Ganapath

लगता है एक्ट्रेस कृति सेनन की चापलूसी करने के दिन आ गए हैं तभी तो उन पर ये इल्जाम लगाया जा रहा है कि, कृति नहीं थी फिल्म गणपथ के लिए पहली पसंद। खैर बात जो भी लेकिन सुनने में तो ये आया है कि, सेट पर जब कृति शूटिंग के लिए आती थी तो वो हर वक्त डायरेक्टर विकास बहल के इर्द गिर्द ही नजर आती थी मानो जैसे वो डायरेक्टर ली चापलूसी कर रही हो। जब एक इंटरव्यू में कृति से इस बारे में पूछा गया था तब कृति ने ये कहकर मना कर दिया था कि, उन्हें इन सब चीज़ों के बारे में पता नहीं है लेकिन हां वो डायरेक्टर के आगे पीछे इसलिए घूमती थी क्योंकि डायरेक्टर उन्हें हर सीन को कैसे रियल दिखाना है या एक्शन सीन्स को कैसे परफॉर्म करना है वो बता सकें। कृति को इस बात से बिल्कुल भी फ़र्क नहीं पड़ता है कि, ट्रोलर्स उनके बारे में क्या कह रहे हैं और क्या नहीं। वो जानती हैं और विकास जानते हैं कि, सच्चाई क्या है वही बहुत बड़ी बात है।

एक्टर टाइगर श्रॉफ ने किया विकास से शिफ़रिश ताकी विकास उन्हें जादा से जादा फिल्म में हाइलाइट कर सके ताकि audience अच्छे से टाइगर की परफॉर्मेंस देख सके। टाइगर अक्सर शुटिंग शुरू होने से पहले डायरेक्टर को ये बोलते थे कि, विकास आप कृपया मुझे सही से डायरेक्ट करें ताकि मैं अच्छे से परफॉर्म कर सकूं। अब देखना ये है कि, कैसा परफॉर्म किया हैं टाइगर ने, क्योंकि फिल्म को लेकर अगर कोई सबसे ज्यादा एक्साइटेड है तो वो टाइगर ही है क्योंकि गणपत अब डिसाइड करेगा टाइगर का करियर आखिर किस रास्ते पर जाएगा।ऐसे तो विकास फिल्म को लेकर फुल कॉन्फिडेंट है ही की उनके होते हुए फिल्म को कुछ भी नहीं होगा और जिस कॉन्सेप्ट पर वो फिल्म बना रहें हैं वो दर्शकों को बिल्कुल पसंद आएगा।

गणपत की शूटिंग सेट पर जब रिपोटर्स ने एक्टर अमिताभ बच्चन को स्पॉट किया था तो अमिताभ जी बहुत ही ज्यादा हड़बड़ी में नजर आ रहे थे । बाद में ये पता चला था कि, अमिताभ जी भी फिल्म में एक्शन सीन परफॉर्म करते हुए नजर आएंगे और उस दिन अमिताभ जी इतना परेशान इसलिए थे क्योंकि उन्हें एक family function में शामिल होना था और वो गणपत की शूटिंग में व्यस्त थे, लेकिन बाद में उन्हें याद आया कि उन्हें पार्टी में जाना है। ऐसे तो अमिताभ जी हर दिन सेट पर अपनी experience के बारे में बाकी लोगों को बताकर दिन पार करते थे और जब उन्हें लगता था कि, अब शूटिंग करनी चाहिए तब वो शूटिंग शुरू करते थे। जो लोग वहां बैठ कर अमिताभ जी के बातों को सुनते थे उन सभी में फिल्म के डायरेक्टर विकास भी मौजुद थे शायद इसलिए उन सभी ने आराम से फिल्म की शूटिंग पूरी कर लिया था । अब जहां एक तरफ audience को फिल्म की रिलीज का इंतजार है तो वही मेकर्स को भी क्योंकि गणपथ एक लग ही कहानी पर बेस्ड फिल्म होने वाली है।

Chandan Pandit

 

 

 

 

Comment Your Thoughts.....

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Related Post

Salaar , by jaya shree bollygradstudioz.com

Salaar

kahani mai Samudra ke looteron ka raaz chalta hai. Raja ki maa Kasturi use Jahaaj par kaam karne se mana karti hai. Lekin paison ki

Read More »
Bade Miyan Chote Miyan 2

Bade Miyan Chote Miyan 2

दुनिया की सबसे बड़ी bank robbery iraq की capital baghdad में अंजाम दी गई थी। बात 200३ की है। सद्दाम हुसैन के under iraq की

Read More »
Bade Miyan Chote Miyan 2

Bade Miyan Chote Miyan 2

Bade Miya chote miyan movie के part 2 की बात जब से शुरू हुई है तब से ही bollywood में मानो हंगामा सा मच गया

Read More »

Bollygrad Studioz

Get the best streaming experience

Contact Us

41-A, Fourth Floor,

Kalu Sarai, Hauz Khas,

New Delhi-16

 

011 4140 7008
bollygard.fti@gmail.com

Monday-Saturday: 10:00-18:00​