अगर फिल्म ब्रह्मास्त्र को ध्यान से देखा जाए तो वो भी एक तरह की सेमी-माइथोलोजिकल topic पर बेस्ड फिल्म है। जिस तरह हम सब जानते हैं कि, दुनिया को बनाने के पीछे शक्ति यानी मां दुर्गा का सबसे बड़ा हाथ है तो ऐसा हो सकता है कि, फिल्म ब्रह्मास्त्र 2 में एक्ट्रेस आलिया भट्ट को हाइलाइट किया जाए, क्योंकि ब्रह्मास्त्र के पहले पार्ट में आलिया की अतीत के बारे में कुछ ज्यादा खास नहीं दिखाया गया था, सिर्फ इतना बताया गया था कि, “वो बस एक नॉर्मल लड़की है”। लेकिन ऐसा हो सकता है कि, मेकर्स ब्रह्मास्त्र 2 में आलिया को हाइलाइट करें और ये भी दिखाएं कि आलिया के पास भी बहुत सारी सुपर powers हैं जो मां दुर्गा की तरह हैं। जब मेकर्स से आलिया के कैरेक्टर के बारे में पूछा गया था, तो मेकर्स ने कोई जवाब नहीं दिया था। मेकर्स ने सिर्फ इतना कहा था कि, फिल्म से जुड़े सारे सवालों के जवाब ब्रह्मास्त्र 2 में मिल जाएंगे।
फिल्म ब्रह्मास्त्र के रिलीज होते ही सभी को ये तो पता चल गया था कि, फिल्म 3 इस्सो में बनाई जाएगी जिसका पहला हिस्सा शिवा पर बेस्ड है, तो वही दूसरा हिस्सा देव पर बेस्ड होगा और तीसरा हिस्सा ब्रह्मास्त्र पर। लेकिन फिल्म के डायरेक्टर अयान मुखर्जी तो अपनी फिल्म ब्रह्मास्त्र के साथ कुछ और ही करना चाहते हैं। अपने इंटरव्यू में अयान ने बताया था कि, वो ब्रह्मास्त्र को एक ट्राइलॉजी की तरह एक साथ बनाकर रिलीज करना चाहते थे। लेकिन फिल्म के प्रोड्यूसर करण जौहर ने अयान से कहा था कि, “हम ट्राइलॉजी जरूर बनाएंगे लेकिन पार्ट में डिवाइड करके”। अयान को ना चाहते हुए भी करण की बात को मनना पड़ा था। अब ब्रह्मास्त्र के पार्ट 1 के बाद सभी को ब्रह्मास्त्र के पार्ट 2 का बेसबरी से इंतजार है क्योंकि audience के मन में बहुत सारे सवाल हैं जिसका जवाब ब्रह्मास्त्र के पार्ट 2 में ही मिल सकता है ताकि audience की curiosity पूरी हो सके हो सके फिल्म को देखकर।
फिल्म ब्रह्मास्त्र के मेकर्स audience के मन और दिमाग से खेलना जान गए हैं, इसलिए उन्होंने जान बुच कर देव को विलन के कैऊ में दिखाया गया था, जबकि फिल्म के असली विलन कोई और नहीं बल्कि एक्टर अमिताभ बच्चन हीं होंगे, ऐसा audience का कहना है। ब्रह्मास्त्र के पार्ट 1 में भले ये दिखाया गया था कि, देव ब्रह्मास्त्र को पाना चाहता है लेकिन देव ब्रह्मास्त्र को क्यों पाना चाहता है तो मेकर्स ने बताया था कि इसका जवाब ब्रह्मास्त्र के पार्ट 2 में मिलेगा। मेकर्स जान बुच कर फिल्म को लेकर curiosity बढ़ा रहे हैं, ताकि ब्रह्मास्त्र के पार्ट 2 को अच्छी खासी हाइप मिल सके फिल्म की रिलीज होने से पहले। अब सभी कोई बेसबरी से ब्रह्मास्त्र के पार्ट 2 का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन मेकर्स ने पहले ही ये बोल दिया है कि, audience को अभी बहुत लंबा इंतजार करना पड़ सकता है फिल्म के लिए क्योंकि मेकर्स अपने दूसरे प्रोजेक्ट्स में बिजी हैं और जब तक वो फ्री हैं नहीं होंगे फिल्म की शूटिंग शुरू नहीं होगी।
Chandan Pandit