हमारे इंडिया के सबसे पहले सुपर हीरो कृष से हम सब को काफी उम्मीदें हैं कि कृष 4 में वह कुछ अलग और नया लेकर आने वाले हैं, तो चलिए आज बात करते हैं उन सभी एक्सपेक्टशंस की जो फैंस को अपने कृष से है।
सबसे पहले तो कृष 4 से हम यह उम्मीद करते हैं कि इस बार फिल्म में टाइम ट्रेवल वाला कांसेप्ट दिखाया जाए। जैसा कि हम जानते हैं कि कृष के बेटे जूनियर रोहित के पास पहले से ही सुपर पावर्स है, तो वह एक टाइम मशीन क्रिएट कर सकता है। जैसे हमने अवेंजर्स की द एंडगेम में टाइम डकैती देखी थी उसी तरह से इस बार कृष में भी टाइम ट्रेवल दिखाया जाएगा और वह क्यों दिखाया जाएगा यह देखना काफी दिलचस्प होगा पॉसिबल रोहित मेहरा को वापस लाने के लिए या जादू की मदद करने के लिए टाइम मशीन को बनाया जाए।
अब हमारा दूसरा पॉइंट जादू से ही है। जादू एक ऐसा कैरेक्टर है, जो कोई मिल गया या कृष सीरीज की जान है लेकिन इसी कैरेक्टर को कृष 3 में नहीं दिखाया गया था, इसलिए हमें कृष 4 में जादू के वापस आने के चांसेस ज्यादा नजर आ रहे हैं। जो इस बार कृष की मदद मांगने के लिए धरती पर आ सकता है क्योंकि वह जानता है कि उसके दोस्त रोहित मेहरा का बेटा उसकी मदद जरूर करेगा।
इसके साथ ही हम प्रियंका चोपड़ा के प्रिया वाले कैरेक्टर से भी कुछ ज्यादा एक्सपेक्टशंस रख रहे हैं कि यह कैरेक्टर भी थोड़ा सा डिफरेंट होगा। इस बार वह सिर्फ कृष की वाइफ या जूनियर कृष की मम्मी बनकर नहीं रहेगी लेकिन उसके पास भी सुपर पावर होंगे। साथ ही हम कृष 3 में जो कंगना का किरदार था ऐसे ही एक किरदार की भी उम्मीद करते हैं कि कृष 4 में ऐसा एक डिफरेंट तरीके का कैरेक्टर इंट्रोड्यूस किया जाए, जो हाइब्रिड ही होगा लेकिन इस बार वह कृष की साइड होगा और लास्ट में काल की वापसी हो सकती है क्योंकि काल एक ऐसा कैरेक्टर था, जिसके पास काफी सारा IQ था। उसका IQ कृष और रोहित मेहरा दोनों से ज्यादा था इसलिए काल के पास खुद को बचाने का कोई ना कोई रास्ता तो होगा ही क्योंकि ऐसे जो विलेंस होते हैं वह पहले से ही प्लान कर लेते हैं कि अगर वह मर जाते हैं, तो वह खुद को री क्रिएट कैसे करें और हो सकता है कि इस बार वह पिछली बार से भी ज्यादा ताकतवर होकर लौटे? क्योंकि अभी भी काल के जो मानवर बचे थे उन्हें कृष ने खत्म नहीं किया है। भले ही वह मानवर अभी एक्टिव नहीं है लेकिन उनका और काल का डायरेक्ट कनेक्शन होना पॉसिबल है।
तो हमे तो यहीं उम्मीद है कृष 4 से की इस बार की कहानी पिछली बार से काफी अच्छी होगी लेकिन आप अपनी एक्सपेक्टेशंस हमें कॉमेंट्स में बताना नभूले।