Jawan

एक्टर शाहरुख खान का nature कैसा है ये सभी जानते हैं। ऐसा कभी नहीं हुआ है कि, शाहरुख अपनी फिल्म में अपनी एक्ट्रेस के साथ वो फ्लर्ट ना करे। बात है फिल्म जवान की शूटिंग के दौरान की जब शाहरुख ने सोचा था कि, क्यों ना एक्ट्रेस नयनतारा के साथ फ्लर्ट किया जाए लेकिन बाद में उन्हें ये एहसास हुआ कि, “नयनतारा दो बच्चों की मां है और ऐसे में नयनतारा के साथ फ्लर्ट करना सही बात है नहीं है” और ये सारी बातें एसआरके ने अपने इंटरव्यू में बताया था। यहां तक कि जब यही सवाल एसआरके से उनकी सोशल मीडिया पर पूछा गया था तो वाहा भी जवाब देते हुए एसआरके ने पोस्ट किया था कि, “यार रहने देते हैं नयनतारा दो बच्चों की मां है”। जिसके बाद srk ने दूबारा try नहीं किया था। अभी तो शाहरुख अपना पूरा ध्यान जवान की रिलीज पर लगा रहे हैं, ताकि वो जितना ज्यादा हो सके उतनी फिल्म की हाइप को बढ़ सके।

भले एक्ट्रेस नयनतारा फिल्म जवान से बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू करने जा रही है, लेकिन इससे पहले भी नयनतारा को एक्टर शाहरुख खान के साथ बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू करने का मौका मिला था। लेकिन अपने बिजी शेड्यूल होने की वजह से नयनतारा ने फिल्म में काम करने से मन कर दिया था। बात है फिल्म चेन्नई एक्सप्रेस की जब फिल्म के डायरेक्टर रोहित शेट्टी एक गाने के लिए नयनतारा को कास्ट करना चाहते थे, लेकिन नयनतारा ने बताया था कि वो अभी किसी दूसरी फिल्म को साइन नहीं कर सकती थी क्योंकि वो पहले से ही अपने दूसरे प्रोजेक्ट्स में बिजी थी । अब आखिरकार जवान से नयनतारा बॉलीवुड में एंट्री ले रही है वो भी एक एक्शन गर्ल के कैरेक्टर में और ये नयनतारा की पहली फिल्म होने वाली है जिसमें वो एक्शन गर्ल के कैरेक्टर को निभाने वाली है। नयनतारा ने अपनी सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए कहा था कि, वह बहुत एक्साइटेड है और फिल्म के लिए ज्यादा इंतजार नहीं कर सकती हैं।

अगर किसी फिल्म में आपके को-एक्टर शाहरुख खान हैं तब आपको शूटिंग को लेकर कोई भी टेंशन लेने की जरूरत नहीं होती है, और ऐसा ही हुआ था कॉमेडियन सुनील ग्रोवर के साथ। जब फिल्म जवान की शूटिंग हो रही थी तब एक सीन में सुनील और शाहरुख आमने-सामने आकर बात करने वाले थे, लेकिन सुनील शाहरुख को देखकर इतना नर्वस हो गए थे कि वो अपनी लाइन्स ठीक से नहीं बोल रहे थे। SRK ने तुरंत इस बात को नोटिस किया और सुनील को आंख दिखाते हुए कहा था कि, तुम गलत डायलॉग डिलीवरी कर रहे हो ध्यान दो अपनी शूटिंग पर। इतना सुनते ही डर गए थे सुनील और उन्होंने शूटिंग को बीच में रोकवा दिया था। फिर शाहरुख ने सुनील को समझाया कि नर्वस होने से कुछ भी नहीं होगा, हमें जल्द से जल्द शूटिंग पूरी करनी है इसलिए तुम्हें शूटिंग पर ध्यान देना होगा। शाहरुख के इतने कहते ही मानों जैसे सुनील को कोई शक्ति मिल गया हो जिसके बाद उन्होंने तुरंत अपनी शूटिंग पूरी कर लिया था।

Chandan Pandit

 

 

 

 

Comment Your Thoughts.....

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Related Post

Sam Bahadur

“हम रहे या ना रहे हमारी इस वर्दी का गौरव हमेशा रहेगा” सेम बहादुर का ट्रेलर, एक ऐसा ट्रेलर है, जो हमें उसे दौर में

Read More »

Housefull 5

December 2022 ko ek news ne apni jagah headlines mein bana li thi. Yeh news thi Ahmedabad se. Gujarat ek aisa state hai India ka

Read More »
Khalnayak 2 ,Sanjay Dutt, Jackie Shroff, Tiger Shroff, Madhuri Dixit,Bollygrad Studioz bollygradstudioz.com

Khalnayak 2

Sultana डाकू एक ऐसा नाम जिसे सुनकर अंग्रेजों के पसीने छूट जाया करते थे। Sultana डाकू का जन्म के गांव में हुआ था। Bhatu जाति

Read More »

Bollygrad Studioz

Get the best streaming experience

Contact Us

41-A, Fourth Floor,

Kalu Sarai, Hauz Khas,

New Delhi-16

 

011 4140 7008
bollygard.fti@gmail.com

Monday-Saturday: 10:00-18:00​