आखिरकार फिल्म प्रोजेक्ट का राज खुल ही गया और ये भी audience को पता चल गया कि, मेकर्स अपनी फिल्म में आखिर क्या दिखाना चाहते हैं audience को। Audience को लिए फिल्म के बारे में कुछ पता चल पाता उससे पहले ही मेकर्स ने दीपिका पादुकोण कि फर्स्ट लुक को रिलीज कर दिया था, जिसमें दीपिका एक सीरियस लुक के साथ नजर आ रही हैं। Audience ने दीपिका की फोटो को देखते हुए फिल्म जवान से तुलना करते हुए कहा था कि, दीपिका जवान में ज्यादा अच्छी लग रही है तो प्रोजेक्ट के की comparison में। यहां तक कि audience ने ये भी कहा था कि, “मेकर्स ने पूरे पैसे बर्बाद कर दिए हैं”। अब देखना ये है कि, फिल्म में कोई दम होता है या नहीं और फिल्म कितने audience को पसंद आती है। यहां तक कि audience को दीपिका की फोटो देखकर मानो ऐसा लग रहा था कि, जैसे मेकर्स दीपिका को एक गुड़िया की तरह अपनी फिल्म में इस्तेमाल कर रहे हैं।
फिल्म से जुड़ी बड़ी से बड़ी announcement को फिल्म मेकर्स अपने फिल्म की हीरो या हीरोइन के जन्मदिन पर ही announcement करवाते हैं और इस बार भी प्रोजेक्ट के के दौरान यही हुआ था। एक्ट्रेस दीपिका पादुकोन के जन्मदिन के दिन मेकर्स ने सिर्फ फिल्म प्रोजेक्ट के की announcement नहीं की थी बल्कि उन्होंने दीपिका की फर्स्ट लुक को भी उस दिन रिलीज किया गया था। यहां तक कि प्रोजेक्ट के के डायरेक्टर नाग अश्विन भी यही चाहते थे कि, फिल्म से जुड़ी कोई भी announcement दीपिका के जन्मदिन पर ही हो क्योंकि अश्विन दीपिका को लक्ष्मी मानते हैं। यहां तक कि अपने इंटरव्यू में भी नाग ने कहा था कि, “दीपिका उनकी फिल्म की लक्ष्मी है” और अगर वो दीपिका को महत्व देंगे तो उनकी फिल्म खुद ब खुद एक ब्लॉकबस्टर फिल्म साबित होगी। मेकर्स अपनी फिल्म को लेकर एक्साइटेड के साथ-साथ confident भी है क्योंकि उन्हें विश्वास है कि, वो जो भी बना रहे हैं वो audience को पसंद आएगी ही और यही अश्विन चाहते हैं अपनी फिल्म प्रोजेक्ट के से।
फिल्मो को दो पार्ट में बनाने कि मानो जैसे ये ट्रेंड में चल रही हो। जिस भी फिल्म मेकर्स को देखो वो अपनी फिल्म के सीक्वल में बिजी नजर आ रहे है , और ऐसी ही एक खबर आयी है फिल्म प्रोजेक्ट के से रिलेटेड। मेकर्स ने तो बताया ही दिया था कि, “फिल्म माइथोलॉजिकल topic पर बेस्ड होगी यानी महाभारत पर”। तो जाहिर सी बात है कि महाभारत से प्रेरित होकर अगर कोई फिल्म बनेगी तो वो एक पार्ट में तो खत्म नहीं होगी । इसलिए प्रोजेक्ट के के मेकर्स ने ये फैसला किया है कि, “वो फिल्म का दूसरा पार्ट भी लाएंगे”। मेकर्स ने ये भी कहा था कि, दूसरा पार्ट audience की reaction पर depend करेगी क्योंकि अगर audience को प्रोजेक्ट के का पहला पार्ट पसंद आया और audience को कहानी अच्छी लगी तभी वह फिल्म के दूसरे भाग के बारे में सोचेंगे और फिल्म को बनाएंगे। अभी फ़िलहाल audience को बेसबरी से इंतज़ार है तो फिल्म प्रोजेक्ट के की।
Chandan Pandit