एक्टर कमाल राशिद खान अपनी हरकतों से बाज नहीं आने वाले फिर चाहे उन्हें जेल ही क्यों ना जाने पड़े। कुछ दिन पहले ही केआरके ने फिल्म गदर 2 को एक फ्लॉप फिल्म बताया था और अब वो एक्टर उत्कर्ष शर्मा को टारगेट कर रहे हैं उन्हें ट्रोल करके। कुछ दिन पहले ही गदर 2 का ट्रेलर लॉन्च किया गया था जिसे देखने के बाद केआरके ने ये कहा था कि, “लड़की जैसा दिखने वाला एक्टर अगर गदर 2 जैसी फिल्म में काम करेगा तो वो फिल्म कैसी हिट हो पाएगी”। यहां तक कि उत्कर्ष की एक्टिंग पर भी सवाल उठते हुए केआरके ने कहा गया था कि, उत्कर्ष अपने पिता अनिल शर्मा के वजह से ही इतना खुद रहा है वरना उसे फिल्म कौन देगा भला। जब उत्कर्ष से केआरके की इस कमेंट के बारे में पूछा गया था तो उत्कर्ष ने जवाब दिया था कि, उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता है कि केआरके उन्हें उनके बारे में क्या बोल रहे हैं और क्या नहीं बोल रहे हैं। उत्कर्ष audience के सामने अच्छे हैं वहीं काफी है उत्कर्ष के लिए।
लगता है अब सेंसर बोर्ड को अपनी गलतियों का एहसास हो गया है इसलिए जहां एक तरफ उन्होंने फिल्म ओमजी 2 के मेकर्स को कहा है बहुत सारे सीन्स को बदलने के लिए, तो वही अब सेंसर बोर्ड वालों ने फिल्म गदर 2 को भी फटकर लगाते हुए मेकर्स से कहा है फिल्म के 10 सीन को बदलने के लिए। लगता है अब गदर 2 के मेकर्स को भी लंबा इंतजार करना पड़ेगा फिल्म को रिलीज करने के लिए क्योंकि 10 अलग-अलग सीन्स में बदलाव करना काफी मुश्किल हो सकता है। जब फिल्म के डायरेक्टर अनिल शर्मा से पूछा गया था कि,”क्या सेंसर बोर्ड की इस order से फिल्म की रिलीज डेट में कोई चेंजेंस देखने मिलेगा”? तो अनिल ने जवाब देते हुए कहा था कि, “हरगिज़ नहीं”। फिल्म हर हाल में 11 अगस्त को ही रिलीज होगी, वो भी उनकी प्लानिंग के हिसाब से। अब देखना ये है कि, क्या टाइम रहते मेकर्स अपनी गलतियों को सुधार पाएंगे या नहीं।
गया वो समय जब फिल्मों के मेकर्स को 1000 करोड़ का कलेक्शन करना एक सपना लगता था और अब उस सपने को एक लेवल आगे का देख रहे हैं डायरेक्टर अनिल शर्मा। अनिल ने अपने इंटरव्यू में कहा था कि, उन्हें पूरा विश्वास है कि उनकी फिल्म गदर 2 box office पर आराम से 5000 करोड़ का कलेक्शन करेगी। यहां तक कि अनिल ने ये भी कहा था कि, गदर 2 को सुपर ब्लॉकबस्टर होने से कोई भी नहीं रोक पाएगा। अनिल की बातों से ये साफ साफ पता चल रहा है कि, उन्होंने फिल्म को जरूर कोई नए अंदाज में बनाया है इसलिए वो इतना बड़ा दावा कर रहे हैं फिल्म को लेकर। अब देखना ये कि अनिल जितना कॉन्फिडेंट नजर आ रहे हैं गदर 2 को लेकर तो क्या उतना ही फिल्म audience को पसंद आती है या नहीं। ट्रेलर को देखने के बाद तो जैसे audience का खुशी का कोई ठिकाना नहीं है लेकिन फिर भी फिल्म पसंद आना जरूरी है।
Chandan Pandit