Ganpat

Teaser हुआ पोस्टपोन! 

Tiger Shroff की स्पेशल फिल्म गणपत, जिसके लिए हम सब काफी एक्साइटेड है, उसका आज यानी 27 सितंबर पर teaser release होने वाला था, जिसकी ऑफिशियल अनाउंसमेंट कुछ दिनों पहले टाइगर ने एक स्पेशल वीडियो के ज़रिए ली थी लेकिन आज आई लेटेस्ट खबर के हिसाब से इस टीजर को कर दिया गया है पोस्टपोन और अब ये टीजर 29 सितंबर को आने वाला है, यानी की रणबीर कपूर की अपकमिंग गैंगस्टर ड्रामा एक्शन मूवी के teaser आ जाने के बाद, जो 28 सितंबर को आने वाला है।

टीजर के पोस्टपोन होने की खबर फिल्ममेकर्स ने एक नए पोस्टर के साथ दी है और इस पोस्टर में टाइगर श्रॉफ के साथ Kriti Sanon भी नज़र आ रही है, जो एक दूसरे के साथ pose कर रहे है और दोनों ही एक्शन स्टार्स अपने नए स्टाइलिश लुक के साथ किसी एक्शन थ्रिलर वीडियो गेम के main character की तरह ही लग रहे है, जो फ्यूचर में जा कर इस दुनिया को बचाने वाले है। इस पोस्टर की खास बात है Kriti Sanon का लुक, इससे पहले हमने उन्हें बाइक चलाते हुए देखा और पोस्टर में उन्होंने gun holder पहना हुआ है, जिससे एक बता तो तय है की गणपत में Kriti सिर्फ अपने कातिल लुक से ही नही पर गोलियों से भी दुश्मन पर वार करने वाली है और गणपत में हेवी weapons का इस्तेमाल होगा।

अब यहां गणपत के टीजर को पोस्टपोन करने के पीछे की कोई स्पेसिफिक वजह नही दी गई है लेकिन as we all know आज यानी 27 सितंबर पर सलमान खान का टाइगर 3 के लिए “टाइगर का मैसेज” टाइटल से एक स्पेशल वीडियो आने वाला है, और ये YRF की तरफ से टाइगर 3 के लिए पहली ऑफिशियल अपडेट होगी, इसलिए fans इस वीडियो का बेसब्री से इंतजार कर रहे है। तो पॉसिबल है की गणपत के मेकर्स नही चाहते की गणपत के टीजर पर इस बार का इफेक्ट हो और उसे जितनी मिलनी चाहिए उतनी हाइप न मिले। या फिर ऐसा भी हो सकता है की टीजर को ले कर कुछ टेक्निकल काम बाकी हो, जिस वजह से ऑफिशियल डेट को भी पोस्टपोन करना पड़ रहा हो। होने को कुछ भी हो सकता है लेकिन पोस्टपोन होने के पीछे असली वजह क्या है, ये तो सिर्फ फिल्ममेकर्स और प्रोड्यूसर्स ही जानते है। वैसे लॉजिकली उनका ये डिसीजन सही भी है अगर दो बड़ी अपडेट्स एक ही दिन में आ जाए, तो ऑडियंस की अटेंशन बट जाति है, और उसका इफेक्ट स्पेसिफिकली एक अपडेट पर होता है।

तो आपका इस पर क्या कहना है? और आपको ये नया पोस्टर कैसा लगा? ये हमें कॉमेंट्स में जरूर बताइएगा।

@ ManishaVidhani

Comment Your Thoughts.....

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Related Post

Dabangg

Dabangg 4

दबंग फिल्म की सफलता के बाद मेकर्स को अच्छे से समझ आ गया था कि, उन्हें अब दबंग 2 में क्या करना था। साल 2010

Read More »

Dunki

Dunki अभी release भी नहीं हुई है और fans इसे लेकर speculation करना भी शुरू कर चुके है. Fans का कहना है की यह पहली

Read More »
BLACK TIGER

Black Tiger

Black Tiger movie ki shooting bahut jald shuru hone waali hai aur makers ne iss movie ke liye pahele hi Salman Khan ko final kar

Read More »

Bollygrad Studioz

Get the best streaming experience

Contact Us

41-A, Fourth Floor,

Kalu Sarai, Hauz Khas,

New Delhi-16

 

011 4140 7008
bollygard.fti@gmail.com

Monday-Saturday: 10:00-18:00​