एक्टर फहद फासिल को audience अब जाने लगे हैं वरना पुष्पा से पहले सिर्फ तमिल फिल्म इंडस्ट्री वाले ही फहद को जानते थे । फहद अपनी जितनी भी फिल्मो में कर चुके हैं उन सभी फिल्मों में फहद एक एंटी हीरो के कैरेक्टर में नजर आए थे। सिर्फ नाम के हीरो थे फहद लेकिन उनकी talent को किसी ने पहचान दिया और उसे निखारा तो वो हैं डायरेक्टर सुकुमार। पुष्पा के बाद फहद कि किस्मत ऐसी चमकी की उन्हें लोकेश सिनेमैटिक यूनिवर्स से उन्हें ऑफर आया जिसमें वो एक पॉजिटिव कैरेक्टर में नजर आए थे। फहद ने अपने इंटरव्यू में बताया था कि, अगर सुकुमार उनकी एक्टिंग को seriously नहीं लेते या फहद को एक मौका नहीं देते तो फहद वही के वही रह जाते एक anti hero के कैरेक्टर में जिसे फिल्में तो मिलती है, लेकिन कोई importance नहीं मिलता । सुकुमार भी समझ गए थे कि फहद एक असली सोना है जिसे एक असली जवेरी ही पहचान सकता है।
जहां एक तरफ एक्टर फहद फासिल सोना है तो वही दूसरी तरफ एक्टर अल्लू अर्जुन एक हीरा है जिसने खुद को कोयले की भट्टी में जला जलाकर एक नायब हीरा बना लिया है। ऐसा नहीं था कि, फिल्म मिलने के बाद अल्लू अर्जुन की किस्मत नहीं चमक थी । लेकिन पता नहीं क्यों अल्लू अर्जुन को तसल्ली नहीं हो पा रहा था, जिसके बाद अल्लू अर्जुन की झोली में आ गिरा फिल्म आर्य और फिर यही फिल्म बनी अल्लू अर्जुन की लाइफ का टर्निंग पॉइंट, जिसके बाद अल्लू अर्जुन ने कभी दोबारा पलट कर पीछे नहीं देखा था। डायरेक्टर सुकुमार ने भी बताया था कि, फिल्म पुष्पा के बाद उन्हें अल्लू अर्जुन की कौन सी फिल्म ज्यादा पसंद है तो वो आर्या ही है। कहीं ना कहीं आर्या ने ही सुकुमार को insist किया था अल्लू अर्जुन को पुष्पा में कास्ट करने के लिए। सुकुमार ने अपने इंटरव्यू में बताया था कि, वो अपनी जिंदगी में किसी भी चीज से नहीं डरते हैं सिवाय किसी चीज के लिए फैसला लेने से। लेकिन उन्हें अल्लू अर्जुन को पुष्पा के लिए चुनकर एक दम सही decision लिया था और उन्हें इस बात पर गर्व है।
अब गर्व करना ही है तो डायरेक्टर सुकुमार को खुद पर भी गर्व करना चाहिए क्योंकि श्रीवल्ली के डांस हुक स्टेप को बनाने के पीछे सुकुमार का ही हाथ था। जिसके बाद मानो जैसे पूरी दुनिया में श्रीवल्ली के डांस हुक स्टेप, एक ट्रेंड सेटर हुक स्टेप बन गया हो। जिसे देखो वो श्रीवल्ली चैलेंज को accept करके दूसरे को श्रीवल्ली चैलेंज करने के लिए बोलते थे और इसकी शुरुआत सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर श्रीमोयी चौधरी ने किया था। श्रीमोयी ने इस चैलेंज को शुरू करने से पहले ये नहीं सोचा था कि, ये एक ट्रेंड बन जाएगा और इसे हर छोटे से बड़े लोग करते हुए नज़र आएंगे। अब मेकर्स पुष्पा 2 के लिए भी ऐसी ही कोई तैयारी कर रहे हैं ऐसा खुद सुकुमार ने कहा था। सुकुमार का बस चले तो फिल्म के हर डायलॉग और डांस के स्टेप्स को वो एक ट्रेंड सेटर के रूप में बदल सकें।
Chandan Pandit