Kalki 2898 AD का जब टीजर या जिसे glimpse video भी कह सकते है, जिसने हमें एक नई उम्मीद दिलाई की इसका हाल आदि पुरुष की तरह नहीं होगा, उसमें कुछ जगह पर Dune तो कुछ जगह पर Avengers के scenes recreate होते हुए नज़र आएंगे। जैसे कि Kalki की इस video में प्रभास की entry से पहले कुछ evil लोग, एक बड़ी जगह पर खड़े है, ऊपर से एक yellow color की light हो रही है, जो सीधा नीचे तक आ रही है, और वो लोग किसी को कर रहे है salute, अब main विलन की एक ज़लक भी हमें फ़िल्म में नही दिखाई गई है, तो यह लोग अपने boss को ही सलामी दी रहे होंगे, लेकीन यह जो ऊपर से नीचे light आ रही है, जो ऐसे लग रहा है कि किसी और ग्रह से या आसमान चिर कर वो light आ रही है, तो यह वाला scene हमें ले जाता है The Avengers में जहां Loki ने भी एक मशीन की मदद से Earth में एक wormhole बना दिया था, जहां से monsters की army galaxy से Earth पर आ रही थी, तो वैसा ही कुछ Klaki के इस scene में देखने को मिल रहा है और यह फ़िल्म भी आज से कई साल future में set है, जहां advance से भी advance technology होगी, तो ऐसी मशीन बनाना जो किसी दूसरे ग्रह के लोगों को earth पर ला सके और आसमान में wormhole create कर सके, ऐसा सब possible होगा।
उसके बाद जहां हम video में रेगिस्तान और पानी की कमी देखते है और लोग पानी को तरस जाते है, या Kalki के लिए जो दीपिका के poster आया था, उसे देखा जाए तो यह दोनों ही चीज़े Hollywood movie Dune से related है, जिसका first part 2021 में आया था और दूसरा पार्ट इस साल आने वाला है, दीपिका के poster वाला look Zendaya, जो Dune की lead actress है उस से काफी मिलता है।
साथ ही जहां प्रभास की entry होती है, तो सबसे पहले हमारी नज़र जाती है उनके पैर में जो एक weapon type लगा हुआ है, जिसमें से blue color की ही energy निकल रही है उसका shape round है, जो एक बार फिर हमें MCU की Avengers: Infinity War में ले जाता है, जहां पर एक blue color का infinity stone ताज जिसे space stone भी कहा जा सकता है, और प्रभास के weapon में यह जो स्टोन जैसा है, वो ऐसा ही लग रहा है, और खास बात तो यह है कि इस blue infinity space stone को खास तौर पर space में से teleportation करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है, तो क्या विलन की तरह प्रभास का किरदार भी space से earth पर teleport होगा? या उसके इस weapon में भी blue infinity space stone जैसी powers होंगी? यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा, तब तक आप हमें यह बताए कि क्या आपको भी यह similarities नज़र आई?