालों के जवाब हमें “कृष ५” में देखने मिलेंगे।

इसका मतलब, “कृष ४” आखिरी मूवी नहीं होंगी, “कृष” सीरीज की।

*********

 

Divanshu

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Comment Your Thoughts.....

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Related Post

Jawan,Shah Rukh Khan in a dual role with Vijay Sethupathi, Nayanthara, Sanya Malhotra and Priyamani,Bollygrad Studioz bollygradstudioz.com

Jawan

फिल्म “जवान” में कुल मिलाकर 19 स्टार कास्ट है, जो इस धांसू फिल्म को बेहतर बनाने के लिए मेहनत कर रहे हैं। इन 19 पक्के

Read More »
SHERKHAN

Sherkhan

शेरखान फिल्म आने वाली है बहुत जल्द इसके बारे में सोहेल खान ने तो अनाउंसमेंट कर ही दिया था, लेकिन उस बात पर अब सलमान

Read More »
Judwa 3 by Lavanya Chaudhary bollygradstudioz.com

Judwaa 3

Judwa3  Salman Khan or David dhavan ne mil kar ek esi comedy movie banai jiske bare mai ustime logo ne socha toh tha par excute

Read More »

Bollygrad Studioz

Get the best streaming experience

Contact Us

41-A, Fourth Floor,

Kalu Sarai, Hauz Khas,

New Delhi-16

 

011 4140 7008
bollygard.fti@gmail.com

Monday-Saturday: 10:00-18:00​