भले फिल्म क्रिश 4 की कहानी अलग और नई होगी लेकिन कैरेक्टर वही पुराने होंगे, ऐसा खुद फिल्म के लेखक राकेश रोशन ने कहा था। राकेश जी ये बात बहुत अच्छे से जानते हैं कि, अगर कास्टिंग में कुछ ज्यादा changes किया गया तो फिल्म हर हाल में फ्लॉप हो जाएगी फिर चाहे फिल्म की कहानी कितनी भी स्ट्रॉन्ग क्यों ना हो। इसलिए सुनने में ये आया है कि, एक्ट्रेस रेखा जी की वापसी होगी क्रिश 4 में वो भी एक स्ट्रॉन्ग कैरेक्टर के साथ जो कहीं ना कहीं फिल्म में एक important कैरेक्टर निभाते नजर आएंगी। सुनने मैं तो ये भी आया है कि, क्रिश 4 का असली विलेन अगर कोई होगा तो वो रेखा जी होंगी क्योंकि वो जादू के बारे में पहले से ही सब कुछ जानती थी यहां तक कि वो नहीं चाहती थी कि जादू वापस जाए। लेकिन एक्टर ऋतिक रोशन की फोर्स करने पर जादू को उसकी दुनिया में वापस भेज दिया गया था। अब ये खबर कितनी सही है ये बात से परदा तब उठेगा जब क्रिश 4 फिल्म रिलीज होगी।
क्रिश फ्रेंचाइजी की हर पार्ट ने audience के दिल पर अलग-अलग छाप छोड़ा था, फिर भी कहीं ना कहीं फिल्म क्रिश 3 audience को उतने अच्छे से एंटरटेन नहीं कर पाई थी जितना मेकर्स के हिसाब से करना चाहिए था। अब फिल्म क्रिश 4 के लेखक राकेश रोशन ने ये दावा किया है कि, उन्होंने ऐसी स्क्रिप्ट लिखी है जो स्क्रिप्ट नहीं जादू नहीं है। राकेश जी का कहना है कि, उन्हें पूरा विश्वास है कि उनकी लिखी हुई स्क्रिप्ट audience को जरूर पसंद आएगी। और तो और ये भी दावा था कि जब audience फिल्म देखेंगे तो सिर्फ शुरुआत के 15 मिनट ही काफी होंगे audience को impress करने के लिए ताकि audience पूरी फिल्म को enjoy कर सकें। राकेश जी ने ये भी कहा था कि, audience को फिल्म देखकर ऐसा जरूर लगेगा कि उन्होंने आज से पहले ऐसा कुछ कभी नहीं देखा था। राकेश जी की ये बातें अगर सच निकली तो फिल्म की दुनिया में तूफान ला देगा क्रिश 4।
अगर बात फिल्म क्रिश 3 की सिनेमैटोग्राफी की कि जाए तो उसकी जिम्मेदारी मेकर्स ने एस. थिरुनावुकारसु को दिया था जिन्हें सब प्यार से तिरू बुलाते हैं। जब तिरू को हायर किया जा रहा था तब क्रिश 3 के डायरेक्टर राकेश रोशन ने तिरू से कहा था कि, “सिनेमैटोग्राफी ऐसी हो कि audience देखते रह जाएं”। तिरु भी समझ गए थे कि उन्हें कैसे और क्या करना है। फिल्म रिलीज करने से पहले उसकी स्क्रीनिंग रखा गया था तो सभी ने फिल्म की सिनेमैटोग्राफी की बहुत तारीफ किया था। यहां तक कि खुद critics ने ये बात कहा था कि, फिल्म की कम बजट में सिनेमैटोग्राफी का इतना अच्छा होना तारीफ के लायक है। तिरु ने उस वक्त तो इम्प्रेस कर दिया था राकेश जी और audience को तो अब बस यहीं देखना है कि क्रिश 3 का काम ध्यान में रखते हुए क्या राकेश जी फिर से क्रिश 4 में सिनेमैटोग्राफी की जिम्मेदारी तिरु को देते हैं या नहीं।
Chandan Pandit