जब non KGF fans, KGF fans से कहते है की, “ऐसा क्या है KGF में, और इसका पार्ट 3 तो 2 सालों के बाद आने वाले है” तब KGF fan उससे कहता है, “तुम नही समझोगे” लेकिन उसके मन में फिल्म से जुड़ी हर एक हाईलाइट आती है।
KGF एक फिल्म नही एक इमोशन है, ये एक ऐसी फिल्म है जो साल में एक बार बनती है, और अगर आप हम KGF fans को crazy समझे तो भले समझे, लेकिन हम तो KGF की edits देखते रहेंगे और रोकी भाई का इंतजार करते रहेंगे भले ही वो 2025 में आए या 2026 में। वैसे देखा जाए तो ये कहानी एक गुंडे की है जिसकी छोटी आंखों ने दुनिया पाने का सपना देखा और अपनी मां को दिया वादा पूरा करने वो सपनो के शहर मुंबई चला गया और मुसीबतों को पार करते हुए बना सुल्तान, ये एक काफी बेसिक कॉन्सेप्ट है लेकिन जो चीज़ इस फिल्म को खास बनाती है वो है इस फिल्म का एक्सीक्यूशन, जहां एक सीन चल रहा है, और अचानक से दूसरा सीन आ जाता है, और ऐसे सस्पेंस भरे सीन आखिर में मीनिंगफुल सेकवेंस में बदल जाते है, और तब हम सोचते है की अच्छा तो इस लिए उसने ऐसा किया। KGF Universe के मास्टरमाइंड प्रशांत नील की जितनी तारीफ की जाए कम है, जहा 600 करोड़ वाली फिल्में कही से चोरी किया हुआ VFX दिखाती है, वहीं प्रशांत ने सिर्फ 100 200 करोड़ जैसे नॉमिनल बजट में हमें एक यूनिक सिनमेंटिक एक्सपीरियंस दिया और KGF 2 के climax ने तो पूरी बाजी ही पलट कर रख दी, और इन सभी चीजों की वजह से है हम KGF के loyal fans और हमेशा ही रहेंगे।
तो वही जहा Ramika Sen को इस फिल्म का सबसे बड़ा विलन माना जा रहा है, वहीं हमारी निगाहें इनायत खलील पर टिकी हुई है, जिनका एक मिस्टीरियस किरदार हमारे सामने पिरोसा गया है, जहा चैप्टर 1 में तो सिर्फ उनके नाम और उनकी घोड़े पर एक झलक को देख कर ही हमें उनसे मिलाया गया, तो वहीं चैप्टर 2 में हमें उनसे हुबहू मिलाया गया और साथ ही हमने उनकी और रोकी भाई की डीलिंग भी देखी लेकिन इनायत खलील जैसे पावरफुल आदमी को जब ये पता चलेगा कि रॉकी भाई इस dead, तब वो चुप नहीं बैठेगा और KGF पर कब्ज़ा जमाने के लिए आएगा।
इसके साथ ही Adhira से जुड़े किसी नए विलन की एंट्री होना भी पॉसिबल है क्योंकि अक्सर ऐसी फिल्मों में ऐसा ही होता है, जिसमें पुराने विलन का बदला लेने के लिए, उससे जुड़े किसी इंसान की एंट्री होती है।
तो आपके हिसाब से कौनसा एक्टर बेस्ट रहेगा एक नए विलन के लिए? ये हमें कॉमेंट्स में ज़रूर बताएं।