Bahubali 3

फिल्म बाहुबली में जहां एक्टर प्रभास ने अपने एक्टिंग से लोगों का दिल जीता था तो वही एक्टर राणा दग्गुपति भी किसी से कम नहीं थे, लेकिन उन्होंने विलन के कैरेक्टर को निभाकर audience का दिल जीत लिया था। बाहुबली के वक्त राणा को ज्यादा हाईलाइट नहीं किया गया था, लेकिन जब बाहुबली 2 बन रही थी तो इस पार्ट में राणा को हाईलाइट किया जाना था, वो भी एक strong कैरेक्टर में। इसलिए मेकर्स ने एक वियतनामी ट्रेनर जिनका नाम तुआन है उन्हें हायर किया था ताकि राणा पूरी तरह से बदल सकें और ऐसा ही हुआ था। मार्शल आर्ट सीखने के बाद मानो जैसे राणा के तेवर ही बदल गए हो वो पूरी तरह से और वो प्रभास को टक्कर देने के लिए तैयार हो गए थे। ये जो भी possible हो पाया था वो राणा की वजह से तो था ही साथ ही साथ इसमें तुआन की भी मेहनत थी। अब देखना ये है कि राणा को बाहुबली 3 में कास्ट किया जाता है या नहीं।

एक्टर प्रभास को हर हाल में शूटिंग वक्त पर पूरी करनी थी फिर चाहे उन्हें चोट लगी हो या डॉक्टरों ने उन्हें आराम के लिए क्यों ना कहा हो। बात है फिल्म बाहुबली 2 की जब एक सीन को शूट करते समय प्रभास को एक जोर दार चोट लग गई थी वो भी उनके कंधे पर जिसे देख डॉक्टर ने उन्हें पूरी बेड रेस्ट के लिए कहा था। ये खबर सुनते ही फिल्म के सेट पर सभी लोग उदास हो गए थे सभी को ये लग रहा था कि, “अब फिल्म की शूटिंग समय पर कैसे खत्म होगी”। उधर प्रभास एक नंबर के जिद्दी एक्टर हैं, प्रभास ने पेन किलर ले लिया था और वो शूटिंग के लिए आ गए थे । मेकर्स के बहुत समझने के बाद भी प्रभास किसी की नहीं सुन रहे थे और उन्होंने शूटिंग शुरू कर दिया था। अब देखना ये है कि, प्रभास ने बाहुबली के दोनों सीरीज में काम किया था तो क्या वो बाहुबली 3 में उसी डेडिकेशन के साथ काम करेंगे।

बाहुबली जैसी बड़े बजट वाली फिल्म बिना किसी controversy के बन जाए ऐसा हो ही नहीं सकता। फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी थी और अब बारी थी उसे एडिट करने की, लेकिन एडिट करते समय 2 मिनट का फाइट सीन लीक हो गया था जिसे मेकर्स बहुत ही सेफ्टी के साथ एडिट करवा रहे थे। जैसे ही मेकर्स को पता चला था कि फाइट सीन वाली विडियो लीक हुई थी तो तुरंत पुलिस को सूचित कर दिया था। फिर क्या था पुलिस वालों ने छान बीन किया था तो ये पता चला था कि, उस एडिटर ने इस फिल्म के विडियो को फेसबुक और ट्वीटर पर अपलोड कर दिया था ताकि audience कि एक्साइटमेंट कुछ कम हो और फिल्म रिलीज होने से पहले audience को कुछ हिंट मिल जाए। उसके अगले ही सुबह पुलिस वालों ने उस एडिटर को गिरफ्तार कर लिया था। अब इस controversy के बाद तो ये बात साफ है कि बाहुबली 3 के लिए वक्त security बढ़ा दी जाएगी।

Chandan Pandit

 

 

 

 

Comment Your Thoughts.....

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

Related Post

KGF 3

Thumbnail : – KGF 3 के लिए हुआ survey? Khushiyan kabhi kisi ki mohtaj nhi hoti jab aati hai to har ghar aangan mai muskurahat

Read More »
Robot 3.0,Rajinikanth ,Bollygrad Studioz bollygradstudioz.com

Robot 3.0

Aaj jis daur mein hum sab jis phone ko Hanth mein rakh kar use kar rahe hai wo sirf aur sirf scientist ki hi den

Read More »
project k

Project k

टॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री अब जाकर लाइमलाइट में आई है और जब से लोगों ने टॉलीवुड की फिल्मों में अपनी दिलचस्पी दिखाना शुरू किया है तब

Read More »

Bollygrad Studioz

Get the best streaming experience

Contact Us

41-A, Fourth Floor,

Kalu Sarai, Hauz Khas,

New Delhi-16

 

011 4140 7008
bollygard.fti@gmail.com

Monday-Saturday: 10:00-18:00​

Get Connected