फिल्मो की दुनिया में अब पहली जैसी कोई बात नहीं रही, अब सभी को बदमाश हीरो चाहिए जो बुरा के साथ बुरा करे और अच्छे के साथ अच्छा और ऐसा ही हीरो अब ब्रह्मास्त्र 2 में audience को देखने मिल सकता है। जहां सभी को ये बात पता है कि, फिल्म पुष्पा में पुष्पा अच्छे काम नहीं करता है फिर भी audience उन्हें पसंद करते हैं ठीक वैसा ही होगा फिल्म ब्रह्मास्त्र 2 में। Audience को ये जानने में ज्यादा दिलचस्पी है कि आखिर देव का कैरेक्टर कौन निभाएगा जबकि audience को इस बात से बिल्कुल भी फर्क नहीं पड़ रहा है कि, “आखिर फिल्म की कहानी क्या होगी”? मेकर्स ने भी अभी तक देव के कैरेक्टर के बारे में कुछ भी नहीं कहा है, उन्हें सिर्फ और सिर्फ इंतजार करने के लिए कहा है। अगर audience की डिमांड देखी जाए तो उन्हें फिल्म के हीरो से ज्यादा एंटीहीरो में दिलचस्पी है और अभी के फिल्मो में यही हो रहा है।
डायरेक्टर अयान मुखर्जी को देखा जाए तो वो अभी जितने बिजी डायरेक्टर फिल्म इंडस्ट्री के शायद ही कोई दूसरा डायरेक्टर उनके इतना बिजी होगा, क्योंकि अयान ने एक साथ कई सारी फिल्मों को बनाने की जिम्मेदारी जो ले ली है। अयान ने अपने इंटरव्यू में कहा था कि, वो पहले फिल्म वॉर 2 की शूटिंग पूरी करेंगे और साथ ही साथ फिल्म ब्रह्मास्त्र 2 की भी शूटिंग शुरू कर देंगे। लेकिन अयान ने मजाक मजाक में ये कह दिया था कि, “काश मेरा बस चलता तो मैं ब्रह्मास्त्र 2 और 3 की शूटिंग एक साथ ही कर लेता”, इतना कहने के बाद अयान मुस्कुराने लगे थे। तो कहीं अयान की ये मुस्कुराहट ये तो नहीं बता रही थी कि, वो सच में ब्रह्मास्त्र 2 और 3 की शूटिंग एक साथ करेंगे। अगर ऐसा हुआ तो अयान फिल्म इंडस्ट्री में एक तूफान ला देंगे जिसे रोकना बहुत मुश्किल हो जाएगा किसी भी फिल्म मेकर्स के लिए। अब देखना ये है कि, अयान audience को दिखाने के लिए क्या नया करते हैं फिल्म में ।
एक्टर ऋतिक रोशन की स्माइल ने मानो जैसे फिल्म ब्रह्मास्त्र 2 की सबसे बड़ी मिस्ट्री को डिकोड कर दिया हो। फिल्म विक्रम वेधा के प्रोमोशन के वक्त एक रिपोर्टर ने जब ऋतिक से पूछा था कि, “सर क्या ब्रह्मास्त्र 2 में आप देव के कैरेक्टर को निभाने वाले हैं”? तो ये सुनते ही ऋतिक ने एक स्माइल दिया था और कुछ देर सोचने के बाद उन्हें कहा था कि, ये सारी बातें अफवाहें हैं। एक इंटरव्यू में डायरेक्टर अयान मुखर्जी से भी जब ऋतिक की कास्टिंग को लेकर पूछा गया था तो उन्होंने भी इस सवाल को इग्नोर कर दिया था। लेकिन कहीं ना ऋतिक की वो मुस्कुराहट बता रही थी कि, “भले ऋतिक देव के कैरेक्टर को नहीं निभाते हुए नजर ना आएं लेकिन वो ब्रह्मास्त्र 2 में जरूर नजर आएंगे” । एक कहावत है ना ‘हंसी तो फंसी’ और यहीं हुआ ऋतिक के साथ। अब ये देखना काफी दिलचस्प होगा कि, फिल्म में अगर ऋतिक को कास्ट किया जाएगा तो कौन से रोल में।
Chandan Pandit