Salaar

सालार दो parts में आ रही है, और इस पहले part का नाम है, Ceasefire, जिसका hindi meaning होता है, ‘युद्ध विराम’ या ‘संघर्ष विराम’ और इस term का मतलब यह होता है कि जब कोई युद्ध चल रहा होता है, तब अगर दोनों ही sides इस बात पर सहमत होती है की तय किए हुए वक्त तक दोनों ही कोई लड़ाई नही करेगी या किसी हथियार का भी इस्तेमाल नही करेगी, तब declare किया जाता है Ceasefire। अब इस बात का सीधा मतलब यह निकलता है कि सालार एक ऐसे टाइम पर set है जहां चल रही है war, और यह war होगी underworld या gangster world की, जिसमें दो powerful assassin groups के बीच चल रही लड़ाई में Ceasefire किया गया होगा declair, और जैसा हमने teaser में देखा कि सालार का intro दिया जा रहा था, तो इस Ceasefire के दौरान होगी सालार की entry, और यह भी कहा जा सकता है कि यह Ceasefire सालार को बुलाने के लिए ही declair किया गया होगा, और बात रही फ़िल्म में action की तो जब opposite party को यह पता चलेगा कि सालार आ रहा है, तब वो उसे battle field से दूर रहने की पूरी कोशिश केरेगें, लेकिन हर ख़तरे को पार कर सालार पहुँच जाएगा battle field, और उसके आते ही होगा Ceasefire का end और युद्ध हो जाएगा शुरू, लेकिन part 1 होगा यहीं पर ख़त्म क्योंकि इसका नाम ही Ceasefire है, और आगे का युद्ध दिखाया जाएगा part 2 में, जिसका most probably नाम होगा, ‘Open Fire’ जो Ceasefire का antonym है, और एक military term भी है, जो Ceasefire ख़त्म होने के बाद use की जाती है।

इसके साथ ही Salaar में KGF की ज़लक नज़र आ रही है, ऐसे कई सारे points है, जो सालार और KGF में similar है, और एक और ऐसा point है, जो इन दोनों movies में similar होने की पूरी possibilities है, जो है Shruti Hasan का ‘आद्या’ वाला किरदार, जो सिमिलर होगा Reena से, but chapter 1 वाली Reena नही chapter 2 वाली Reena, जो mature थी और रोकी भाई की strength थी, अब यहां से एक और possibility यह आती है कि अगर Reena जैसा किरदार ह्योटे है, तो उसकी death होना भी possible है, इस part में या आने वाले part में। साथ ही अगर बात की जाए दूसरी possibility की तो ‘आद्या’ भी Reena की तरह सालार के दुश्मन की बेटी या बहन हो सकती है। और अगर आद्या का यह किरदार Reena की तरह नही हुआ तो यह एक बिल्कुल अलग ही character होगा, जो सालार की टीम का हिस्सा भी हो सकती है, और साथ ही हम Shruti Hasan को action करते हुए भी देख पाएंगे, but यह थोड़ा impossible है, क्योंकि इन gangster movies में female leads का action कम ही होता है, पर Shruti इस barrier को तोड़ कर कुछ अलग कर सकती है, और प्रशांत नील हमेंशा से अपनी फिल्मों में female leads को strong ही दिखाते है, तो यहां आद्या भी सालार की लाइफ का driving force होगी, जो उसकी हर पड़ाव पर मदद करेगी।

तो आपका इस पर क्या कहना है? यह हमें comments में ज़रूर बताएं।

@ Manisha Vidhani

 

 

Comment Your Thoughts.....

5 1 vote
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Related Post

RRR, Ram Charan , Jr. NTR, bollygradstudioz.com

RRRR

Plassey war ek aisa war tha jise log chah kar bhi nhi bhula sakhte kyuki yahi wo war tha jisne British ko mauka diya hamare

Read More »

Baahubali: Crown of Blood

  फिल्म बाहुबली की फैंटसी दुनिया में अभी बहुत कुछ दिखाना, देखना, सोचना, समझना बाकी है दोस्तों। और जिस तरह से बाहुबली के एंड में

Read More »
Puspa ,Directed by Sukumar. With Allu Arjun, Fahadh Faasil, Rashmika Mandanna, Vijay Sethupathi Bollygrad Studioz bollygradstudioz.com

Pushpa 2

Baat hai corona ke mahamari ke waqt ki jab puri duniya iss corona bimari se khud ko bachane mein lage huye the toh uss waqt

Read More »

Bollygrad Studioz

Get the best streaming experience

Contact Us

41-A, Fourth Floor,

Kalu Sarai, Hauz Khas,

New Delhi-16

 

011 4140 7008
bollygard.fti@gmail.com

Monday-Saturday: 10:00-18:00​