वैसे तो जवान का पूरा trailer ही fire है, लेकिन इस trailer का एक हिस्सा ऐसा है जो इस fire में gasoline add कर रहा है, और यह हिस्सा है भी सिर्फ 10 seconds का, लेकिन fans ने इस पर twitter पर इतने twits किए है कि trailer के दो दिनों बाद #jawan viral था। यह हिस्सा वो है, जिसमें शाहरुख का सिर्फ head shot ही लिया गया है, जिसमें उनके सिर पर पुलिस की टोपी नज़र आ रही है, और वो goggles पहन रहे है, साथ ही जब वो चलते है तब उन्होंने पुलिस के जूते भी पहन रखे है। इसका मतलब यह है कि शाहरुख अपने filmy career के 3 दशकों में पहली बार police की वर्दी पहने हुए नज़र आने वाले है और यह शाहरुख के लिए भी एक achievement मानी जा सकती है। जहां हमने उन्हें जवान की वर्दी पहने कुछ बार देखा है, तो वहीं पुलिस वॉइ वर्दी में पहली बार देखने वाले है।
इस से पहले शाहरुख ने साल 2001 में One 2 का 4 फ़िल्म में ACP का किरदार प्ले किया था, लेकिन उस फिल्म में भी वो कभी वर्दी में नज़र नही आये थे, और साथ ही यह फ़िल्म इतनी खास भी नही रही थी। इसके साथ ही हमने शाहरुख को आर्मी यूनिफार्म में आज से पहले तीन बार देखा है, सबसे पहले तो उनकी first film ‘फौजी’ में, उसके बाद ‘मैं हूं ना’ में और फिर ‘जब तक है जान’ में, और अब ‘जवान’ में भी देखने वाले है। इसके अलावा शाहरुख को हमने air force officer के look में भी देखा है, उनकी most iconic film ‘वीर जारा’ में और उसके बाद ‘भूतनाथ’ में हमने उन्हें नेवी officer की वर्दी में देखा, हालांकि, भूतनाथ में उनका सिर्फ एक cameo था, पर इस छोटे से cameo की वजह से हमने शाहरुख का नेवी officer वाला handsome look देखने को मिला। In short, शाहरुख को हम आर्मी, air force और नेवी तीनों के अवतार में देख चुके है और अब जवान में हम उन्हें चार से पांच अलग अलग अवतारों में देखेंगे। इस से एक बात तो तय हो जाती है कि जहां यूनिक अवतारों की बात आती है, वहां शाहरुख सभी actors से आगे है।
साथ ही जवान की मल्टी स्टार कास्ट में bollywood और tollywood का एक अच्छा combination नज़र आ रहा है, और यह सारे ही actors काफी talented भी है लेकिन क्या है इनकी education qualifications? तो सबसे पहले तो आते है हमारे किंग खान, जिन्होंने अपना 12th pass करने के बाद communication में masters degree करने का सोचा लेकिन अपने acting career को pursue करने के लिए drop out कर दिया, और शाहरुख एक best example है कि सिर्फ education ही सब कुछ नही होता, बंदा अपने टैलेंट से आगे बढ़ता है। उनके बाद है दीपिका पादुकोण, जो sociology में अपनी bachelor degree कर रही थी लेकिन फिर अपने modeling career के लिए उन्होंने भी college से dropout कर दिया। उनके बाद है, dashing विलन विजय सेठउपति, जिनके पास bachelor of commerce की degree है, और उन्होंने कुछ वक्त तक as accountant भी काम किया लेकिन फिर actor बने। उनके बाद है नयनतारा, जिनके पास english literature में bachelor’s degree है, तो वहीं सान्या मल्होत्रा अपना school और college पूरा कर reality shows का हिस्सा बनी और फिर film actress बनी। इनके अलावा tollywood diva प्रियामणि के पास Bachelor of Art and Psychology की degree भी है, तो उन्होंने Print Advertisement से model degree भी हांसिल की है। तो यह थी जवान की स्टार कास्ट की education qualifications, तो आप कौनसी degree कर रहे है pursue, यह हमें comments में बताना मत भूलिएगा।
@ Manisha Vidhani