War 2

Spy यूनिवर्स की अगली फिल्म है War 2 जिसके लीड एक्टर्स को कर लिया गया है फाइनल, जिसमें रितिक रोशन के साथ-साथ इस बार साउथ सुपरस्टार एनटीआर जूनियर होंगे और उनके साथ ही हमें अपने एक्शन का जलवा दिखाने के लिए आने वाली है कियारा आडवाणी और यह उनकी पहली एक्शन मूवी होगी। अगर हम स्पाई यूनिवर्स की फीमेल लीड्स की बात करें तो जोया हो या रूबाई यानी कि कैटरीना कैफ हो या दीपिका पादुकोण इन दोनों ने ही इस यूनिवर्स में अपनी एक सिग्निफिकेंट जगह बनाई है और साथ ही इन दोनों का रोल भी टाइगर और पठान में काफी अच्छा था। इन दोनों को सिर्फ ग्लैमर के लिए नहीं रखा गया था बल्कि हमने जोया और रूबाई दोनों को ही फाइट करते हुए देखा है। इसलिए अब सोचने वाली बात ये हैं कि कियारा आडवाणी का करैक्टर कैसा होगा? क्या उन्हें सिर्फ कबीर के लव इंटरेस्ट के लिए रखा जाएगा या फिर वह भी किसी और कंट्री की स्पाई होगी या क्यों कहे कि क्या वह भी पाकिस्तानी एजेंट होगी?

इसके साथ ही कियारा आडवाणी की एंट्री के साथ-साथ हमें रितिक रोशन और कियारा आडवाणी की एक फ्रेश जोड़ी भी देखने को मिलेगी, भले ही इन दोनों में 14 साल का age gape है लेकिन age gape तो हमारे बॉलीवुड में काफी पहले से चलता ही आया है। साथ ही यह भी पॉसिबल है कि कियारा रितिक की नहीं बल्कि एनटीआर की लव इंटरेस्ट का रोल प्ले करें या ऐसा नाटक भी कर सकती है क्योंकि ऐसा कहा जा रहा है कि एनटीआर जो हमेशा ही देशभक्त वाले रोल प्ले करते हैं, वह इस बार War 2 में एक विलन वाला रोल प्ले करने वाले हैं और जैसा स्पाई यूनिवर्स का बेस रहा है कि उसमें इंडियन और पाकिस्तानी एजेंट के बीच की फाइट दिखाई जाती है, तो ऐसा पॉसिबल है कि इस बार एनटीआर ISI एजेंट हो और उन्हें एक विलन के रोल में देखना सभी ऑडियंस के लिए काफी डिफरेंट होने वाला है क्योंकि आज तक उन्होंने एक बार भी विलन का रोल प्ले नहीं किया है और साथ ही एनटीआर की spy universe में एंट्री एक सोचा समझा मूव कहा जा सकता है क्योंकि एनटीआर की फैन फॉलोइंग साउथ रीजन में काफी ज्यादा है और वैसे देखा जाए तो पठान के अलावा साउथ में स्पाई यूनिवर्स की फिल्में कम चली है, इसलिए एनटीआर की वजह से Spy Universe को South region में भी पॉपुलर किया जा सकता है।

इसके साथ ही हम ये उम्मीद करेंगे कि टाइगर 3 में जो स्टोरी पर कम ध्यान दिया गया था, वैसा War 2 में ना हो। तो आपका इस पर क्या कहना है यह हमें कमेंट में जरूर बताइएगा।

Comment Your Thoughts.....

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Related Post

Rowdy Rathore 2 Akshay Kumar , Deepika Padukone, bollygradstudioz.com

Rowdy Rathore 2

UP में एक ऐसा गैंगस्टर पैदा हुआ था जो किस्से-कहानियों में आज भी जिंदा है। 90 के दशक के इस गैंगस्टर ने न सिर्फ अपराध

Read More »
Ganpath , Tiger Shroff, Kriti Sanon , Amitabh Bachchan ,Bollygrad Studioz bollygradstudioz.com

Ganapath

Content:- Film Ganpath में Tiger shroff और Kriti Sanon दोनों ही shaolin के गुण audience के सामने दिखाने वाले हैं. वही आज हम आपको ऐसे

Read More »

Bollygrad Studioz

Get the best streaming experience

Contact Us

41-A, Fourth Floor,

Kalu Sarai, Hauz Khas,

New Delhi-16

 

011 4140 7008
bollygard.fti@gmail.com

Monday-Saturday: 10:00-18:00​