सिर्फ फिल्म की हाइप बढ़ाने से काम नहीं चलेगा डायरेक्टर साहब” , ऐसे फिल्म गदर 2 की एक्ट्रेस अमीषा पटेल का कहना है। फिल्म की प्रमोशन जोरो शोरो से शुरू हो चुका है और उस दौरान अमीषा ने बताया था कि, फिल्म के डायरेक्टर अनिल शर्मा क़र्ज़ में डूब चुके हैं क्योंकि उन्होंने अभी तक किसी भी क्रू मेंबर्स के पैसे नहीं दिए हैं। जब अमीषा से पूछा गया था कि, अनिल ने कितने लोगों के पैसे अभी तक नहीं दिए है तो अमीषा ने डिटेल में सारी बातें बता दिया था। उन्होंने कहा था कि, अनिल ने अभी तक मेकअप आर्टिस्ट, कॉस्ट्यूम डिज़ाइनर और स्पॉट बॉय को उनके पैसे नहीं दिए हैं। अनिल ने सभी से कहा था कि, “वो सभी के पैसे तभी देंगे जब फिल्म रिलीज होगी” और फिल्म के रिलीज होने के बाद जो पैसे आएंगे उन्हीं पैसों से अनिल सभी के पैसे देंगे। जब अनिल नसे इसके बारे में पूछा गया था, तो उन्होंने ने इस सवाल को इग्नोर कर दिया था ।
फिल्म गदर 2 की अगर कोई पोल खोल रही है तो वो है एक्ट्रेस अमीषा पटेल। लगता है गदर 2 के मेकर्स ने अमीषा की डिमांड पूरी नहीं कर रहे है तो अमीषा एक एक करके मेकर्स के सारे राज़ ऑडियंस के सामने बता रही है। फिल्हाल हुए एक इंटरव्यू में अमीषा ने audience को बताया था कि, गदर 2 के मेकर्स सेट पर भेदभाव दिखाते हैं। जहां मेकर्स लीड एक्टर और एक्ट्रेस के साथ सेट पर अच्छा व्यवहार करते हैं तो वहीं सपोर्टिंग एक्टर्स को जरा भी importance नहीं दिया जाता था । जब audience ने अमीषा से पूछा था कि, “ऐसा क्या करते थे मेकर्स बाकी के एक्टर्स के साथ”? तो अमीषा ने बताया था कि, अगर सेट पर गाडि़यां आती थीं तो वो भी गिने चुने एक्टर्स को रिसीव करने के लिए और बाकी के एक्टर्स को कोई भी गाड़ी नहीं आती थी रिसीव करने के लिए। अमीषा की बातें सुनकर तो ऐसा लग रहा था, मानो जैसे अमीषा के साथ भी कुछ बुरा हुआ था गदर 2 के सेट पर।
लो आ गयी audience के लिए खुशखबरी और वो खुशखबरी आई है एक्टर नाना पाटेकर के रूप में। देखा जाए तो नाना पाटेकर कई दिनों के बाद किसी फिल्म में अपनी आवाज से परफॉर्म करने वाले हैं। कुछ दिन पहले ही फिल्म गदर 2 के मेकर्स ने कंफर्म कर दिया था कि, “ अगर फिल्म के बारे में इंट्रोड्यूस कराते हुए किसी एक्टर की आवाज का इस्तमाल किया जाएगा तो वो होंगे नाना पाटेकर” । ये सुनते ही सभी audience के चेहरे पर एक बड़ी सी मुस्कान आ गई थी। Audience चाहते थे कि, नाना पाटेकर को भी फिल्म में कास्ट करना चाहिए था कि कोई important कैरेक्टर के साथ। Audience ने ये भी कहा था कि, अगर फिल्म में नाना पाटेकर को कास्ट किया जाता है तो फिल्म की हाइप हद से ज्यादा बढ़ जाती है और audience गदर 2 देखने के लिए भागे दौड़े आते। लेकिन वो इस बात से खुश है कि, फिल्म में उन्हें नाना पाटेकर की आवाज सुनने मिलेगी।
Chandan Pandit