Salaar

“क्या ट्रेलर में ज़्यादा कुछ रिवील कर के ऑडियंस की क्यूरियोसिटी का कर दिया the end?” ये सवाल कई सारे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर फैंस पूछ रहे है, सालार के किलर ट्रेलर आने के बाद, सभी storytelling, सिनमेंटोग्राफी के साथ साथ प्रभास और पृथ्वीराज सुकुमारन की दोस्ती और किरदारों पर तो बात कर ही रहे है, लेकिन साथ ही कुछ फैंस का कहना है की सलार का जो 3 मिनिट से भी लॉन्ग ट्रेलर आया, उसमें काफी सारी डीटेल्स रिवील कर दी गई है, जैसे ये दिखाया गया की देवा और वर्धमान बचपन के दोस्त है, ये सारा खेल Khansar की कुर्सी के लिए होगा, जब वर्धमान मुसीबत में होगा तब उसका गुस्से वाला और प्रोटेक्टिव दोस्त दावा यानी सलार उसकी मदद करने के लिए आएगा, और इस जंग में उसका कोई पर्सनल फायदा या नुकसान नहीं होगा, हां हम मानते है की ये कुछ Details ट्रेलर में रिवील हो रही है, लेकिन हम काफी सारे किरदारों की बैकस्टोरी नही जानते, जैसे की देवा की गर्ल फ्रेंड या उसकी लव इंटरेस्ट, जिसका किरदार प्ले कर रही है श्रुति हसन, या उसकी मां, जो अपने बेटे को अपने दोस्त को मदद करने के लिए एक जंग में जाने देती है, लेकिन वो ऐसा क्यों करती है, ये हम नही जानते, साथ ही जब बचपन वाला सीन दिखाया गया तब हमने ये नही देखा की देवा और वर्धमान मिले कैसे, या फिर वो अलग कैसे हुए। इसके साथ ही उन तीनों ट्राइब्स ने मिलकर किस तरह से Khansar बनाया, या फिल्म का असली विलन कौन है, ये भी हम नही जानते। इसलिए ऐसा कहना सही नहीं होगा की फिल्म के ट्रेलर ने क्यूरियोसिटी का the end कर दिया है, बल्कि हम तो ये कहेंगे की ट्रेलर ने क्यूरियोसिटी बढ़ाई है और खास तौर पर फिल्म का नाम सिस्फायर है, जिसका मतलब होता है युद्ध विराम, और क्यों ये युद्ध रुकेगा, इस पर सस्पेंस बना हुआ है। साथ ही ये प्रशांत नील की फिल्म है, जो storytelling करने में माहिर है, वो हमें एक अलग ही दुनिया में ले जाते है, और हम उस दुनिया से कभी बाहर ही नहीं आना चाहते, इसलिए हम ये दावे के साथ कह सकते है की ये ट्रेलर सिर्फ एक ट्रेलर ही था, असली पिक्चर तो अभी बाकी है मेरे दोस्त! 

इसके साथ ही साउथ में फिल्म की हाइप काफी ज्यादा है, इसका अंदाज़ा तो सिर्फ इस बात पर से ही लगाया जा सकता है की केरेला में 300 से भी ज्यादा स्क्रीन्स पर सलार को रिलीज किया जाएगा और इसके शोज भी सुबह के 6 बजे से शुरू होने वाले है, और साथ ही जगह जगह पर सलार के पोस्टर्स और होल्डिंग्स भी लगाए गए है, ऐसा ही माहौल साउथ के हर रीजन में है, जो इस बात की गेरेंटी भी दिलाता है की सालार की ओपनिंग काफी धमाकेदार होगी और ये सालार को इस साल की गेम चेंजर मूवी साबित होने वाली है। 

तो आपका इस पर क्या कहना है? ये हमें कॉमेंट्स में ज़रूर बताएं। 

Comment Your Thoughts.....

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Related Post

KGF 3, Yash, Sanjay Dutt, bollygradstudioz.com

KGF 3

Humne aapko pichli blog me bataya, ki aakhir kis tarah se JFK yaani ki John. F. Kennedy ki hatya hui thi. President Kennedy ki hatya

Read More »
RRR, Ram Charan , Jr. NTR ,By Ritika Patel bollygradstudioz.com

RRRR

1 nahi 2 nahi balki 3 doston ne milkar hila diya tha Angrezon ko India mein. Benoy Basu, Badal Gupta, aur Dinesh Gupta teeno dost

Read More »

Bollygrad Studioz

Get the best streaming experience

Contact Us

41-A, Fourth Floor,

Kalu Sarai, Hauz Khas,

New Delhi-16

 

011 4140 7008
bollygard.fti@gmail.com

Monday-Saturday: 10:00-18:00​