फिल्म गदर हो या गदर 2 इसका हिस्सा होना सभी का सपना होता है और उस सपने को जीने का मौका मिला एक्ट्रेस सिमरत कौर को, लेकिन फिर भी सिमरत अपनी 100% नहीं दे पाई गदर 2 में और ऐसा उन्होंने खुद अपने इंटरव्यू में कहा था। एक्टर उत्कर्ष शर्मा और सिमरत दोनों ‘मैं निकला ओ गड़ी लेके’ गाने पर परफॉर्म करते हुए इंटरव्यू देने आए थे, जहां सिमरत से रिपोटरा ने बहुत सवाल पूछे थे क्योंकि सिमरत नई है बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के लिए। जब सिमरत से उनकी experience के बारे में पूछा गया था तो सिमरत ने हंसते हुए जवाब दिया था कि, “उनके लिए गदर 2 की शूटिंग करना एक फैन मोमेंट से कम नहीं था” और पूरी फिल्म की शूटिंग को वो एक फैन की तरह शूट कर रही थी एक दम नॉर्मल और रिलैक्स्ड होकर। शायद इसलिए अब डरी हुई है सिमरत फिल्म में अपनी परफॉर्मेंस को लेकर, लेकिन उत्कर्ष हर वक्त सिमरत को सपोर्ट करते रहते है ताकि वो डिमोटिवेट न हो सके।
देजा वु, शायद ये शब्द काफी लोगों के लिए नया होगा लेकिन फिल्मो की दुनिया से तालुक रखने वालो के लिए कोई भी शब्द नया नहीं होता। एक्टर उत्कर्ष शर्मा ने अपने इंटरव्यू में बताया था कि, जब वह फिल्म गदर 2 की शूटिंग कर रहे थे तब उन्हें बार-बार देजा वु फील हो रहा था। ओके ओके ओके! मैं बता हूं देजा वु का मतलब, देजा वु का मतलब ये होता है कि, जब हम कुछ कर रहे होते हैं और हमें जब ऐसा फील होता है कि हमने उस काम को पहले भी कभी किया है तो उस फीलिंग को देजा वु कहते हैं । यहीं देजा वु उत्कर्ष को फील हो रहा था गदर 2 की शूटिंग के वक्त। उत्कर्ष की तो बात ही अलग है, audience की भी नजर इस बार उनकी एक्टिंग और परफॉर्मेंस पर ही होगी क्योंकि audience को पता है कि, “एक्टर सनी देओल अपनी एक्टिंग से कोई भी कसर नहीं छोड़ेंगे” लेकिन उत्कर्ष कैसा परफॉर्म करेंगे ये तो अब फिल्म रिलीज होने के बाद ही पता चल पायेगा।
अगर audience से पूछा जाए कि, फिल्म गदर को एक सुपर ब्लॉकबस्टर फिल्म बनाने के पीछे किसका हाथ है तो audience डायरेक्टर अनिल शर्मा का नाम नहीं लेकर लेखक शक्तिमान तलवार का नाम लेंगे। बेचारे शक्तिमान जी फिल्म की इतनी अच्छी कहानी लिखने के बाद भी लाइमलाइट से दूर रहे, लेकिन जब उन्हें गदर 2 का ट्रेलर दिखाया गया था तब वो अपने आंसू को रोक नहीं पाए। शक्तिमान जी ने इमोशनल होते हुए कहा था कि, वो गदर 2 को जरूर देखना चाहेंगे क्योंकि उन्हें पूरा विश्वास है कि ये फिल्म फिर से गदर की तरह थिएटर को फाड़ देगी। गदर 2 को रिलीज होने में बस कुछ दिन ही बचे हैं और उसका प्रमोशन भी जोरो शोरो से शुरू हो चुका है। मेकर्स चाहते हैं कि, फिल्म के प्रमोशन में कोई भी कमी ना रहे और जितना हो सके उतना प्रमोशन कर सके ताकि रिलीज होने से पहले ही फिल्म कुछ नए रिकॉर्ड्स बना सके।
Chandan Pandit