Pathan तो आज का बंदा है, टाइगर से तो सब शुरू हुआ है, याद है जब Ek Tha Tiger आई थी और फिल्म में सबको ये लगा था की कौन ही होगा टाइगर? जो मरा है पर जिंदा है? और फिर सल्लू मियां ने एंट्री मारी, पहले उनके combat boots नजर आए और फिर उनका सिग्नेचर स्कार्फ, और उनके आइकॉनिक म्यूजिक के साथ हुई टाइगर की एंट्री, और ये एंट्री बैन गई one of the iconic entries of bollywood और फिर जब पठान में टाइगर ने एंट्री मारी तब एक बार फिर से वही माहौल बन गया और इन 10 मिनिट्स में सलमान ने शाहरुख की ही फिल्म में उनकी स्पॉट लाइट ले ली थी! अब वही टाइगर the GOAT of Spy Universe एक बार फिर से आ रहा है दिवाली पर सबसे बड़ा फटका बन कर तब आप सिर्फ सोच कर देखिए की इस फटाके की गूंज कहा कहा पहुंचने वाली है।
टाइगर 3 की रिलीज़ डेट के लिए तो हम कह सकते है की, “क्या मस्त प्लान है!” क्योंकि टाइगर 3 आ रही है दिवाली के मौके पर, यानी 10 नवंबर पर, धनतेरस के दिन और धन की वर्षा बॉक्स आफिस पर होनी तय है, उसके बाद 11 को है चोटी दिवाली, 12 को दिवाली, यानी फर्स्ट संडे पर दिवाली, फिर 13 को अगर आप जेठालाल की तरह गुजराती है तो आपके लिए 14 को होगा Happy New Year और इस दिन सारे गुजराती भाईजान को देखने जायेंगे और फिर 15 को है भाई दूज, जब पहले बहन अपने भाई को खाना खिलाएगी और भाई अपनी बहन को भाईजान की मूवी दिखाने ले जायेंगे, यानी इन 5 फेस्टिव दिनों में ही टाइगर 3 कवर कर लेगी 300 करोड़ रुपए। इसलिए भले ही जितने रिकॉर्ड्स बनाने हो जवान और Leo को, उन सभी को तोड़ेंगे तो भाईजान ही, क्योंकि रिकॉर्ड्स तो सब बनाते है लेकिन भाईजान की तरह 16 फिल्मों में 100 करोड़ कमाने की सेंचुरी आज तक किसी ने नहीं मारी, और टाइगर 3 भाई की 17th film होगी, जो 100 करोड़ क्लब का हिस्सा बनने वाली है क्योंकि भाई का मानना है की रिकॉर्ड्स ऐसे बनाओ की “चार लोग क्या चार एक्टर्स एक साथ मिलकर भी ब्रेक ना कर पाए!”
शाहरूख खान की जवान ने सभी languages में मिलकर 5 दिनों में 300 करोड़ कमाए है, लेकिन भाईजान सिर्फ हिंदी में अपनी टाइगर 3 के साथ आएंगे, और 5 दिनों में 300 से ज़्यादा करोड़ कमाएंगे।
तो आपको क्या लगता है, क्या भाईजान तोड़ देंगे जवान के सारे रिकॉर्ड्स? ये हमें कॉमेंट्स में जरूर बताइएगा।
@ Manisha Vidhani