इस वक्त थियेटर और बॉक्स ऑफिस दोनों पर ही Alpha Male Animal का ही राज चल रहा है, जो कल यानी अपने डे 9 पर पटरी पर वापस आ गई है, पिछले दो दिनों से जो कमाई में गिरावट नज़र आई थी, उसके बाद एनिमल ने अपने दूसरे सैटरडे और डे 9 पर की है 37 करोड़ की कमाई, जो सभी भाषाओं को टोटल कमाई बताई जा रही है और इसी के साथ एनिमल का डोमेस्टिक मार्केट में टोटल कलेक्शन होता है 394.53 करोड़, और एनिमल आज 400 करोड़ का mile stone भी पार कर जाएगी। एनिमल की कमाई में डे 6, 7, और 8 की 27 करोड़, 22 करोड़, और 21 करोड़ जैसी गिरावट के बाद डे 9 पर इस फिल्म ने 37 करोड़ कमा कर, डे 5 जैसी पकड़ बना ली है, क्योंकि डे 5 पर भी एनिमल ने 37 करोड़ की ही कमाई की थी, और कल वीकेंड की शुरुआत की वजह से आंकड़ों में ये छलांग नज़र आई थी, और ये आंकड़ा आज संडे के एडवांटेज की वजह से 40 करोड़ तक भी पहुंच सकता है।
साथ ही एनिमल के वर्ल्ड वाइड कलेक्शन की बात की जाए तो ये कलेक्शन 600 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुका है और एनिमल ने सिर्फ अकेले नॉर्थ अमेरिका में 10 मिलियन डॉलर की कमाई की है और इसके साथ ही top 7 grossers of all time in North America for Indian films बन गई है। जो एक violence वाली और A certificate वाली फिल्म के लिए काफी अच्छी बात कही जा सकती है।।
इसके साथ ही एनिमल ने अपने पहले ही दिन पर 110 करोड़ की कमाई कर के Biggest opener with A certificate का रिकॉर्ड तो अपने नाम ही कर ही लिया था, जो इसके पहले वांगा साहब की ही कबीर सिंह के पास था, जिसने अपने पहले दिन पर वर्ल्ड वाइड 26 करोड़ की कमाई की थी, जब की एनिमल ने 110 करोड़ की, और ये डिफरेंस ही काफी काबिले तारीफ है और साथ ही ये डोमेस्टिक मार्केट में पठान का record तोड़ने के बाद, जवान के बाद second biggest opener of this year बन गई है।
तो इस पर आपका क्या कहना है? ये हमें कॉमेंट्स में ज़रूर बताएं।