Brahmastra 2

जहां सभी फिल्म ब्रह्मास्त्र के कैरेक्टर देव के पीछे पड़े हैं, तो वही ब्रह्मास्त्र का असली विलन कोई और नहीं बल्कि एक्टर अभिनेता बच्चन होंगे । अमिताभ जी को फिल्म में एक important कैरेक्टर के साथ दिखाया गया था और पूरी फिल्म में जिन्हें ब्रह्मास्त्र पाने की सबसे ज्यादा जल्दी थी वो थे अमिताभ जी। यहां तक कि अभिनेता जी ने ही एक्टर रणबीर कपूर को बताया गया था कि, ब्रह्मास्त्र का तीसरा हिस्सा कहां मिलेगा। अगर अमिताभ जी अच्छे होते तो वो खुद उस तीसरे हिस्से को पा सकते थे, लेकिन वो खुद नहीं ला सकते थे इसलिए उन्होंने रणबीर को भेजा था। जब इस थ्योरी के बारे में मेकर्स से पूछा गया था तो उन्होंने हंसते हुए कहा था कि, “आप लोग कहां से लाते हैं इतनी अच्छी अच्छी थ्योरी बनाकर फिल्म से रिलेटेड। मेकर्स ने ये हिंट दिया था कि, ये थ्योरी पर बेस्ड हो सकती है फिल्म लेकिन इससे भी बड़ा सरप्राइज होगा फिल्म में audience के लिए जो उन्हें पूरी तरह से amazed करके रख देगा।

अपनी डायलॉग डिलीवरी की वजह से काफी ट्रोल हुई थी एक्ट्रेस आलिया भट्ट। यहां तक कि फिल्म ब्रह्मास्त्र में अपनी एक्टिंग से कुछ खास इंप्रेस नहीं कर पाई थी आलिया। जब audience ने आलिया को ईशा के कैरेक्टर में देखा था तो सभी को ये लगा था कि, अपनी एक्टिंग से आलिया सभी का दिल जीत लेगी लेकिन उसका उल्टा हुआ था। जहां मेकर्स को लग रहा था कि, ईशा का कैरेक्टर audience का दिल छू जाएगा । वही audience का ये कहना था कि, “ईशा ही सारी मुसीबत की जड़ थी, क्योंकि जब तक ईशा नहीं मिली थी शिवा से तब तक शिवा के साथ कुछ भी बुरा नहीं हुआ था लेकिन ईशा के आते ही शिवा की मुसिबतें शुरू हो गया था। Audience ने तो मेकर्स से कहा था कि, please ब्रह्मास्त्र 2 में एक्मौट्रेस मौनी रॉय को ज्यादा हाइलाइट किजिएगा ताकि मौनी, आलिया से अच्छा perform कर सके audience को entertain करने के लिए।

पुरी फिल्म में जुनून ही एक ऐसा कैरेक्टर था जो देव के लिए लड़ाई कर रही थी और देव के साथ खड़ी थी। सोचने वाली बात है जुनून जरूर कुछ ना कुछ लगती होगी देव की तभी वो देव के लिए मरने के लिए भी एक दम तैयार थी। मेकर्स से जब देव और जुनून के बीच के कनेक्शन के बारे में पूछा गया था तो मेकर्स ने कुछ खुल कर नहीं कहा था। उन्हें सिर्फ इतना कहा था कि, “अगर आपको फिल्म से रिलेटेड कोई भी जानकारी चाहिए फिर वो चाहे देव के कैरेक्टर को लेकर हो या देव और जुनून के कनेक्शन को लेकर” उन सभी सवालों के जवाब आपको ब्रह्मास्त्र 2 में आराम से मिल जायेंगे। इतना कहने के बाद मेकर्स ने ये भी बताया था कि, अभी बहुत वक्त लगेगा फिल्म के आने में लेकिन अगर फिल्म से जुड़ी कोई भी अपडेट आएगी तो वो खुद सामने से audience को inform कर देंगे। अगर अब सभी को इंतजार है तो बस फिल्म ब्रह्मास्त्र 2 के आने का।

Chandan Pandit

 

 

 

 

Comment Your Thoughts.....

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Related Post

Salaar,Prabhas,Shruti Haasan ,Bollygrad Studioz bollygradstudioz.com

Salaar

सुबह के करीब सवा 5 बजे होंगे. श्रीगंगानगर शहर के जवाहरनगर इलाके में मीरा चौक के पास स्थित मेटेलिका जिम के बाहर एक कार आ

Read More »
PATHAAN 2

Pathaan 2

Rubai एक डॉक्टर बनी और फिर उसने ISI join कर दिया, उसके अब्बू middle east में journalist थे, जिन्हें सबके सामने मार दिया गया था।

Read More »

Beta 2

Charles ek orphanage mein rehne wala 5 saal ka chota sa ladhka tha. Charles ki maa bachpan mein hi ek accident mein chal basi thi,

Read More »

Bollygrad Studioz

Get the best streaming experience

Contact Us

41-A, Fourth Floor,

Kalu Sarai, Hauz Khas,

New Delhi-16

 

011 4140 7008
bollygard.fti@gmail.com

Monday-Saturday: 10:00-18:00​