Dunki vs Salaar, सनकी का ये क्लेश, शाहरुख खान की इस साल की तीसरी मच अवेटेड फिल्म और प्रभास की डार्क dystopian ड्रामा के बीच होने वाला है, जो इस साल का सबसे बड़ा और एपिक क्लेश होगा। इन दोनों ही फिल्मों की एडवांस बुकिंग हो गई है शुरू और कल तक जहां ये दोनों ही फिल्में एक ही नांव पर सवार थी, वहीं आज की नई अपडेट के हिसाब से, डंकी की नांव सलार से आगे निकल गई है। जहां डंकी ने अपने ओपनिंग डे कलेक्शन में 7.36 करोड़ की कमाई कर ली है, वहीं सलार पार्ट 1 अभी सभी भाषाओं के लिए 6 करोड़ कलेक्ट कर पाई है, जब की सलार की एडवांस बुकिंग डंकी से एक दिन पहले से शुरू हुई थी लेकिन जहां डंकी सलार से एक दिन पहले यानी 21 को रिलीज हो रही है, तो वो एक दिन सलार को एडवांस बुकिंग में एक्स्ट्रा मिल सकता है।
इसके साथ ही अगर shows की बात की जाए तो 9658 shows के लिए डंकी ने अभी तक 2.51K टिकिट्स sold कर दी है, और जहां सलार 5 भाषाओं में आ रही है, वहीं डंकी सिर्फ हिंदी में ही आ रही है और अगर सलार के हिंदी वर्जन की बात की जाए तो, हिंदी शोस के लिए सालार ने अभी तक 36K के आसपास टिकिट्स sold की है, जिसमें से 1.11 करोड़ जेनरेट किए है। इस पर से ऐसा कहा जा सकता है की नॉर्थ में तो डंकी का ही dominance होने वाला है।
तो वहीं हाल ही में शाहरुख अपने प्रमोशनल इवेंट के लिए दुबई गए है, और अपनी फिल्मों के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा की जब उन्होंने पठान और जवान बनाई तब, वो उन्होंने ये फिल्में सबके लिए बनाई, लेकिन उन्होंने खुद के लिए तब अपने लिए कुछ नहीं बनाया, और अब जब उन्होंने डंकी बजाई है, तो वो ये कह रहे है की उन्होंने Dunki अपने लिए बनाई है और ये फिल्म उनके दिल के काफी करीब है, यहां तक की SRK का ये भी कहना है की डंकी उनकी अब तक की बेस्ट फिल्म है, और उनका ये कहना ही हम सबकी excitement को और बढ़ाने के लिए काफी है क्योंकि अगर इस साल आई उनकी पठान और जवान की बात की जाए तो स्टोरी वाइस जवान उनकी इस साल की बेस्ट फिल्म थी, तो अगर वो ये कह रहे है की डंकी उनकी आ तक की बेस्ट फिल्म है, तो अब तो बस हमें 21 दिसंबर का इंतजार है। एसआरके का ये भी कहना है की इस फिल्म में सबके लिए कुछ न कुछ है, जो उनके दिलों को छूने वाला है, और ये फिल्म उन्हें हंसाने वाली भी खूब है।
तो क्या आप इस फिल्म के लिए है excited? ये हमें कॉमेंट्स में ज़रूर बताएं।