Brahmastra 2

बिना अवॉर्ड के लगता है एक्टर्स की कोई वजूद ही नहीं है, शायद इसलिए हर एक्टर अपनी जिंदगी में बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड पाना चाहता है सिवाय एक्टर रणबीर कपूर के। फिल्म ब्रह्मास्त्र के रिलीज के बाद जब रणबीर का इंटरव्यू लिया गया था तो रिपोटर ने रणबीर से पूछा था कि, “सर आपको तो ब्रह्मास्त्र के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिलना चाहिए”? तो जवाब देते हुए रणबीर ने कहा था कि, “उन्हें अवॉर्ड कोई अवार्ड नहीं चाहिए” क्योंकि वो जैसा चाहते फिल्म में काम करना उन्होंने वैसा ही काम किया था और audience का प्यार मिला वही बहुत है उनके लिए। अब audience को भी कोई फर्क नहीं पड़ता है कि, किसे best एक्टर का अवार्ड मिला है किस्से नहीं क्योंकि audience अब उस फिल्म के पीछे भागती है जिसका कंटेंट मजबूत होता है । ब्रह्मास्त्र 2 के डायरेक्टर अयान मुखर्जी ने भी कहा है कि, ब्रह्मास्त्र 2 में मसाला, ड्रामा और कंटेंट भर-भर कर मिलेगा audience को देखने के लिए।

फिल्म ब्रह्मास्त्र की पार्ट 1 में बहुत सारे राज़ ऐसे है जो खुल नहीं पाया है, जिसे मेकर्स ब्रह्मास्त्र की पार्ट 2 में खोलने वाले हैं। जिसमें से एक राज़ है एक्ट्रेस आलिया भट्ट और एक्ट्रेस मौनी रॉय के बीच का कनेक्शन को लेकर। Audience ने मेकर्स के सामने अपने कन्फ्यूजन से भरे सवाल को रखते हुए फिल्म के डायरेक्टर अयान मुखर्जी से पूछा था कि, “सर फिल्म में मौनी चाहती तो आलिया को मार सकती थी” लेकिन मौनी ने एक बार भी आलिया को मारने की कोशिश नहीं की थी क्यों? क्या ब्रह्मास्त्र के पार्ट 2 में इस राज़ से भी परदा उठेगा? तो अयान ने हंसते हुए कहा था कि, आपके सारे सवालो के जवाब फिल्हाल मेरे पास नहीं हैं लेकिन हां जब फिल्म रिलीज होगी तो आपके सारे सवालों के जवाब आपको मिल जाएंगे। Audience को ऐसा लग रहा है कि, आलिया और मौनी ही फिल्म में असली विलेन होंगी जिसे हर हाल में ब्रह्मास्त्र चाहिए होगा ताकि वो पूरी ब्रह्माण्ड पर राज कर सके।

ऐसे तो एक्ट्रेस आलिया भट्ट काफी माहिर हो चुकी हैं फिल्मो में काम करने के लिए, लेकिन जब कोई एक्शन सीन शूट करने की बारी आती है तो आलिया उस सीन को परफॉर्म करने के लिए काफी डर आती है और ऐसा ही हुआ था फिल्म ब्रह्मास्त्र की शूटिंग के वक्त । फिल्म के डायरेक्टर अयान मुखर्जी ने जब आलिया को समझाया था कि, उन्हें एक बिल्डिंग से खुदना है, वो भी सारे safety measures को ध्यान में रखते हुए फिर भी आलिया को बहुत डर लग रहा था । अयान को समझ नहीं आ रहा था कि, आलिया की इस डर को कैसे दूर किया जाए, इसलिए अयान ने उस सीन में थोड़ा सा बदलाव करने के बाद एक्टर रणबीर कपूर को भी बोला था कि आलिया के साथ उस बिल्डिंग से खुदने के लिए तब जाकर कहीं आलिया का डर ख़तम हुआ था और आलिया अच्छे से परफॉर्म कर पाई थी। अब देखना ये है कि, ब्रह्मास्त्र 2 की शूटिंग के वक्त अयान को कोई दिक्कत आती है या नहीं।

Chandan Pandit

 

 

 

 

Comment Your Thoughts.....

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Related Post

Tiger 3 , Salman Khan, Emraan , Katrina, Bollygrad Studioz,bollygradstudioz.com

Tiger 3

Kahani ki shuruaat hoti hai Pakistan se, jahan hum Parmit Khanna ( Ranveer Shorey ) ko dekhte hai jo Pakistani army ke liye dry fruits

Read More »
Jawan

Jawan

शाहरुख खान नाम ही काफी है, इनके नाम से ही पता चलता है कि ये किस चीज में ज्यादा शामिल है और लंबे समय से

Read More »
Fighter

Fighter

ऋतिक रोशन जितने मशहूर अपने स्टंट मूव से है उतने ही मशहूर वो डांस मूव से भी है, और इसका फायदा उठाते नजर आएंगे हमें

Read More »

Bollygrad Studioz

Get the best streaming experience

Contact Us

41-A, Fourth Floor,

Kalu Sarai, Hauz Khas,

New Delhi-16

 

011 4140 7008
bollygard.fti@gmail.com

Monday-Saturday: 10:00-18:00​