Pushpa 2

ऐसा कोई नहीं है जो फिल्म पुष्पा का दीवाना ना हो लेकिन इस कदर दीवानगी बहुत कम ही देखने और सुनने को मिलती है जिस तरह पुष्पा के एक फैन ने किया। कुछ दिन पहले ये सुनने में आया था कि कश्मीर का रहने वाला एक जूनियर एक्टर फैसल शेख ने पुष्पा के ऊपर एक छोटा सा वीडियो बनाया था और वो वीडियो कुछ ही देर में इतना वायरल हुआ था कि मेकर्स ने खुद फैसल की तारीफ करते हुए कहा था कि, “उन्हें अच्छा लगा फैसल की वीडियो को देखकर”। यहां तक कि खुद अल्लू अर्जुन ने भी अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए कहा था कि, “मैं धन्य हूं कि मुझे ऐसे चाहने वाले मिले हैं”। फैसले से जब इस वीडियो के बारे में पूछा गया था तो फैसल ने कहा था कि वो अल्लू अर्जुन के बड़े फैन हैं और उनकी हर फिल्म पर वो विडियो बनाते हैं वो भी शूटिंग के शेट पर ही ताकि फैसल को backround सीन्स को लेकर कोई दिक्कत ना आए। जब सुकुमार ने फैसल से पूछा कि उसे टाइम कब मिलता था तो फैसल ने बताया था कि वो कि ब्रेक में शूट किया करता था। ये सुनकर सुकुमार emotional हो गए थे।

लगता है सुकुमार कुछ ज्यादा ही इमोशनल है तभी वो हर छोटी सी छोटी बातों पर इमोशनल हो जाते हैं। सुकुमार ने एक ओपन लेटर लिखा था और उसे पोस्ट कर दिया था अपनी सोशल मीडिया पर। हुआ ये था कि, जब फिल्म रंगस्थलम रिलीज हुई थी तब सुकुमार भी थिएटर गए थे फिल्म देखने। जब फिल्म खत्म हुई थी और सुकुमार थिएटर से बाहर आ रहे थे । तब एक बूढ़ी औरत ने सुकुमार से पूछा था कि, क्या आपने ये फिल्म बनाई है तो सुकुमार ने कहा था कि, “मैंने इस फिल्म को डायरेक्ट बनाया है”। इतना सुनते ही वो बूढ़ी औरत रोने लगी थी क्योंकि फिल्म में जो कैरेक्टर था, खासकर सावित्री जी का जिसे कीर्ति सुरेश ने निभाया था वो उन्हें बहुत पसंद आया था। अब सुकुमार ऐसा ही कुछ चाहते हैं फिल्म पुष्पा 2 में करना ताकि पुष्पा 2 की कहानी भी लोगों के दिलो को छू जाए हमेशा के लिए।

जहां एक तरफ दिल को छूने वाली बातें कहने से audience impress होते है तो वहीं कभी-कभी कुछ ऐसी चीजें भी होती है जिससे audience को बुरा लग जाता है। जिसके बाद वो अपने चहिते एक्टर या एक्ट्रेस को criticise करने लगते हैं। फिल्म पुष्पा के बाद मानो जैसे एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना की किस्मत ही बदल गई हो फिल्म के साथ-साथ एड्स के भी ऑफर रश्मिका को मिलने लगे थे। एक फूड कंपनी कि advertisement करने के चक्कर में उन्हें audience के प्यार से हाथ धोना पड़ा था। रश्मिका खाने के मामले में शाकाहारी हैं लेकिन चंद पैसों के लिए उन्होंने नॉन वेज फूड का advertisement कर दिया था। जिस वजह से रश्मिका को बहुत critisise किया गया था। रश्मिका इन सब से बचने के लिए advertisement से दूर ही रहती है और फ़िलहाल अभी वो पुष्पा 2 की शूटिंग में बिजी है।

Chandan Pandit

 

 

Comment Your Thoughts.....

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Related Post

Pushpa

डीजल के बढ़ते दाम आमजन के लिए नुकसानदायी जरूर है, लेकिन तस्करों की चांदी हो गई गुजरात का डीजल कहीं चोरी-छिपे तो कहीं खुलेआम प्रदेशभर में

Read More »
RRR 2

RRRR

“Hindu Muslim bhai bhai” ek bahut hi famous line hai. The toh hum ek hi desh ke. Agar angrezon ka zeher hum mein nahi ghula

Read More »
KGF 3, Yash, Sanjay Dutt, Bollygrad Studioz bollygradstudioz.com

KGF 3

Kolar Gold Field(K.G.F) jise ek wakt pe “Mini England” bhi kaha jaata tha, woh Karnataka ke Kolar District me stith, ek mining area hai. KGF

Read More »

Bollygrad Studioz

Get the best streaming experience

Contact Us

41-A, Fourth Floor,

Kalu Sarai, Hauz Khas,

New Delhi-16

 

011 4140 7008
bollygard.fti@gmail.com

Monday-Saturday: 10:00-18:00​