Gadar 2

क्या हो गया है एक्टर मनीष वाधवा को, वो क्यों audience से गालियां सुनना चाहते हैं। कुछ दिन पहले अपने इंटरव्यू में मनीष ने बताया था कि, वो audience से गाली सुनना चाहते हैं वो भी गदर 2 की रिलीज होने के बाद। ताकी audience उन्हें और उनकी एक्टिंग को देखकर बताए कि, उन्होंने कैसा perform किया है। मनीष जानते हैं कि, वो चाह कर भी एक्टर अमरीश पुरी की बाराबरी नहीं कर सकते है गदर 2 में विलेन के कैरेक्टर को निभाते हुए, लेकिन फिर भी उन्होंने कोशिश किया है audience को impress करने का । मनीष ने बताया था कि, वो audience से इसलिए गाली सुनना चाहते हैं क्योंकि उनका जैसा कैरेक्टर फिल्म में वो गाली सुनने वाला ही है और अगर audience ने उन्हें गाली नहीं दिया तो मनीष को लगेगा कि, उनकी एक्टिंग में कोई कमी रह गया होगा इसलिए audience उनके ऊपर गुस्सा नहीं कर रहे हैं और ना ही फिल्म देखने के बाद वो मनीष को गाली दे रहे हैं।

एक्टर मनीष वाधवा ने अपनी behaviour से सभी लोगों का दिल जीत कर उनकी आंखों का तारा बन चुके हैं। ये बात तो सभी जानते हैं कि, मनीष फिल्म गदर 2 में एक विलेन के कैरेक्टर में नजर आने वाले हैं । लेकिन उन्होंने ट्रेलर लॉन्च के वक्त ऐसा कुछ कर दिया था कि audience एक्टर उत्कर्ष शर्मा को कम और मनीष को ज्यादा importance देने लगें थे। हुआ ये था कि, ट्रेलर लॉन्च के तुरंत बाद इंटरव्यू रखा गया था जिसमें सभी लोग आए थे, लेकिन जब उत्कर्ष आए थे तो उन्होंने एक्टर सनी देओल से हाथ मिलाया था और एक्ट्रेस अमीषा पटेल से गले मिले थे। लेकिन वही फिल्म में विलेन के कैरेक्टर को प्ले कर रहे मनीष ने आते ही सनी पाजी और डायरेक्टर अनिल शर्मा के पैर को छूकर उनसे आशीर्वाद लिया था, जिसे देखकर audience ने तुरंत कह डाला था कि, “इसे कहते हैं संस्कार”। अपनी behaviour से तो मनीष ने audience को impress कर दिया है, लेकिन अब बारी है फिल्म की।

डायरेक्टर अनिल शर्मा ने अपनी फिल्म गदर को कभी भी खुद की फिल्म नहीं बताया है । उन्होंने शुरू से लेकर आज तक यहीं कहा है कि, “फिल्म गदर हो या गदर 2 ये भगवान का आशीर्वाद है और audience का प्यार है” । अनिल ने ये भी बोला था कि, उन्होंने ये सोचकर फिल्म नहीं बनाया था कि, फिल्म प्रॉफिट करेगी या लॉस बल्कि उन्होंने ये सोचकर बनाया था कि, “वो audience को एक मास्टरपीस दिखाएंगे कि ऐसी भी एक लव स्टोरी हो सकती है” । अनिल ने यही सोचकर गदर 2 को भी बनाया है ताकि audience आसानी से गदर 2 से जुड़ सकें और फिल्म का आनंद उठा सकें। अब अनिल ने तो फिल्म को लेकर इतनी बड़ी-बड़ी बातें कह दिया है लेकिन देखना ये है कि, अनिल की इतने सारे दावों में कितने दावे सच होते हैं और कितने नहीं। Audience तो बेसबरी से फिल्म का इंतजार कर रहे हैं जो अब लगभाग पूरा ही होने वाला है वो भी 22 साल के बाद।

Chandan Pandit

 

 

Comment Your Thoughts.....

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Related Post

Soldier 2 , Bobby Deol , Sara Ali Khan,Bollygrad Studioz bollygradstudioz.com

Soldier 2

North Africa की country South Sudan में एक Group के साथ लड़ने के लिए मजबूर किए जाने के बाद Aid workers यानी बेघर लोगो की

Read More »

Gadar 2

India aur Pakistan ke bich aaj tak jitne bhi yudh huye hai ya jaha bhi yudh hotey the unn sab mein sabse khatarnak aur jaan

Read More »
Khalnayak 2 ,Sanjay Dutt, Jackie Shroff, Tiger Shroff, Madhuri Dixit,Bollygrad Studioz bollygradstudioz.com

Khalnayak 2

जॉर्ज रेमुस (George Remus) एक Germen में पैदा हुआ अमेरिकन Lawyer था, जो America में Alcohol beverages के production, importation, transportation और Sale पर कानूनी

Read More »

Bollygrad Studioz

Get the best streaming experience

Contact Us

41-A, Fourth Floor,

Kalu Sarai, Hauz Khas,

New Delhi-16

 

011 4140 7008
bollygard.fti@gmail.com

Monday-Saturday: 10:00-18:00​