USA के अंदर एडवांस बुकिंग ओपन होते ही SANG कुछ मिनट के अंदर सारे थिएटर हाउस फुल हो गए। उसके बाद मार्क्स ने USA के साथ-साथ कनाडा में भी एडवांस बुकिंग खोलने का फैसला किया है, लेकिन इसमें एक ट्विस्ट है। और वह ट्विस्ट यह है कि अब अमेरिका और कनाडा दोनों में ही लिमिटेड एडवांस बुकिंग खोली गई है। अभी तक अमेरिका के सिर्फ दो ही शहरों में एडवांस बुकिंग ओपन हुई है, और अब बाकी जितने भी शहर है अमेरिका के, वहां पर लिमिटेड एडवांस बुकिंग खोली गई है, और कनाडा में भी ऐसा ही किया गया है। जिसका प्रतिक्रिया मार्क्स को बहुत तेजी से मिला है। इसके बाद मार्क्स ने पहले दिन के ओवरसीज कलेक्शन को लेकर अपने मन में लक्ष्य सेट कर लिया है। मार्क्स ने कनाडा के अंदर 2.2 मिलियन डॉलर की बॉक्स ऑफिस ओपनिंग का लक्ष्य रखा है। पठान शाहरुख खान की लास्ट रिलीज, उसने USA और कनाडा में पहले दिन की बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 1.5 मिलियन डॉलर की थी। इसे अगर इंडियन रूपीस में कन्वर्ट किया जाए तो लगभग 14.50 करोड़ बनते हैं, और 2 मिलियन डॉलर से बनते हैं 16.50 करोड़। तो आप खुद सोच सकते हैं, अगर बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में USA और कनाडा से ही पहले दिन 16.50 करोड़ आ जाए, तो यह फिल्म डेफिनिटली पहले दिन ही 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई करेगी। उसके बाद मेकर्स का प्लान है कि कुछ दिनों के अंदर विश्वभर में जवान की एडवांस बुकिंग खोली जाए, जब 15 अगस्त को 2nd सॉन्ग आएंगा, तो उसके बाद मेकर्स ओवरसीज में डिफरेंट कंट्रीज के अंदर एडवांस बुकिंग खोलेंगे। रिपोर्ट्स के अनुसार, जर्मनी और रशिया जैसे देशों को मेकर्स अपने टारगेट में रख रहे हैं। यह सुझाव देता है कि मेकर्स ने भारत के साथ-साथ विदेश में भी ध्यान देने का निर्णय लिया है।
इसके पीछे एक बहुत बड़ा कारण यह भी है कि पठान मूवी ने ओवरसीज से 400 करोड़ कमाए थे, जिससे मेकर्स को यह अंदाजा लग गया कि लोग बाहर भी शाहरुख की फिल्म को बहुत उत्साह से देखना चाहते हैं। इसलिए मेकर्स अपनी रणनीति में overseas per फोकस कर रहे हैं। आपके इस बारे में क्या कहना है? क्या ओवरसीज पर इतना फोकस करने से यह फिल्म बड़ा रिकॉर्ड बना पाएगी या नहीं, कृपया comment सेक्शन में बताएं। और आपको क्या लगता है, क्या जवान का लाइफटाइम कलेक्शन क्या होगा? कृपया यह भी कमेंट सेक्शन में साझा करें। अगले वीडियो में सभी को मिलते हैं, तब तक अलविदा।
Divanshu
.