2023 हिट फ्लॉप की सीमा से परे कमबैक का साल है। पहले शाहरुख़ ख़ान ने कमबैक किया और अब इस लिस्ट में एक और नाम शामिल होने वाला है – टाइगर श्रॉफ का। जिनके एक्टिंग पर सभी सवाल उठाते हैं, लेकिन एक मूवी है जिसमें अगर उन्होंने अच्छा परफॉर्म किया तो वह उनके करियर की सबसे बड़ी मूवी हो सकती है, और उनके क्रिटिक्स के मुंह पर करारा जवाब देने का मौक़ा मिलेगा। टाइगर श्रॉफ की लास्ट मूवी को पब्लिक ने बुरी तरीके से इग्नोर कर दिया और काफ़ी ज्यादा ट्रोल भी किया, क्योंकि मूवी कम और स्टंट शो ज्यादा लग रहा था। लेकिन ‘गणपत’ टाइगर के लिए वरदान साबित हो सकती है, क्योंकि यह मूवी उनको उनकी खोई इज़्जत और पब्लिक के दिल में प्यार दिला सकती है। मैं यह बात इसलिए कह रहा हूँ क्योंकि ‘गणपत’ का सब्जेक्ट टाइगर की पिछली मूवी से एकदम अलग है। डिस्टोपियन फ्यूचर वाला कांसेप्ट, जो अक्सर हॉलीवुड की फ़िल्मों में हमें देखने को मिलता है, उसी कांसेप्ट के साथ आ रहा है ‘गणपत’। अभी कुछ दिनों पहले प्रभास की ‘कल्कि’ मूवी jiska announcement Hua Hai vah भी इसी थीम पर आधारित है। ‘गणपत’ के बारे में जो अब तक खबरें सामने आई हैं, उनमें कहा गया है कि टाइगर श्रॉफ ज़ॉम्बी से लड़ते हुए दिख सकते हैं और एक ऐसी सिनेमा बन सकती है जो आज तक इंडिया में कभी नहीं बनी है।
गणपत’ मूवी का 2 पार्ट में आने वाला है, इसलिए मुझे लगता है कि पार्ट वन में हम कुछ अलग तरीके की एंडिंग देखने को मिलेगी। पार्ट वन के अंत में हमारे हीरो को बहुत बुरी तरीके से विलन के हाथों हार का सामना करना पड़ सकता है, और इसका बदलाव पार्ट 2में बहुत ज्यादा इंटेंस एक्शन और पॉवर के साथ दिखाएगा। अब आपके मन में यही आ रहा होगा कि इस बार भी टाइगर श्रॉफ का एक्शन दिखाई देगा। यह अलग केसे होगा इस बार? इसका जवाब है ‘गणपत’ मूवी टाइगर की बाकी मूवी से काफी ज्यादा सीरियस होने वाली है, और यह बात मैं इसलिए भी कह रहा हूं क्योंकि फिल्म के अंदर अमिताभ बच्चन सर भी मौजूद हैं, जिनकी स्क्रिप्ट सिलेक्शन पर हमें कोई भी शक नहीं हो सकता। अमिताभ बच्चन सर टाइगर श्रॉफ के विलन के कैरेक्टर को प्ले करते हुए दिख सकते हैं। ‘गणपत’ का सिर्फ़ सब्जेक्ट ही अलग नहीं है, वह परफ़ॉर्मेंस वाइस भी टाइगर की इमेज को बदलने का दम रखता है। फ़िल्म के बारे में ज्यादा तो कुछ बाहर आ नहीं रहा है, मेकर्स ने अब तक प्रमोशन भी शुरू नहीं किया है। अभी कुछ दिन पहले कृति सेनन का बर्थडे था, सबको उम्मीद थी कि उनके बर्थडे पर कुछ रिलीज़ होगा, लेकिन कुछ भी नहीं हुआ। यह रणनीति मेकर्स को भारी पड़ सकती है या फायदे में भी la सकती है, यह देखने वाली बात होगी। ‘गणपत’ को अपना प्रमोशन जल्दी शुरू करना होगा, क्योंकि एक तो रिलीज़ डेट भी पास में आ रही है और दूसरा, ‘गणपत’ और LCU’वन ऑफ द लविंग यूनिवर्स’ के बीच पंगा ले रही है। आप मेरी बात से कितने सहमत हैं, यह कमेंट सेक्शन में लिखें।
Divanshu