Banda zinda हो तो zinda लगना चाहिए. गाने की शुरुवात धुंआधार dialogue से हुई जिसने शुरू होते ही दिल जीत लिया. जिसका मतलब है कि हमें खुल कर जीना चाहिए , ऐसे नहीं की साँस तो ले रहें है लेकिन जी नहीं रहें.
शाहरुख खान ने सोमवार, 31 जुलाई को अपनी आगामी फिल्म जवान का पहला गाना जिंदा बंदा रिलीज कर दिया है। गाने का नाम हिंदी में ‘जिंदा बंदा’, तमिल में वंधा एडम और तेलुगु में धुम्मे धुलिपेला है।
• गाने के वीडियो में हम देख सकते हैं कि शाहरुख खान ‘जिंदा बंदा’ की धुन पर जोरदार डांस कर रहे हैं। वह एक पुलिस वाले की भूमिका भी निभाते दिख रहे हैं,जवान गाना जिंदा बंदा को अनिरुद्ध रविचंदर ने गाया है और इरशाद कामिल ने लिखा है। अनिरुद्ध को धनुष द्वारा गाए गए अपने पहले गीत व्हाई दिस कोलावेरी डी की रचना के लिए जाना जाता है।
• जैसे कि बताया गया था कि गाने में 5000 dancers ने काम किया है वो गाने में दिखा भी. Srk के साथ कई कैदी dance krte हुए दिखे.
• गाने की शुरुवात जैल मे हुई, क्योंकि उसमें एक झलक किसी अफसर की भी दिखाई गई लेकिन उसका चेहरा reveal नहीं हुआ शायद वो वहां की lady jailer होगी जिसके किरदार में nayantara दिख सकती है.
• गाने में srk ने ranvir singh वाली एनर्जी दी है.
फिल्म का निर्देशन एटली ने किया है। शाहरुख के अलावा नयनतारा और विजय सेतुपति की मुख्य भूमिका वाली यह फिल्म एक हाई-ऑक्टेन एक्शन-थ्रिलर मानी जा रही है।
एक्शन-थ्रिलर में दीपिका पादुकोण भी अतिथि भूमिका में होंगी और यह रेड चिलीज एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित है आपको फिल्म का कितना इंतजार है, हमे comment में बताये. Bye
Manisha Jain