अब हम सबको पता है ना कि आईकॉनिक actors प्रभास और पृथ्वीराज सुकुमारन उनकी फिल्म सलार के साथ एक साथ काम कर रहे हैं। जिसे केजीएफ डायरेक्टर प्रशांत नील डायरेक्ट कर रहे हैं।
वैसे पृथ्वीराज एक जबरदस्त actor होने के साथ-साथ एक बढ़िया फिल्ममेकर भी है और उनकी ब्लॉकबस्टर फिल्में Lucifer और ब्रो डैडी भी ऑडियंस को इंप्रेस कर चुकी है।
पर अब वह काम कर रहे हैं फिल्म Lucifer के सीक्वेल पर यानी फिल्म Empuraan पर।
पर बात यह है कि इस प्रोजेक्ट को लेकर पृथ्वीराज ने प्रभास से बात की है। वह चाहते हैं कि prabhas इस फिल्म से जुड़ जाएं।
अब यह एक गैंगस्टर ड्रामा होने वाला है। वैसे अभी तक बात initial stage पे है। पर अगर prabhas ने हां कर दी, तो जरूर यह दोनों एक साथ दिखाई दे सकते हैं सलार के बाद।
वैसे सलार 28 सितंबर 2023 को रिलीज हो रही है। देखते हैं पृथ्वीराज और प्रभास का कोलैबोरेशन क्या धमाका करता है।
फिल्म राधेश्याम हो या आदिपुरुष prabhas के स्टारडम कोई धक्का नहीं पहुंचा सकता।
पर सबसे अजीब बात यह है कि आदिपुरुष डिजास्टर साबित होने के बाद भी फिल्म के राइट्स को लेकर मेकर्स को इतनी बड़ी राहत कैसे मिल सकती है।
दरसल People Media Factory यह एक production कंपनी है जो बेसिकली तमिलनाडु स्टेट्स में काम करती है। उन्होंने आदिपुरुष के लिए तेलुगू राइट्स 160 से 170 करोड में खरीद लिए, जिसकी वजह से अब वो काफी लाइमलाइट में है। वैसे इतना बड़ा रिस्क उन्होंने कैसे लिया, किसी को समझ नहीं आ रहा।
पर वह छोड़िए, प्रभास की आने वाली फिल्म सलार के Telugu rights भी वो खरीदना चाहते हैं, तो तेलुगू स्टेट्स राइट्स के लिए 200 करोड़ की डील हो सकती है।और इतना ही नहीं बल्कि प्रभास की आने वाली बिग बजट फिल्मों के राइट्स खरीदने के लिए भी यह कंपनी काफी इंटरेस्टेड है।
मतलब देखा आपने प्रभास के सिर्फ नाम से इतनी बड़ी-बड़ी risks लेने के लिए यह कंपनी आगे आ रही है। पर सलार को लेकर कोई टेंशन कि बात ही नहीं है क्योंकि यह फिल्म Teaser से ही ऑडियंस की नजर में ब्लॉकबस्टर साबित हो चुकी है।