हम सब इतने समझदार तो हो गए हैं कि जब भी बॉलीवुड में कोई साउथ की फिल्म का रीमेक बनता है, तो हमें पता चल जाता है। लेकिन कुछ साउथ के डायरेक्टर ऐसे भी हैं जो ओरिजिनल फिल्म के साथ ही रीमेक बनाते हैं और उन्हें ऑडियंस सर पर बैठा देती है। मैं संदीप रेड्डी वांगा की बात कर रहा हूँ। संदीप रेड्डी वांगा ने तेलुगू इंडस्ट्री को ‘अर्जुन रेड्डी’ देखकर वहां का सिनेमा बदल दिया और हिंदी में उसका रीमेक करके खूब पैसे कमाए। लेकिन उन्हें उतना क्रेडिट नहीं मिला जितना कि उन्हें मिलना चाहिए था। संदीप रेड्डी वांगा कबीर सिंह के बाद से ही गायक की तरह चल रहे हैं। लोग इनके कमबैक का इंतजार कर रहे थे, लेकिन उन्होंने कमबैक नहीं किया। और अब जब उन्होंने किया है, तो यह कहते हुए कि वह हमें ‘वायलेंस’ का असली मतलब समझाएंगे। अब हम सब जानते हैं कि उनकी अगली फिल्म ‘एनिमल’ है और इसका कॉन्सेप्ट इतना इंटरेस्टिंग है कि सबकी रोंगटे खड़े हो जाएंगे। क्योंकि इस बार एक हीरो की बजाय एक नेगेटिव विलेन कैरेक्टर फिल्म का मुख्य भूमिका निभाएगा। यह एकदम डिफरेंट और यूनिक आइडिया है। और अब तक जो लुक्स सामने आए हैं, रणवीर कपूर के, उनको देखकर यह कहा जा सकता है कि यह फिल्म सारे रिकॉर्ड तोड़ देगी। हमें ऐसा एक्शन देखने को मिलेगा जो हमने अब तक सोचा भी नहीं। मुझे पता है कि लुक्स धोखा हो सकते हैं, फर्स्ट लुक या कुछ फोटो से फिल्म की गुणवत्ता का पता नहीं चल सकता। यह कहना बहुत मुश्किल है कि शमशेर की तरह अच्छा पोस्टर होता है, लेकिन मूवी बेहतर नहीं होती। और कई लोगों को लग रहा है कि यही समस्या ‘एनिमल’ के साथ भी हो सकती है।
लेकिन नेगेटिव कैरेक्टर में एक हीरो को देखना हमेशा खास रहता है। ‘एनिमल’ से पहले रणबीर कपूर ने सिर्फ एक मूवी में नेगेटिव कैरेक्टर प्ले किया है, वह मूवी है ‘बॉम्बे वेलवेट’ जिसकी हालत हम सब अच्छे से जानते हैं। लेकिन रणबीर कपूर की एक्टिंग स्किल्स पर किसी को कोई संदेह नहीं है। इसलिए मुझे लगता है ‘एनिमल’ सुपरहिट होगी, और इसके पीछे दो कारण हैं। पहला, रणबीर कपूर इस बार सिर्फ एक नेगेटिव कैरेक्टर ही प्ले नहीं करेंगे, वह इस बार एक साइको कैरेक्टर भी प्ले करने वाले हैं जो लोगों को मारते फिरेंगे, सिर्फ अपने शौक के लिए, यानी कि इस फिल्म के अंदर रणबीर कपूर का पागलपन दिखने वाला है। ऐसा पागलपन लोगों को देखना बहुत पसंद आता है, जोकर फिल्म के अंदर जोकर का पागलपन लोगों के सर चढ़कर बोला था: सही, गलत, अच्छा, बुरा, इन सब से ऊपर उठकर, लोगों ने उस कैरेक्टर को बहुत पसंद किया। और आज तक के सिनेमा का सबसे खतरनाक और बेस्ट कैरेक्टर है। तो आपको क्या लगता है, क्या जैसे जोकर की तरह ही, रणवीर कपूर के कैरेक्टर को ऑडियंस पसंद करेगी?Let me know in the comment section.
Divanshu