Welcome 3

फिल्म वेलकम 3 या वेलकम टू द जंगल में बहुत से जानवरों ने.. i mean बहुत से ‌ एक्टर्स ने भीड़ की हुई है। टोटल 24 स्टार्स इस फिल्म में हमें नजर आने वाले हैं। और जब इस फिल्म का टीजर रिलीज किया गया था तो पहले एक दो मिनट तो इन 24 stars के चेहरे देखने में ही चले गए।

वैसे सबसे interesting बात यह थी कि इस पर फिल्म में हमें चार खूबसूरत हसीनाएं नजर आने वाली है, जिनका नाम है 90s की ‌ टिप टिप बरसा गर्ल रवीना टंडन, मिस यूनिवर्स लारा दत्ता और हॉटनेस की जिनके पास कोई कमी नहीं है ऐसी जैकलिन फर्नांडीज और दिशा पटानी।

उनमें से लाया ने वेलकम 3 की स्क्रिप्ट को लेकर यह कहा है कि इस फिल्म की स्क्रिप्ट इतनी एक्साइटिंग और इतनी कमाल की है कि इंडस्ट्री के ऐसे बहुत सारे इनफ्लुएंशियल लोगों ने उन्हें मैसेज करके कहा कि, हम भी इस फिल्म के सेट पर आना चाहते हैं। 

अब वो इनफ्लुएंशियल पीपल कौन है यह पता नहीं, पर लारा की खुशी तो दुगनी हो गई। एक तो वह बहुत अरसे बाद ऐसी कोई दमदार फिल्म कर रही है। 

‌वैसे अक्षय कुमार तो वेलकम फ्रेंचाइजी के चांद है। अगर अक्षयऔर लारा की फिल्मों को लेकर बात की जाए, तो उन्होंने इससे पहले भागम भाग, दोस्ती, अंदाज, ‌आन,blue ऐसी कई फिल्मों में एक साथ काम किया है।‌ और‌ फिल्म आन में अक्षय और लारा के साथ साथ वेलकम 3 की कास्ट में मौजूद रवीना टंडन, राजपाल यादव, सुनील शेट्टी, परेश रावल यह सारे एक्टर्स भी इस फिल्म में नजर आए थे, जो की वेलकम 3‌ के प्रोड्यूसर फिरोज नाडियाडवाला की ही फिल्म थी।

और ऐसा कहां जाता है कि लारा ने इस फिल्म के लिए 50 लाख फीस चार्ज की है।

वैसे इस फिल्म को डायरेक्ट कर रहे हैं अहमद खान, जिनकी बागी फ्रेंचाइजी को तो आप जानते ही हैं, जो हमेशा कॉमेडी बनकर रह जाती है। 

पर बहुत से लोगों का कहना है कि वेलकम 3 को अनीस बज्मी ने डायरेक्ट करना चाहिए था।‌ वेलकम के दूसरे सीक्वल को अनीस बज्मी ने ही अपने हाथ में लिया था। पर उनकी वेलकम 3 ना करने के पीछे की एक वजह यह भी है की, वह वेलकम 3 में अनिल कपूर और नाना पाटेकर के बगैर काम नहीं कर सकते थे। 

वैसे नाना पाटेकर ने इस पर यह कहा था कि, वेलकम 3 के मेकर्स को यह लगा कि मैंने पहले ही बाकी मेकर्स को डेट्स दे दी है, मैं वक्त नहीं दे पाऊंगा, इसीलिए मुझे कास्ट नहीं किया गया, और वो अब विवेक अग्निहोत्री की फिल्म द वैक्सीन war में नजर आने वाले हैं।

तो इनकी बजाय इस बार हमें संजय दत्त और अरशद वारसी की जोड़ी नजर आने वाली है।

वैसे वेलकम फ्रेंचाइजी को दिसंबर में ही रिलीज करना इसका एक logic भी है क्योंकि तब हम नए साल का वेलकम करने वाले होते हैं। तो इस तरह से वेलकम पार्ट 1 भी दिसंबर में रिलीज हुआ था और अब वेलकम 3 भी 2024 के दिसंबर में ही रिलीज होने वाली है।

 

Comment Your Thoughts.....

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Related Post

Jawan

Jawan

बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के मिस्टर खिलाड़ी यानी एक्टर अक्षय कुमार को फिल्म बनाने के रिकॉर्ड में कोई भी पीछे नहीं छोड़ सकता। जहां दूसरे एक्टर्स

Read More »
BLACK TIGER

Black Tiger

Peggy Shippen ek aisi spy agent thi jinhone apni maksad ko pura karne ke liye saare spies se jada amount liye aur ek aise shaqs

Read More »
Munna Bhai MBBS

Munna bhai series

मुन्ना भाई एमबीबीएस के बाद लगे रहो मुन्ना भाई को आने में दो साल लग गए थे जिसका कारण था सही स्क्रिप्ट का‌ नहीं मिल

Read More »

Bollygrad Studioz

Get the best streaming experience

Contact Us

41-A, Fourth Floor,

Kalu Sarai, Hauz Khas,

New Delhi-16

 

011 4140 7008
bollygard.fti@gmail.com

Monday-Saturday: 10:00-18:00​